शिवसेना नगरसेविका की जगह में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच छापा !
पच्चीस लोग गिरफ्तार , लोन देंने के नाम पर बनाते थे अमेरिकी अप्रवासी भारतीयों को अपना शिकार ?
अंबरनाथ -भाईंदर के बोगस कॉल सेंटर का प्रकरण अभी ठंठा भी नही हुआ था कि उसी तरह का दूसरा मामला अंबरनाथ शहर में सामने आया एक दूसरा बोगस कॉल सेंटर जहाँ पर चलाया जा रहा था . इस काल सेेंटर की जानकारी जैसे ही ठाणे क्राईम ब्रांच को मिली वो तुरंत या काल सेंटर पर छापा मारकर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया गया है,
यह पूरा गोरखधंदा अंबरनाथ एमआयडीसी परिसर में रमेश इंटरप्राइजेस इस जगह से चलाया जा रहा थे. शक्ती रमेश इंटरप्राइजेज यह शिवसेना नगरसेवक उमेश गुंजाळ इनका है इन्होंने इसे भाड़े पर चलाने के लिए दूसरे ब्यक्ती को दिया है इस छापे में पच्चीस लोगो को हिरासत में लिया गया है .इस का तार अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों से जुड़ा हुआ है क्योंकि अप्रवासी भारतीयों को कम ब्याज पर कर्ज महैया कराने के नाम पर उनसे दस टका कमीशन लेते थे छापे के दरम्यान पुलिस को कुछ आपत्ति जनक सामग्री भी हाथ लगी जिसके जरिये उन कर्जदारों को ब्लैक मेल किया जाता हो. बहरहाल इस काल सेंटर में ठाणे और उल्हासनगर क्राईम ब्रांच के अधिकारियों के द्वारा विविध कॅम्पुटर्स के हार्डडिस्क, पेन ड्राइव्ह को अपने तांबे में लिया गया है, अब बाकी की बहुत सारी जानकारी जांच होने के बाद सामने आने वाला है कि इस फर्जी काल सेंटर से कितने लोगों को शिकार बनाया गया है और इसका तार कहा कहा से जुड़ा हुआ है .
पच्चीस लोग गिरफ्तार , लोन देंने के नाम पर बनाते थे अमेरिकी अप्रवासी भारतीयों को अपना शिकार ?
अंबरनाथ -भाईंदर के बोगस कॉल सेंटर का प्रकरण अभी ठंठा भी नही हुआ था कि उसी तरह का दूसरा मामला अंबरनाथ शहर में सामने आया एक दूसरा बोगस कॉल सेंटर जहाँ पर चलाया जा रहा था . इस काल सेेंटर की जानकारी जैसे ही ठाणे क्राईम ब्रांच को मिली वो तुरंत या काल सेंटर पर छापा मारकर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया गया है,
यह पूरा गोरखधंदा अंबरनाथ एमआयडीसी परिसर में रमेश इंटरप्राइजेस इस जगह से चलाया जा रहा थे. शक्ती रमेश इंटरप्राइजेज यह शिवसेना नगरसेवक उमेश गुंजाळ इनका है इन्होंने इसे भाड़े पर चलाने के लिए दूसरे ब्यक्ती को दिया है इस छापे में पच्चीस लोगो को हिरासत में लिया गया है .इस का तार अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों से जुड़ा हुआ है क्योंकि अप्रवासी भारतीयों को कम ब्याज पर कर्ज महैया कराने के नाम पर उनसे दस टका कमीशन लेते थे छापे के दरम्यान पुलिस को कुछ आपत्ति जनक सामग्री भी हाथ लगी जिसके जरिये उन कर्जदारों को ब्लैक मेल किया जाता हो. बहरहाल इस काल सेंटर में ठाणे और उल्हासनगर क्राईम ब्रांच के अधिकारियों के द्वारा विविध कॅम्पुटर्स के हार्डडिस्क, पेन ड्राइव्ह को अपने तांबे में लिया गया है, अब बाकी की बहुत सारी जानकारी जांच होने के बाद सामने आने वाला है कि इस फर्जी काल सेंटर से कितने लोगों को शिकार बनाया गया है और इसका तार कहा कहा से जुड़ा हुआ है .
No Comment to " शिवसेना नगरसेविका की जगह में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर क्राइम ब्रांच छापा ! "