दो दिनों गिरेगी फर्जी डॉक्टरों पर गांज !
वैद्यकिय अधिकारी को पुलिस स्टेशन जाकर फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का आयुक्त ने दिया आदेश !
उल्हासनगर- सिमरण शर्मा की मौत के बाद मनपा प्रशासन ने फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाई करने के लिए कमर कस लिया है इसी कड़ी में पालीका प्रशासन ने चार फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध फौजदारी मामला दर्ज करने के लिए विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में निवेदन दिया है .परंतु उसके बाद मनपा के वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी इन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज नहीं दे रहे है ये मामला जैसे ही मनपा आयुक्त राजेंंद्र निबांळकर के समक्ष आया उन्होंने तुरंत रिझवानी को मौखिक आदेश देते हुए कहा कि फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराओ.
उल्हासनगर कॅम्प1 की धोबीघाट परिसर में रहने वाली सिमरन शंभू शर्मा(16) इस विद्यार्थी की डॉ.प्रवेश शर्मा इस डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से 27 अगस्त को मौत हो गई थी . इस मामले को समाजसेवक शिवाजी रगडे, नगरसेविका सविता तोरणे, नगरसेवक गजानन शेळके इन्होंने डॉ. प्रवेश शर्मा सहित सभी फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इनसे किया था . आयुक्त के आदेशानुसार वैद्यकीय अधिकारी डॉ.राजा रिजवानी इन्होंने श्रीराम चौक के डॉ.सुरेश डी., व्हि.डी.सी.ग्राऊंड परीसर के एन.एस.जाधव, कानसई रोड परीसर के सुनिल पाटील और मोरया नगरी रोड परीसर के अनिलकुमार निकाळजे इन चार डॉक्टरो के विरुद्ध फौजदारी मामला दर्ज करने के लिए विठ्ठलवाडी पुलिस को लिखित पत्र दिया है . इस बारे में विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र शिरसाट से बात किया गया उन्होंने कहा कि डॉ.राजा रिझवानी को लिखित पत्र देने की बजाय पुलिस स्टेशन में आकर मामला दर्ज कराना चाहिए ऐसा उन्होंने कही है, जब मंगलवार को यह बात मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर के समक्ष आई तो उन्होंने पत्रकारों के सामने ही वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी इनको बुलाकर कहा कि दो दिनों के अंदर जाकर विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है . इसके अलावा सभी डॉक्टरों के कागज पत्र मंगाया है मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर इन्होंने शहर भर में फर्जी डॉक्टरो की पहचान करने के लिए सभी को कागज पत्र जमा करने नोटीस देने का आदेश वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी को दिया है. इससे अब यह तय है कि शहर के फर्जी डॉक्टर और दवाखानों का भंडाफोड़ होना तय है .
वैद्यकिय अधिकारी को पुलिस स्टेशन जाकर फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का आयुक्त ने दिया आदेश !
उल्हासनगर- सिमरण शर्मा की मौत के बाद मनपा प्रशासन ने फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाई करने के लिए कमर कस लिया है इसी कड़ी में पालीका प्रशासन ने चार फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध फौजदारी मामला दर्ज करने के लिए विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में निवेदन दिया है .परंतु उसके बाद मनपा के वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी इन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज नहीं दे रहे है ये मामला जैसे ही मनपा आयुक्त राजेंंद्र निबांळकर के समक्ष आया उन्होंने तुरंत रिझवानी को मौखिक आदेश देते हुए कहा कि फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराओ.
उल्हासनगर कॅम्प1 की धोबीघाट परिसर में रहने वाली सिमरन शंभू शर्मा(16) इस विद्यार्थी की डॉ.प्रवेश शर्मा इस डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से 27 अगस्त को मौत हो गई थी . इस मामले को समाजसेवक शिवाजी रगडे, नगरसेविका सविता तोरणे, नगरसेवक गजानन शेळके इन्होंने डॉ. प्रवेश शर्मा सहित सभी फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग मनपा आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर इनसे किया था . आयुक्त के आदेशानुसार वैद्यकीय अधिकारी डॉ.राजा रिजवानी इन्होंने श्रीराम चौक के डॉ.सुरेश डी., व्हि.डी.सी.ग्राऊंड परीसर के एन.एस.जाधव, कानसई रोड परीसर के सुनिल पाटील और मोरया नगरी रोड परीसर के अनिलकुमार निकाळजे इन चार डॉक्टरो के विरुद्ध फौजदारी मामला दर्ज करने के लिए विठ्ठलवाडी पुलिस को लिखित पत्र दिया है . इस बारे में विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र शिरसाट से बात किया गया उन्होंने कहा कि डॉ.राजा रिझवानी को लिखित पत्र देने की बजाय पुलिस स्टेशन में आकर मामला दर्ज कराना चाहिए ऐसा उन्होंने कही है, जब मंगलवार को यह बात मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर के समक्ष आई तो उन्होंने पत्रकारों के सामने ही वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी इनको बुलाकर कहा कि दो दिनों के अंदर जाकर विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है . इसके अलावा सभी डॉक्टरों के कागज पत्र मंगाया है मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर इन्होंने शहर भर में फर्जी डॉक्टरो की पहचान करने के लिए सभी को कागज पत्र जमा करने नोटीस देने का आदेश वैद्यकीय अधिकारी राजा रिझवानी को दिया है. इससे अब यह तय है कि शहर के फर्जी डॉक्टर और दवाखानों का भंडाफोड़ होना तय है .
No Comment to " दो दिनों गिरेगी फर्जी डॉक्टरों पर गांज ! "