ऐय्यासी करने वाले के लिए अचल पैलेस बना मौत की कब्रगाह !
मध्यप्रदेश के स्टेट एजंट की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत !
उल्हासनगर-उल्हासनगर के विवादित अचल पैलेस लॉजिंग बोर्डिग होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है हमेशा से विवादों में रहने वाला ये होटल अब मौत की कब्रगाह बन चुका है,
बता दे कि इस होटल में कुछ सालों पहले नवी मुंबई का एक स्टेट एजंट यहाँ ऐय्यासी करने के लिए एक नाबालिक लड़की के साथ इस होटल में आया था उसकी मौत सेक्स करते समय हो गई उस समय पुलिस ने उस लड़की को गिरफ्तार करके भिवंडी रिमांड होम में भेज दिया था उसके बाद होटल कुछ समय के लिये बंद भी था परंतु प्रशासन के चंद अधिकारियों के आशीर्वाद के बाद होटल चालू हो गया अभी हाल ही में नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बार मालक ज्ञानसिंग सहित मैनेजर, ११ अश्लीलता परोसनी वाली महिला और २४ ग्राहक को गिरफ्तार किया है,इतनी बड़ी कार्यवाई के बादजूद अचल पैलेस में जिस्मफरोशी का धंदा दिन रात चल रहा था अभी जो मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के कटनी का एक प्रापर्टी डीलर (स्टेट एजंट) शैलेन्द्र सिंह यादव उम्र 43 जो इसी होटल में रुका था उसकी मौत अज्ञात कारणों के चलते होने का मामला सामने आया है बहरहाल पुलिस ने एडीआर फाइल कर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा,गौरतलब हो कि यह होटल ऐय्यासी के धंदे के मशहूर इसी लिए जिनको ऐय्यासी करनी होती है वो लोग यहाँ आकर रुकते है इससे पहले जो मौत हुआ था उसमें भी यही अंदेशा था कि सेक्सपावर बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित दवावो के सेवन एक बड़ा कारण हो सकता जिसके चलते लोगो की मौत हो रही है ? बहरहाल अचल पैलेस होटल ऐय्यासी करने वालो के लिये मौत की कब्रगाह बन चुकी है! सवाल यह है कि पुलिस प्रशासन ऐसे अड्डो पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कार्यवाई करती है क्या ? ताकि ऐसे होटलो पर हमेशा के लिए लॉक लग सके !
मध्यप्रदेश के स्टेट एजंट की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत !
उल्हासनगर-उल्हासनगर के विवादित अचल पैलेस लॉजिंग बोर्डिग होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है हमेशा से विवादों में रहने वाला ये होटल अब मौत की कब्रगाह बन चुका है,
बता दे कि इस होटल में कुछ सालों पहले नवी मुंबई का एक स्टेट एजंट यहाँ ऐय्यासी करने के लिए एक नाबालिक लड़की के साथ इस होटल में आया था उसकी मौत सेक्स करते समय हो गई उस समय पुलिस ने उस लड़की को गिरफ्तार करके भिवंडी रिमांड होम में भेज दिया था उसके बाद होटल कुछ समय के लिये बंद भी था परंतु प्रशासन के चंद अधिकारियों के आशीर्वाद के बाद होटल चालू हो गया अभी हाल ही में नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बार मालक ज्ञानसिंग सहित मैनेजर, ११ अश्लीलता परोसनी वाली महिला और २४ ग्राहक को गिरफ्तार किया है,इतनी बड़ी कार्यवाई के बादजूद अचल पैलेस में जिस्मफरोशी का धंदा दिन रात चल रहा था अभी जो मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के कटनी का एक प्रापर्टी डीलर (स्टेट एजंट) शैलेन्द्र सिंह यादव उम्र 43 जो इसी होटल में रुका था उसकी मौत अज्ञात कारणों के चलते होने का मामला सामने आया है बहरहाल पुलिस ने एडीआर फाइल कर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा,गौरतलब हो कि यह होटल ऐय्यासी के धंदे के मशहूर इसी लिए जिनको ऐय्यासी करनी होती है वो लोग यहाँ आकर रुकते है इससे पहले जो मौत हुआ था उसमें भी यही अंदेशा था कि सेक्सपावर बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित दवावो के सेवन एक बड़ा कारण हो सकता जिसके चलते लोगो की मौत हो रही है ? बहरहाल अचल पैलेस होटल ऐय्यासी करने वालो के लिये मौत की कब्रगाह बन चुकी है! सवाल यह है कि पुलिस प्रशासन ऐसे अड्डो पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कार्यवाई करती है क्या ? ताकि ऐसे होटलो पर हमेशा के लिए लॉक लग सके !
No Comment to " ऐय्यासी करने वाले के लिए अचल पैलेस बना मौत की कब्रगाह ! "