दसवीं में फेल होने वाली छात्रा घर छोड़कर गायब!
उल्हासनगर-मंगलवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित हुआ कैम्प चार में रहने वाली सोलह वर्षीय छात्रा कोमल तायड़े दसवीं कक्षा में फेल होने से सहमकर घर छोड़कर निकल गयी,परिवार वालो की तलाश के बाद भी जब छात्रा नही मिली तब उसकी माँ की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशेलागाव में रहने वाले राजेश तायड़े की बेटी कु.कोमल तायड़े दसवीं कक्षा की छात्रा है ।कल घोषित हुए दसवीं कक्षा के परिणाम फल में कोमल फेल हो गयी और फेल होने से वह एकदम हताश हो गयी।कल दोपहर जब पिता अपने काम पर चले गए थे तब मौका देख घर मे अपनी माँ को बिना कोई सूचना दिए घर छोड़कर चली गयी।काफी तलाश के बाद भी जब बेटी कोमल तायड़े का कही पता नही चला तब विद्या तायड़े की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर कोमल की तलाश में जुट गई है।
उल्हासनगर-मंगलवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित हुआ कैम्प चार में रहने वाली सोलह वर्षीय छात्रा कोमल तायड़े दसवीं कक्षा में फेल होने से सहमकर घर छोड़कर निकल गयी,परिवार वालो की तलाश के बाद भी जब छात्रा नही मिली तब उसकी माँ की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशेलागाव में रहने वाले राजेश तायड़े की बेटी कु.कोमल तायड़े दसवीं कक्षा की छात्रा है ।कल घोषित हुए दसवीं कक्षा के परिणाम फल में कोमल फेल हो गयी और फेल होने से वह एकदम हताश हो गयी।कल दोपहर जब पिता अपने काम पर चले गए थे तब मौका देख घर मे अपनी माँ को बिना कोई सूचना दिए घर छोड़कर चली गयी।काफी तलाश के बाद भी जब बेटी कोमल तायड़े का कही पता नही चला तब विद्या तायड़े की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर कोमल की तलाश में जुट गई है।
No Comment to " दसवीं में फेल होने वाली छात्रा हुई गायब! "