शिवसेना शाखा प्रमुख ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटा !
पुलिस ने 6 लोगो पर दर्ज किया मामला !
उल्हासनगर- शहर के कैम्प 5 स्थित शाखा प्रमुख द्वारा एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है ।हिल लाइन पुलिस ने शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी की शिकायत पर शाखा प्रमुख लाला व राजेश वाधवा।शंकर कुकरेजा जगदीश वाधवा समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार 21 तारीख को शाम 7 बजे के दरम्यान शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी लाल चक्की ओटी सेक्सन 5 स्थित डी एस ग्रुप गणेश मंडल के पास खड़ा था। इस दौरान उल्हासनगर पांच शाखा प्रमुख लाला अपने साथियों के साथ आया और विनय से पूछा की सागर किधर है तो शिकायतकर्ता विनय ने कहा कि उसे नहीं मालूम है। तो लाला ने बोला तू साजन सिंपी का भांजा है इतना बोल कर लाला ने विनय को दो झापड़ जड़ दिया। और बोला मैं तेरी मस्ती उतरता हूं तुमको कांग्रेस की चर्बी आया है ।लाला के इतना बोलते ही उसके साथ आये अन्य सभी आरोपी साथी एकत्रित हो गए और अशोक दाने लकड़ी का डंडा लेकर उसे पीटना शुरु कर दिया पुलिस के अनुसार लाला के साथ आए अन्य आरोपियों ने विनय की बुरी तरह पिटाई करके उसके गले से सोने के चैन व उसके पास से 700 रुपया लेकर चंपत हो गए।हिललाइन पुलिस ने शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी की शिकायत पर शाखा प्रमुख लाला व राजेश बाधवा। शंकर कुकरेजा। जगदीश बाधवा व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी कैम्प 5 के रहने वाले हैं। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बावले कर रहे हैं।
पुलिस ने 6 लोगो पर दर्ज किया मामला !
उल्हासनगर- शहर के कैम्प 5 स्थित शाखा प्रमुख द्वारा एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है ।हिल लाइन पुलिस ने शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी की शिकायत पर शाखा प्रमुख लाला व राजेश वाधवा।शंकर कुकरेजा जगदीश वाधवा समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार 21 तारीख को शाम 7 बजे के दरम्यान शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी लाल चक्की ओटी सेक्सन 5 स्थित डी एस ग्रुप गणेश मंडल के पास खड़ा था। इस दौरान उल्हासनगर पांच शाखा प्रमुख लाला अपने साथियों के साथ आया और विनय से पूछा की सागर किधर है तो शिकायतकर्ता विनय ने कहा कि उसे नहीं मालूम है। तो लाला ने बोला तू साजन सिंपी का भांजा है इतना बोल कर लाला ने विनय को दो झापड़ जड़ दिया। और बोला मैं तेरी मस्ती उतरता हूं तुमको कांग्रेस की चर्बी आया है ।लाला के इतना बोलते ही उसके साथ आये अन्य सभी आरोपी साथी एकत्रित हो गए और अशोक दाने लकड़ी का डंडा लेकर उसे पीटना शुरु कर दिया पुलिस के अनुसार लाला के साथ आए अन्य आरोपियों ने विनय की बुरी तरह पिटाई करके उसके गले से सोने के चैन व उसके पास से 700 रुपया लेकर चंपत हो गए।हिललाइन पुलिस ने शिकायतकर्ता विनय महेश लाल आजवानी की शिकायत पर शाखा प्रमुख लाला व राजेश बाधवा। शंकर कुकरेजा। जगदीश बाधवा व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी कैम्प 5 के रहने वाले हैं। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बावले कर रहे हैं।
No Comment to " शिवसेना शाखा प्रमुख ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटा ! "