भाजपा मनोनीत नगरसेवक व ठेकेदार के विवादास्पद बोल !
जय भीम वालो की औकात है क्या ठेका लेने की !
सत्यवान जगताप ने लगाया आरोप !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिक के स्टैंडिग हाल में सत्यवान जगताप को मिलने के लिए भाजपा मनोनीत नगरसेवक व ठेकेदार प्रदीप रामचंदानी ने बुलाया था ! एक ठेके को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया उस दरम्यान जगताप को रामचंदानी ने बोला कि तुम जय भीम वाले कि औकात है क्या ठेका लेने की ' हमलोगों की सरकार है तो जो ठेका निकले गा उस पर हमलोगों का ही अधिकार है ! रामचंदानी के इस् विवादास्पद बोल के बाद दोनों में झड़प हो गयी।मारपीट में घायल रामचंदानी और जगताप दोनों मध्यवर्ती अस्पताल के आईसीयू विभाग में भर्ती है।
जगताप के अनुसार टैक्स बिल छपाई का ठेका लेने के लिए हमने भी टेंडर भरा हुआ था,इस् ठेके को प्रदीप रामचंदानी ने भी भरा उसी पर बात करने के लिए मुझे स्टैंडिंग हाल में बुलाया और बोला की वो ठेका नही भरो,रामचंदानी ने कहा कि मनपा में हमारी सत्ता है और यदि ठेका लेगा तो 5 लाख देना पड़ेगा, तब हमने पैसे देने से साफ मना कर दिया तो गुस्से में रामचंदानी ने कहा कि "तुम जय भीम "वालो की औकात है ?क्या ठेका लेने का उसके बाद उसने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मुझे मारने लगा ये तो अच्छा था कि समय पर सुनील पिम्पले ने आकर मुझे बचाया , बहरहाल दोनों पक्षो का इस्टेटमेंट लेने पुलिस सेंट्रल अस्पताल पहुची, इस्भी विषय मे सीनियर पिआय विजय डोलस ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जाँच करने के बाद कानूनी कार्यवाई करेगी दोनों लोग अभी सेंट्रल अस्पताल में अपना ईलाज करा रहे है ! बता दे कि प्रदीप रामचंदानी हमेशा किसी न किसी विवाद में रहते है इससे पहले पत्रकारों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हो चुका है।इसके अलावा अपने ही पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार आयलानी और वर्तमान महापौर मीना आयलानी पर भी कई बार सोसल मीडिया पर आरोप लगाने को लेकर हमेशा विवादों में बने रहते है,भाजपाई ही कहते है कि रामचंदानी को विवादों में बने रहने की आदत है!
जय भीम वालो की औकात है क्या ठेका लेने की !
सत्यवान जगताप ने लगाया आरोप !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिक के स्टैंडिग हाल में सत्यवान जगताप को मिलने के लिए भाजपा मनोनीत नगरसेवक व ठेकेदार प्रदीप रामचंदानी ने बुलाया था ! एक ठेके को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया उस दरम्यान जगताप को रामचंदानी ने बोला कि तुम जय भीम वाले कि औकात है क्या ठेका लेने की ' हमलोगों की सरकार है तो जो ठेका निकले गा उस पर हमलोगों का ही अधिकार है ! रामचंदानी के इस् विवादास्पद बोल के बाद दोनों में झड़प हो गयी।मारपीट में घायल रामचंदानी और जगताप दोनों मध्यवर्ती अस्पताल के आईसीयू विभाग में भर्ती है।
जगताप के अनुसार टैक्स बिल छपाई का ठेका लेने के लिए हमने भी टेंडर भरा हुआ था,इस् ठेके को प्रदीप रामचंदानी ने भी भरा उसी पर बात करने के लिए मुझे स्टैंडिंग हाल में बुलाया और बोला की वो ठेका नही भरो,रामचंदानी ने कहा कि मनपा में हमारी सत्ता है और यदि ठेका लेगा तो 5 लाख देना पड़ेगा, तब हमने पैसे देने से साफ मना कर दिया तो गुस्से में रामचंदानी ने कहा कि "तुम जय भीम "वालो की औकात है ?क्या ठेका लेने का उसके बाद उसने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मुझे मारने लगा ये तो अच्छा था कि समय पर सुनील पिम्पले ने आकर मुझे बचाया , बहरहाल दोनों पक्षो का इस्टेटमेंट लेने पुलिस सेंट्रल अस्पताल पहुची, इस्भी विषय मे सीनियर पिआय विजय डोलस ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जाँच करने के बाद कानूनी कार्यवाई करेगी दोनों लोग अभी सेंट्रल अस्पताल में अपना ईलाज करा रहे है ! बता दे कि प्रदीप रामचंदानी हमेशा किसी न किसी विवाद में रहते है इससे पहले पत्रकारों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हो चुका है।इसके अलावा अपने ही पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार आयलानी और वर्तमान महापौर मीना आयलानी पर भी कई बार सोसल मीडिया पर आरोप लगाने को लेकर हमेशा विवादों में बने रहते है,भाजपाई ही कहते है कि रामचंदानी को विवादों में बने रहने की आदत है!
No Comment to " जय भीम वालो की औकात है क्या ठेका लेने की ?भाजपा मनोनीत नगरसेवक व ठेकेदार के विवादास्पद बोल ! "