मनपा के बंद बोट क्लब में डूबकर बच्चे की मौत !
उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगर पालिका के हिराघाट परिसर में बंद पडे बोट क्लब में बारह वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत होने का मामला सामने आया है .
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवई चौक की झोपड़पट्टी में रहने वाले दीपक बाबू तायडे बारह वर्षीय बच्चा शाम को चार बजे अपने चचेरे भाई के साथ वोट क्लब में घूमने गया था घूमते घूमते ये दोनों वोट क्लब के तलाव के किनारे पर चल रहे तभी बच्चे का पैर फिसल गया वो सीधा पानी में गिर गया बच्चे को तैरना नहीं आता था जिसके चलते उसकी डूबकर मौत हो गई. वही इस अचानक हादसे से स्थानीय परिसर में लोगो में शोक का माहौल ब्याप्त है, इस संदर्भ में में सेंट्रल पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है .
उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगर पालिका के हिराघाट परिसर में बंद पडे बोट क्लब में बारह वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत होने का मामला सामने आया है .
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवई चौक की झोपड़पट्टी में रहने वाले दीपक बाबू तायडे बारह वर्षीय बच्चा शाम को चार बजे अपने चचेरे भाई के साथ वोट क्लब में घूमने गया था घूमते घूमते ये दोनों वोट क्लब के तलाव के किनारे पर चल रहे तभी बच्चे का पैर फिसल गया वो सीधा पानी में गिर गया बच्चे को तैरना नहीं आता था जिसके चलते उसकी डूबकर मौत हो गई. वही इस अचानक हादसे से स्थानीय परिसर में लोगो में शोक का माहौल ब्याप्त है, इस संदर्भ में में सेंट्रल पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है .
No Comment to " मनपा के बंद बोट क्लब में डूबकर बच्चे की मौत ! "