दो गुटों में चला चापर-तलवात , आधा दर्जन लोग जख्मी !
दो दिनों में दो गैंंगवार अपराधी दिखा रहे में कानून ठेंगा !
उल्हासनगर- उल्हासनगर में पीछले दो दिनों मैं जेैसे हालात नजर आए हैं उसको देखकर लगता है कि शहर में गुंडाराज आ गया है कानून को ठेंगा दिखाते अपराधी खुलेआम शहर में तलवार लेेेकर घुूूम रहे हैं उसका इस्तेमाल भी खुलेआम कर रहे हैं , बीती रात में आजाद नगर दो गुटों में अस्तित्व की लड़ाई के चलते हुए महामार में दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।एक गुट का मध्य वर्ती अस्पताल तो दूसरे गुट का निजी अस्पताल मीरा में उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष राकेश राय के दोस्त सूरज सिंह के घर के सामने सुधीर सिंह,सुमीत उर्फ लल्ली जेठवानी, चिंटू खलीफा,अक्षय सिंह,संजय गोंड, यूनुस अंसारी ढेलर ये लोग कभी-कभार बैठते थे,जिसका कई बार सूरज सिंह ने विरोध किया था,कल रात भी जब इन लोगो का सूरज ने विरोध किया तो सुधीर सिंह व उसके गुर्गे संतोष राय और सूरज सिंह पर धारदार हथियार चापर और तलवार से प्राणघातक हमला किया जिसमें संतोष राय अधमरा होकर सड़क पर गिर पड़ा।इस बात की सूचना मिलते ही संतोष राय के लोग भी तलवार चापर लेकर झगड़े वाली जगह पर पहुच गए और दोनों गुटों में जमकर मार पीट हुई। सुधीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की जब वह घर पर नही था तब सूरज सिंह और संतोष राय दोनों उसके घर गए और उसकी बीबी को धमकाते हुए कहा कि सुधीर को बहुत चर्बी आ गयी है उसे समझा दो नही तो अंजाम बुरा होगा।घर पर जाकर पत्नी को धमकाने से नाराज सुधीर जब यह बात पूछने गए तब उसपर चंदन सिंह,वृषभ राय,संतोष राय,पूपेश उर्फ सिंटू राय ने धारदार हथियार से सुधीर और उसके लोगो पर अचानक हमला कर दिया। दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट में उल्हास नगर पुलिस ने सुधीर सिंह की शिकायत पर चंदन सिंह,वृषभ राय,सिंटू राय, व अन्य पर मामला दर्ज किया जब कि संतोष राय की शिकायत पर पुलिस ने सुधीर सिंह ,सुमीत उर्फ लल्ली,अजरूद्दीन खलीफा,यूनुस सहाबुद्दीन अंसारी पर परस्पर मामला दर्ज किया है।मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती सुधीर सिंह और उसके लोगो को डाक्टरो ने उपचारोपरन्त डिस्चार्ज दे दिया।डिस्चार्ज मिलते ही पुलिस ने सुधीर सिंह ,लल्ली व अन्य को प्राणघातक हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जिन्हें 15 तारीख तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
दो दिनों में दो गैंंगवार अपराधी दिखा रहे में कानून ठेंगा !
उल्हासनगर- उल्हासनगर में पीछले दो दिनों मैं जेैसे हालात नजर आए हैं उसको देखकर लगता है कि शहर में गुंडाराज आ गया है कानून को ठेंगा दिखाते अपराधी खुलेआम शहर में तलवार लेेेकर घुूूम रहे हैं उसका इस्तेमाल भी खुलेआम कर रहे हैं , बीती रात में आजाद नगर दो गुटों में अस्तित्व की लड़ाई के चलते हुए महामार में दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।एक गुट का मध्य वर्ती अस्पताल तो दूसरे गुट का निजी अस्पताल मीरा में उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष राकेश राय के दोस्त सूरज सिंह के घर के सामने सुधीर सिंह,सुमीत उर्फ लल्ली जेठवानी, चिंटू खलीफा,अक्षय सिंह,संजय गोंड, यूनुस अंसारी ढेलर ये लोग कभी-कभार बैठते थे,जिसका कई बार सूरज सिंह ने विरोध किया था,कल रात भी जब इन लोगो का सूरज ने विरोध किया तो सुधीर सिंह व उसके गुर्गे संतोष राय और सूरज सिंह पर धारदार हथियार चापर और तलवार से प्राणघातक हमला किया जिसमें संतोष राय अधमरा होकर सड़क पर गिर पड़ा।इस बात की सूचना मिलते ही संतोष राय के लोग भी तलवार चापर लेकर झगड़े वाली जगह पर पहुच गए और दोनों गुटों में जमकर मार पीट हुई। सुधीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की जब वह घर पर नही था तब सूरज सिंह और संतोष राय दोनों उसके घर गए और उसकी बीबी को धमकाते हुए कहा कि सुधीर को बहुत चर्बी आ गयी है उसे समझा दो नही तो अंजाम बुरा होगा।घर पर जाकर पत्नी को धमकाने से नाराज सुधीर जब यह बात पूछने गए तब उसपर चंदन सिंह,वृषभ राय,संतोष राय,पूपेश उर्फ सिंटू राय ने धारदार हथियार से सुधीर और उसके लोगो पर अचानक हमला कर दिया। दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट में उल्हास नगर पुलिस ने सुधीर सिंह की शिकायत पर चंदन सिंह,वृषभ राय,सिंटू राय, व अन्य पर मामला दर्ज किया जब कि संतोष राय की शिकायत पर पुलिस ने सुधीर सिंह ,सुमीत उर्फ लल्ली,अजरूद्दीन खलीफा,यूनुस सहाबुद्दीन अंसारी पर परस्पर मामला दर्ज किया है।मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती सुधीर सिंह और उसके लोगो को डाक्टरो ने उपचारोपरन्त डिस्चार्ज दे दिया।डिस्चार्ज मिलते ही पुलिस ने सुधीर सिंह ,लल्ली व अन्य को प्राणघातक हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जिन्हें 15 तारीख तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
No Comment to " उल्हासनगर में गुंडाराज ! "