शिवसेना नगरसेविका की दादागिरी !
मनसे अध्यक्ष को चौहरे पर धमकाया मेरे एरिया घूमने का नही !
उल्हासनगर - उल्हासनगर पैनल 13 की शिवसेना नगरसेविका ज्योती माने की दादागिरी सामने आई मनसे अध्यक्ष प्रदीप गोडसे को सरेआम चौहरे पर धमकाया इससे पहले फोन पर भी धमकाया था ,
प्रदीप गोडसे अपने एरिया में हो रहे नाला सफाई को देखने गए थे तभी गोडसे के फोन पर शिवसेना नगरसेविका माने ने फोनकर धमकाते हुए कहा कि एरिया हमारा है इस लिए हमारे एरिया के कामो में हस्तझेप से बाज आओ नही तो अच्छा नही होगा और एरिया में घूमना बंद कर दो,उसके बाद गोडसे लालचक्की चौक से गुजर रहे तभी माने बाई ने चौक पर रोक कर दमदाटी दी जिसके बाद किसी तरह से वहाँ से गोडसे निकले और विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में ज्योती माने के विरुद्ध मामला दर्ज कराया पुलिस यनसी दर्ज मामले की जांच करने में जुटी है, बहरहाल शिवसेना नगरसेविका की दादागिरी से मनसे पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने अध्यक्ष गोडसे के साथ रहने की बात की और आगे ऐसा न हो पुलिस से कड़ी कार्यवाई की मांग किया है,
मनसे अध्यक्ष को चौहरे पर धमकाया मेरे एरिया घूमने का नही !
उल्हासनगर - उल्हासनगर पैनल 13 की शिवसेना नगरसेविका ज्योती माने की दादागिरी सामने आई मनसे अध्यक्ष प्रदीप गोडसे को सरेआम चौहरे पर धमकाया इससे पहले फोन पर भी धमकाया था ,
प्रदीप गोडसे अपने एरिया में हो रहे नाला सफाई को देखने गए थे तभी गोडसे के फोन पर शिवसेना नगरसेविका माने ने फोनकर धमकाते हुए कहा कि एरिया हमारा है इस लिए हमारे एरिया के कामो में हस्तझेप से बाज आओ नही तो अच्छा नही होगा और एरिया में घूमना बंद कर दो,उसके बाद गोडसे लालचक्की चौक से गुजर रहे तभी माने बाई ने चौक पर रोक कर दमदाटी दी जिसके बाद किसी तरह से वहाँ से गोडसे निकले और विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में ज्योती माने के विरुद्ध मामला दर्ज कराया पुलिस यनसी दर्ज मामले की जांच करने में जुटी है, बहरहाल शिवसेना नगरसेविका की दादागिरी से मनसे पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने अध्यक्ष गोडसे के साथ रहने की बात की और आगे ऐसा न हो पुलिस से कड़ी कार्यवाई की मांग किया है,
No Comment to " शिवसेना नगरसेविका की दादागिरी ! "