शिवसेना नगरसेवक चौधरी का पद जाना लगभग तय ?
नगरसेवक को देना होगा आन कैमरा जवाब !
मनपा आयुक्त व चौधरी आमने - सामने !
उल्हासनगर-अवैध निर्माण को संरक्षण देने के मामले में घिरे शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी ने अब तक 10 (ड) के नोटिस का जवाब नही दिया है।लिखित जवाब के बावजूद आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी का पक्ष आन कैमरा करने का निर्णय लिया है। यदि चौधरी के जवाब से आयुक्त संतुष्ट हुए तो चौधरी का पद बच सकता है अन्यथा चौधरी को नगरसेवक पद से हाथ धोना पड़ सकता है ?
गौर तलब हो कि 8 दिन पूर्व केबी रोड पर बने अवैध निर्माण पर जब आयुक्त ने कार्यवाही शुरू की थी तो,वहां के व्यापारियों ने शिवसेना शहर प्रमुख व नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी से मदद की गुहार लगाई थी।व्यापारियों का फोन कॉल आते ही चौधरी शिवसैनिकों के साथ शिवाजी चौक पहुच गए और तोड़क कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया।यह विरोध वही तक सीमित नही रहा और राजेन्द्र चौधरी के साथ व्यापारियों का शिष्टमंडल आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर से मिलने उमनपा मुख्यालय पहुच गये और आयुक्त कार्यालय के बाहर खड़े जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने को सबसे पहले शिवसैनिकों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा था।उसके बाद आयुक्त कार्यालय में भी केबी रोड को लेकर आयुक्त और नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी तथा युवा सेना अधिकारी में जमकर बहस बाजी हुई थी और शहर प्रमुख ने उल्हासनगर बंद करवाने की चेतावनी दे दी थी। अवैध निर्माण को लेकर दी गयी चेतावनी से नाराज आयुक्त ने राजेन्द्र चौधरी को 10 (ड) के तहत नोटिस देकर सात दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा था।पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयुक्त ने कहा कि गुरुवार सुबह 11 बजे से केबी रोड के अवैध निर्माणों पर पुलिस बंदोबस्त के बीच तोड़ू कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा, चौधरी को दी गयी नोटिस के विषय मे आयुक्त ने कहा कि चौधरी के लिखित जवाब के अलावा आयुक्त कार्यलय में चौधरी को हेयरिंग के लिए तलब किया जायेगा, हेयरिंग में उन्हें वायरल हुई वीडियो सीडी दिखाई जाएगी और इन कैमरा चौधरी का पक्ष रिकार्ड किया जायेगा, आयुक्त ने कहा कि यदि चौधरी का इस्टेटमेंट सकारात्मक रहा तो ठीक नही तो चौधरी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
नगरसेवक को देना होगा आन कैमरा जवाब !
मनपा आयुक्त व चौधरी आमने - सामने !
उल्हासनगर-अवैध निर्माण को संरक्षण देने के मामले में घिरे शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी ने अब तक 10 (ड) के नोटिस का जवाब नही दिया है।लिखित जवाब के बावजूद आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर शिवसेना नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी का पक्ष आन कैमरा करने का निर्णय लिया है। यदि चौधरी के जवाब से आयुक्त संतुष्ट हुए तो चौधरी का पद बच सकता है अन्यथा चौधरी को नगरसेवक पद से हाथ धोना पड़ सकता है ?
गौर तलब हो कि 8 दिन पूर्व केबी रोड पर बने अवैध निर्माण पर जब आयुक्त ने कार्यवाही शुरू की थी तो,वहां के व्यापारियों ने शिवसेना शहर प्रमुख व नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी से मदद की गुहार लगाई थी।व्यापारियों का फोन कॉल आते ही चौधरी शिवसैनिकों के साथ शिवाजी चौक पहुच गए और तोड़क कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया।यह विरोध वही तक सीमित नही रहा और राजेन्द्र चौधरी के साथ व्यापारियों का शिष्टमंडल आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर से मिलने उमनपा मुख्यालय पहुच गये और आयुक्त कार्यालय के बाहर खड़े जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने को सबसे पहले शिवसैनिकों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा था।उसके बाद आयुक्त कार्यालय में भी केबी रोड को लेकर आयुक्त और नगरसेवक राजेन्द्र चौधरी तथा युवा सेना अधिकारी में जमकर बहस बाजी हुई थी और शहर प्रमुख ने उल्हासनगर बंद करवाने की चेतावनी दे दी थी। अवैध निर्माण को लेकर दी गयी चेतावनी से नाराज आयुक्त ने राजेन्द्र चौधरी को 10 (ड) के तहत नोटिस देकर सात दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा था।पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयुक्त ने कहा कि गुरुवार सुबह 11 बजे से केबी रोड के अवैध निर्माणों पर पुलिस बंदोबस्त के बीच तोड़ू कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा, चौधरी को दी गयी नोटिस के विषय मे आयुक्त ने कहा कि चौधरी के लिखित जवाब के अलावा आयुक्त कार्यलय में चौधरी को हेयरिंग के लिए तलब किया जायेगा, हेयरिंग में उन्हें वायरल हुई वीडियो सीडी दिखाई जाएगी और इन कैमरा चौधरी का पक्ष रिकार्ड किया जायेगा, आयुक्त ने कहा कि यदि चौधरी का इस्टेटमेंट सकारात्मक रहा तो ठीक नही तो चौधरी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
No Comment to " शिवसेना नगरसेवक चौधरी का पद जाना लगभग तय ? "