खन्ना कम्पाउंड से दो गायो को ले उड़े चोर !
उल्हासनगर-उल्हासनगर विठ्ठलवाड़ी के खन्ना कम्पाउंड से दो गाय को बीती रात अज्ञात चोर चुरा ले गए,जिसकी खबर आस पास में फैली लोग आश्चर्य में पड़ गए ,इस मामले की शिकायत गाय के मालिक ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दिया है,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिजीत तिवारी कई सालों से गाय को पाल रहे थे बीती रात खन्ना कम्पाउंड में रात को अपनी दोनों गाय जिसमें एक काली तो दूसरी सफेद है हमेशा की तरह घर के बाहर बाध कर सब सो गए सुबह उठे तो दोनों गाय नही थी जिसके बाद गायों को पहले ढूढना शुरू किया परन्तु जब गायों का कुछ पता नही लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई दोनों गायों की बाजार में कुल कीमत चालीस हजार है वही पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है,वही इस तरह का पहला मामला उल्हासनगर में हुआ है जिसमें गायों की चोरी हुई है,
उल्हासनगर-उल्हासनगर विठ्ठलवाड़ी के खन्ना कम्पाउंड से दो गाय को बीती रात अज्ञात चोर चुरा ले गए,जिसकी खबर आस पास में फैली लोग आश्चर्य में पड़ गए ,इस मामले की शिकायत गाय के मालिक ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दिया है,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिजीत तिवारी कई सालों से गाय को पाल रहे थे बीती रात खन्ना कम्पाउंड में रात को अपनी दोनों गाय जिसमें एक काली तो दूसरी सफेद है हमेशा की तरह घर के बाहर बाध कर सब सो गए सुबह उठे तो दोनों गाय नही थी जिसके बाद गायों को पहले ढूढना शुरू किया परन्तु जब गायों का कुछ पता नही लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई दोनों गायों की बाजार में कुल कीमत चालीस हजार है वही पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है,वही इस तरह का पहला मामला उल्हासनगर में हुआ है जिसमें गायों की चोरी हुई है,
No Comment to " खन्ना कम्पाउंड से दो गायो को ले उड़े चोर ! "