मनपा की जमीन पर चल रहे अवैध पार्किग चला हथौड़ा !
शहरवाशियो दी मोफत पार्किंग सुविधा !
उल्हासनगर - उल्हासनगर रेल्वे रेलवे स्टेशन के पास मनपा की जमीन बस डिपो के लिए आरक्षित थी जिस पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से पार्किंग चलाई जा रही थी उस अवैध पार्किंग पर मनपा ने हथोड़ा चलाते हुए उस जगह को मुक्त करा कर उसी जगह पर शहरवासियों के लिए मोफत पार्किंग सेवा शुरू कर दी है
भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही यह एक बड़ी कार्यवाई की शुरुआत हुई है बता दें कि शहरवासी इस मुफत पार्किंग मैं अपनी बाइक व फोर व्हीलर गाड़ियों की पाकिंग कर सकते हैं रेलवे के पश्चिमी भाग में महानगरपालिका की परिवहन सेवा बस को खड़ी करने के लिए आरक्षित भूखंड था जिस पर कुछ वर्षों से कुछ लोग अवैध तरीके से पे एंड पार्किंग चला रहे थे और लोगों से टू व्हीलर व फोर व्हीलर पार्किंग के पैसे वसूलते थे परंतु जैसे ही भाजपा के हाथ में उल्हासनगर महानगर पालिका की सत्ता भाई आई वैसे इस जगह पर मनपा के जरिए बड़ी कार्रवाई करते हुए इस आरक्षित भूखंड को मुक्त कराकर शहरवासियों के लिए मुफ्त पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई गई जिसके बाद शहर के लोगों में इस काम से काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है बता दें कि इस पूरी कार्रवाई का श्रेय भाजपा की नवनिर्वाचित महापौर मीना आयलानी अगुवाई में की गई है ! महापौर के आदेश के बाद उमपा के मालमत्ता विभाग की उपायुुक्त विशाखा सावन्त व सुरक्षा रक्षक के जरिए संयुक्त कार्रवाई की गई और अवैध पार्किग को हटाया गया !
शहरवाशियो दी मोफत पार्किंग सुविधा !
उल्हासनगर - उल्हासनगर रेल्वे रेलवे स्टेशन के पास मनपा की जमीन बस डिपो के लिए आरक्षित थी जिस पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से पार्किंग चलाई जा रही थी उस अवैध पार्किंग पर मनपा ने हथोड़ा चलाते हुए उस जगह को मुक्त करा कर उसी जगह पर शहरवासियों के लिए मोफत पार्किंग सेवा शुरू कर दी है
भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही यह एक बड़ी कार्यवाई की शुरुआत हुई है बता दें कि शहरवासी इस मुफत पार्किंग मैं अपनी बाइक व फोर व्हीलर गाड़ियों की पाकिंग कर सकते हैं रेलवे के पश्चिमी भाग में महानगरपालिका की परिवहन सेवा बस को खड़ी करने के लिए आरक्षित भूखंड था जिस पर कुछ वर्षों से कुछ लोग अवैध तरीके से पे एंड पार्किंग चला रहे थे और लोगों से टू व्हीलर व फोर व्हीलर पार्किंग के पैसे वसूलते थे परंतु जैसे ही भाजपा के हाथ में उल्हासनगर महानगर पालिका की सत्ता भाई आई वैसे इस जगह पर मनपा के जरिए बड़ी कार्रवाई करते हुए इस आरक्षित भूखंड को मुक्त कराकर शहरवासियों के लिए मुफ्त पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई गई जिसके बाद शहर के लोगों में इस काम से काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है बता दें कि इस पूरी कार्रवाई का श्रेय भाजपा की नवनिर्वाचित महापौर मीना आयलानी अगुवाई में की गई है ! महापौर के आदेश के बाद उमपा के मालमत्ता विभाग की उपायुुक्त विशाखा सावन्त व सुरक्षा रक्षक के जरिए संयुक्त कार्रवाई की गई और अवैध पार्किग को हटाया गया !
No Comment to " मनपा की जमीन पर चल रहे अवैध पार्किग चला हथौड़ा ! "