स्क्रॅप रिक्शा चलते मिला तो जेसीबी से तोडेगे -मनपा आयुक्त
उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में बड़े पैमाने स्क्रॅप हो चुके रिक्शा शहर में बडी मात्रा में चल रहे है इसी पर मनपा में एक मिडिग रखी गई जिसमें मनपा आयुक्त और परिवहन विभाग ने शहर में चल रहे अवैध रिक्शा पर कड़क कार्यवाई करने का निर्णय लिया गया . मनपा आयुक्त सुधाकर ने कहा की अगर अवैध रिक्शा चलते मिला तो वही पर उसे जेसीबी से तोड़ने का निर्णय लिया गया है.
उल्हासनगर शहर के रोड बहुत ही सकरे है जिसके चलते शहर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है.इस ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर की महापौर मिना आयलानी और मनपा प्रशासन व वाहतुक पुलिस की बैठक पिछले सप्ताह में बुलाई गई थी इस बैठक में मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे, उपायुक्त विजया कंठे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय पालवे, वाहतुक शाखे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीकांत धरणे, पुलिस निरीक्षक घनश्याम पलंगे, अमोल चौधरी, प्रादेशिक वाहतुक विभागा के शिंदे इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे.उस समय पर यह चर्चा हुई कि शहर में वैध रिक्शा से ज्यादा तादात में अवैध रिक्शा होने की वजह से शहर में बडे पैमाने ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसमें शहर के प्रमुख कुछ इलाके है जहाँ पर इस्क्रैप हो चुके रिक्शे पड़े पैमाने पर चल रहे है जैसे शहाड फाटक, नेहरू चौक और शहाड व उल्हासनगर स्टेशन परीसर स्क्रॅब रिक्शा बड़े पैमाने चल रहे है ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे ने दी.इस पर सभी अवैध रिक्शा को तुरंत हटाने के लिए मनपा आयक्त व वाहतूक विभाग ने संयुक्त कार्यवाई करने का निर्णय लिया है इनको पकड़ने के लिए विशेष मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया, अवैध रिक्शा जहाँ भी मिले उसको वही पर जेसीबी से तोड़ने आदेश मनपा आयुक्त ने दिया इस आदेश का सभी वैध रिक्शा चालको ने स्वागत किया है वही अवैध रिक्शा चलाने वाले लोगो मे दहसत का वातावरण देखने को मिल रहा है.
उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में बड़े पैमाने स्क्रॅप हो चुके रिक्शा शहर में बडी मात्रा में चल रहे है इसी पर मनपा में एक मिडिग रखी गई जिसमें मनपा आयुक्त और परिवहन विभाग ने शहर में चल रहे अवैध रिक्शा पर कड़क कार्यवाई करने का निर्णय लिया गया . मनपा आयुक्त सुधाकर ने कहा की अगर अवैध रिक्शा चलते मिला तो वही पर उसे जेसीबी से तोड़ने का निर्णय लिया गया है.
उल्हासनगर शहर के रोड बहुत ही सकरे है जिसके चलते शहर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है.इस ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर की महापौर मिना आयलानी और मनपा प्रशासन व वाहतुक पुलिस की बैठक पिछले सप्ताह में बुलाई गई थी इस बैठक में मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे, उपायुक्त विजया कंठे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय पालवे, वाहतुक शाखे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीकांत धरणे, पुलिस निरीक्षक घनश्याम पलंगे, अमोल चौधरी, प्रादेशिक वाहतुक विभागा के शिंदे इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे.उस समय पर यह चर्चा हुई कि शहर में वैध रिक्शा से ज्यादा तादात में अवैध रिक्शा होने की वजह से शहर में बडे पैमाने ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसमें शहर के प्रमुख कुछ इलाके है जहाँ पर इस्क्रैप हो चुके रिक्शे पड़े पैमाने पर चल रहे है जैसे शहाड फाटक, नेहरू चौक और शहाड व उल्हासनगर स्टेशन परीसर स्क्रॅब रिक्शा बड़े पैमाने चल रहे है ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त सुधाकर शिंदे ने दी.इस पर सभी अवैध रिक्शा को तुरंत हटाने के लिए मनपा आयक्त व वाहतूक विभाग ने संयुक्त कार्यवाई करने का निर्णय लिया है इनको पकड़ने के लिए विशेष मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया, अवैध रिक्शा जहाँ भी मिले उसको वही पर जेसीबी से तोड़ने आदेश मनपा आयुक्त ने दिया इस आदेश का सभी वैध रिक्शा चालको ने स्वागत किया है वही अवैध रिक्शा चलाने वाले लोगो मे दहसत का वातावरण देखने को मिल रहा है.
No Comment to " स्क्रॅप रिक्शा चलते मिला तो जेसीबी से तोडेगे -मनपा आयुक्त "