उमपा के 102 मोबाईल टॉवर कंपनियो करोड़ो पर का टैक्स बकाया है !
1 करोड 17 लाख बकाया वसुली के लिए मनपा करेगी कठोर कार्यवाई!
उल्हासनगर -उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने मोबाईल टॉवर का टैक्स न भरने वाली विविध निजी कंपनी वालों को तत्काल बकाया रकम भरने को लेकर नोटिस जारी की है, 102 मोबाईल टॉवर कंपनी वालों से मनपा को टैक्स के रूप में 1 करोड़ 17 लाख रुपए आना बाकी है, मनपा के कर निर्धारक युवराज भदाणे ने मनपा के आयुक्त राजेंद्र निंबालकर की अनुमति लेकर नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू किया है, बकाया दारों से ब्याज सहित वसूली की जाएगी. उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में प्रोपर्टि बिल वसूली के लिए 8 यूनिट स्थापित किए है, उक्त सभी यूनिट के कार्यक्षेत्र में आयडिया, रिलायंस, एअरटेल, जीओ आदि मोबाईल कंपनियो के लगभग 102 मोबाईल टॉवर निजी बिल्डिंगों पर लगें है, नियमानुसार मनपा को टैक्स भरना अनिवार्य है जिसका मनपा ने संबंधित कंपनियों से अनुबंध किया है, मनपा के जनसंपर्क तथा कर निर्धारक अधिकारी युवराज भदाणे ने मनपा को टैक्स न भरने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर टैक्स वसूली के लिए अभियान शुरू करने का फैसला लिया है.
1 करोड 17 लाख बकाया वसुली के लिए मनपा करेगी कठोर कार्यवाई!
उल्हासनगर -उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने मोबाईल टॉवर का टैक्स न भरने वाली विविध निजी कंपनी वालों को तत्काल बकाया रकम भरने को लेकर नोटिस जारी की है, 102 मोबाईल टॉवर कंपनी वालों से मनपा को टैक्स के रूप में 1 करोड़ 17 लाख रुपए आना बाकी है, मनपा के कर निर्धारक युवराज भदाणे ने मनपा के आयुक्त राजेंद्र निंबालकर की अनुमति लेकर नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू किया है, बकाया दारों से ब्याज सहित वसूली की जाएगी. उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में प्रोपर्टि बिल वसूली के लिए 8 यूनिट स्थापित किए है, उक्त सभी यूनिट के कार्यक्षेत्र में आयडिया, रिलायंस, एअरटेल, जीओ आदि मोबाईल कंपनियो के लगभग 102 मोबाईल टॉवर निजी बिल्डिंगों पर लगें है, नियमानुसार मनपा को टैक्स भरना अनिवार्य है जिसका मनपा ने संबंधित कंपनियों से अनुबंध किया है, मनपा के जनसंपर्क तथा कर निर्धारक अधिकारी युवराज भदाणे ने मनपा को टैक्स न भरने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर टैक्स वसूली के लिए अभियान शुरू करने का फैसला लिया है.
No Comment to " उमपा के 102 मोबाईल टॉवर कंपनियो करोड़ो पर का टैक्स बकाया है ! "