पूर्व स्थाई समिति का अनोखा भ्रष्ट्राचार सी सी रोड़ को डामरीकरण करने गजब कारनामा !
साई पार्टी के नगरसेवक शेरी ने किया जांच की मांग !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के पूर्व स्थाई समिति के चेयरमैन सुनील सुर्वे के कार्यकाल के दौरान चार रोडो के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये पास किया गया परन्तु बजट के अभाव काम हुआ नहीं परन्तु उसी काम के वर्क आर्डर अभी कुछ दिनों पहले दिया गया इस वर्क आर्डर का साई पार्टी के नगरसेवक शेरी लुंड पत्र देकर अपना विरोध दर्ज कराया है और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है
उन्होंने कहा कि जीजा माता उद्यान से वीर सावरकर चौक तक रोड पहले ही सीमेंट कंक्रीट है ऐसे में इसी रोड़ का डामरिकरण करने के लिए पांच करोड़ रुपए काम करने का वर्क आर्डर दिया गया निश्चित ही पूर्व स्थाई समिति सभापति सुर्वे व सार्वजनिक बांधकाम विभाग के इंजीनियरों की मिलीभगत से इस भरष्ट्राचार को अंजाम दिया जा रहा है ऐसा आरोप साई पार्टी के नगरसेवक शेरी लुंड ने किया है! इस विषय को लेकर उन्होंने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर वर्क आर्डर को रद्द करने की मांग किया है, बहरहाल मनपा प्रशासन पूरे मामले पर क्या कार्यवाई करती है उसे देखना होगा , सुर्वे के कार्यकाल के दरम्यान बहुत सारे कामो पर पहले भी उंगलिया उठ चुकी है,
साई पार्टी के नगरसेवक शेरी ने किया जांच की मांग !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के पूर्व स्थाई समिति के चेयरमैन सुनील सुर्वे के कार्यकाल के दौरान चार रोडो के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये पास किया गया परन्तु बजट के अभाव काम हुआ नहीं परन्तु उसी काम के वर्क आर्डर अभी कुछ दिनों पहले दिया गया इस वर्क आर्डर का साई पार्टी के नगरसेवक शेरी लुंड पत्र देकर अपना विरोध दर्ज कराया है और भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है
उन्होंने कहा कि जीजा माता उद्यान से वीर सावरकर चौक तक रोड पहले ही सीमेंट कंक्रीट है ऐसे में इसी रोड़ का डामरिकरण करने के लिए पांच करोड़ रुपए काम करने का वर्क आर्डर दिया गया निश्चित ही पूर्व स्थाई समिति सभापति सुर्वे व सार्वजनिक बांधकाम विभाग के इंजीनियरों की मिलीभगत से इस भरष्ट्राचार को अंजाम दिया जा रहा है ऐसा आरोप साई पार्टी के नगरसेवक शेरी लुंड ने किया है! इस विषय को लेकर उन्होंने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर वर्क आर्डर को रद्द करने की मांग किया है, बहरहाल मनपा प्रशासन पूरे मामले पर क्या कार्यवाई करती है उसे देखना होगा , सुर्वे के कार्यकाल के दरम्यान बहुत सारे कामो पर पहले भी उंगलिया उठ चुकी है,
No Comment to " पूर्व स्थाई समिति का अनोखा भ्रष्ट्राचार सी सी रोड़ को डामरीकरण करने गजब कारनामा ! "