ओला ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा !
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
मुंबई-मुंबई में ओला ड्राइवर को कोल्ड्रिंक में नशे का पावडर देकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरो को चेंबूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई की चेम्बूर पुलिस ने आरोपी हसन लियाकत शेख(26)शंबर खान(21)विजय शेगावकर(27) को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार करने की बाद सभी आरोपियों को धारावी पुलिस के हवाले कर दिया है। चेंबूर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कदम ने दिए जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी आरोपियों ने 27 ऑगस्ट के दिन लूटपाट करने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार काम करते हुए मानखुर्द का रहने वाला गिरफ्तार आरोपी विजय शेगावकर ने अपने पड़ोस में रहने वाले ओला ड्राइवर समीर तांबे को फ़ोन कर धारावी से नवी मुंबई के खारघर जाने के लिए भाड़ा बुक किया। धारावी जाने के बाद आरोपी हसन ने ड्राइवर समीर को जूस में नशे का पावडर मिला कर पिने के लिए दिया। जिसे पिने के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया। जैसे ही समीर बेहोस हुआ उसे धारावी के पंपिंग गार्डन में फेक दिया। और उसकी गाडी को चेम्बूर में लेजाकर बेचने का प्लान बनाया। पुलिस को इसकी पहले ही सूचना लग गई थी की कुछ लोग चेम्बूर में चोरी की गाडी बेचने के लिए आने वाले है। तभी पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और उनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला की आरोपियों ने एक ओला के ड्राइवर को लूटकर गाड़ी को बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस को समीर की तलाशी के दौरान समीर पुलिस को बेहोशी के हालात में बरामद किया बाद में उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे चार दिन बाद होश आया।
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
मुंबई-मुंबई में ओला ड्राइवर को कोल्ड्रिंक में नशे का पावडर देकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरो को चेंबूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई की चेम्बूर पुलिस ने आरोपी हसन लियाकत शेख(26)शंबर खान(21)विजय शेगावकर(27) को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार करने की बाद सभी आरोपियों को धारावी पुलिस के हवाले कर दिया है। चेंबूर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कदम ने दिए जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी आरोपियों ने 27 ऑगस्ट के दिन लूटपाट करने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार काम करते हुए मानखुर्द का रहने वाला गिरफ्तार आरोपी विजय शेगावकर ने अपने पड़ोस में रहने वाले ओला ड्राइवर समीर तांबे को फ़ोन कर धारावी से नवी मुंबई के खारघर जाने के लिए भाड़ा बुक किया। धारावी जाने के बाद आरोपी हसन ने ड्राइवर समीर को जूस में नशे का पावडर मिला कर पिने के लिए दिया। जिसे पिने के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया। जैसे ही समीर बेहोस हुआ उसे धारावी के पंपिंग गार्डन में फेक दिया। और उसकी गाडी को चेम्बूर में लेजाकर बेचने का प्लान बनाया। पुलिस को इसकी पहले ही सूचना लग गई थी की कुछ लोग चेम्बूर में चोरी की गाडी बेचने के लिए आने वाले है। तभी पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और उनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला की आरोपियों ने एक ओला के ड्राइवर को लूटकर गाड़ी को बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस को समीर की तलाशी के दौरान समीर पुलिस को बेहोशी के हालात में बरामद किया बाद में उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे चार दिन बाद होश आया।
No Comment to " ओला ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा ! "