अभय योजना का 1 नवम्बर से हुआ शुभारंभ!
पहले दिन में 50 लाख के ऊपर पहुची अभय योजना की वसूली !
गहने बेचकर किन्नर ने भरा सवा लाख रुपये का प्रोपर्टी टैक्स !
उल्हासनगर-उल्हासनगर वाशियो के प्रॉपर्टी टैक्स के व्याज दर में रियायत देने के लिए आज से महानगर पालिका की तरफ अभय योजना की शुरुवात की गई।अभय योजना के तहत पहले दिन ही रिकार्ड 50 लाख रुपये से अधिक वसूली होने पर आयुक्त ने संतुष्टि दिखाई।पहले दिन ही किन्नर समाज की सुनीता अनारकली उर्फ नानी ने अपना जेवरात बेचकर इमारत का बकाया सवा 2 लाख रुपये के टैक्स की अदायगी की जिसमे उमनपा की तरफ 92 हजार रुपये व्याज दर में रियायत दी गयी और अनारकली से सवा लाख रुपये प्रोपर्टी टैक्स भरवाया गया।
शहर के अवैध निर्माणों पर पारदर्शिता होनी चाहिए अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही व पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए आयुक्त ने पत्रकारों और प्रभाग अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।इस बैठक में प्रभारी उपायुक्त युवराज भदाने,प्रभाग अधिकारी गणेश शिंप्पी, अलका पवार, नंदलाल समतानी,प्रबोधन मालवे मौजूद थे,अवैध निर्माणों पर चर्चा करने के बाद आयुक्त राजेन्द्र निम्बाल्कर ने प्रॉपर्टी टैक्स पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आज से प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए अभय योजना शुरू की गई। 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक व्याज दर में 75 प्रतिशत,15 से 30 नवम्बर तक 50 प्रतिशत व 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 25 प्रतिशत तक व्याज दर में छूट देने का समय सीमा शहर वाशियो के लिए निर्धारित किया है।आयुक्त ने कहा कि पहले दिन 50 लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली की गई है जिसमे दिन ब दिन बढ़ोत्तरी होगी और ऐसा सुनहरा मौका शहर वाशियो को 5 वर्षो के पहले दुबारा नही मिलेगा इसलिए आयुक्त ने टैक्स बकाया धारको से बढ़चढ़कर प्रॉपर्टी टैक्स भरने का आग्रह किया है। आयुक्त निम्बाल्कर ने बताया कि नगरसेवक, टैक्स कर्मियों के साथ मैं खुद प्रतिदिन तीन वार्डो का दौरा करूंगा और नगरसेवकों,टैक्स कर्मियों के साथ मिलकर वार्ड वाशियो से इस अभय योजना का लाभ उठाने का निवेदन करूंगा।आयुक्त ने कहा कि इस दो माह की अभय योजना में कम से कम 100 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा गया है,इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगरसेवक निधि निर्धारित की गई है,आयुक्त ने स्पस्ट कहा कि जिन-जिन पैनल में सबसे ज्यादा टैक्स वसूली होगी उस पैनलो को वसूली परसेंट के आधार पर नगरसेवक निधि उपलब्ध की जायेगी और जिन पैनलों से वसूली नही हो पाई उस पैनल के नगरसेवकों को निधि मांगने का कोई अधिकार भी नही होगा।आयुक्त निम्बाल्कर ने अभय योजना को प्राधन्य देते हुए 8 नवंबर बुधवार को शाम 5 बजे से अभय योजना जनजागृती के लिए महारैली निकालने की घोषणा की इस रैली में उमनपा अधिकारियों,कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों,एजीओ,किन्नर समाज सहित पत्रकारों को भी शामिल किया गया है। 8 नवंबर की शाम 5 बजे गोलमैदान से निकलने वाली इस महा जनजागृती रैली भारत चौक,शिरू चौक,नेहरू चौक,17 सेक्सन, हिराघाट,ओटी नम्बर-4,मैन बाजार,वीनस चौक,39 सेक्शन,दूध नाका,माता मंदिर चौक,व दसहरा मैदान चौक तक निकाली जायेगी।
पहले दिन में 50 लाख के ऊपर पहुची अभय योजना की वसूली !
गहने बेचकर किन्नर ने भरा सवा लाख रुपये का प्रोपर्टी टैक्स !
शहर के अवैध निर्माणों पर पारदर्शिता होनी चाहिए अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही व पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए आयुक्त ने पत्रकारों और प्रभाग अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।इस बैठक में प्रभारी उपायुक्त युवराज भदाने,प्रभाग अधिकारी गणेश शिंप्पी, अलका पवार, नंदलाल समतानी,प्रबोधन मालवे मौजूद थे,अवैध निर्माणों पर चर्चा करने के बाद आयुक्त राजेन्द्र निम्बाल्कर ने प्रॉपर्टी टैक्स पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आज से प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए अभय योजना शुरू की गई। 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक व्याज दर में 75 प्रतिशत,15 से 30 नवम्बर तक 50 प्रतिशत व 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 25 प्रतिशत तक व्याज दर में छूट देने का समय सीमा शहर वाशियो के लिए निर्धारित किया है।आयुक्त ने कहा कि पहले दिन 50 लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली की गई है जिसमे दिन ब दिन बढ़ोत्तरी होगी और ऐसा सुनहरा मौका शहर वाशियो को 5 वर्षो के पहले दुबारा नही मिलेगा इसलिए आयुक्त ने टैक्स बकाया धारको से बढ़चढ़कर प्रॉपर्टी टैक्स भरने का आग्रह किया है। आयुक्त निम्बाल्कर ने बताया कि नगरसेवक, टैक्स कर्मियों के साथ मैं खुद प्रतिदिन तीन वार्डो का दौरा करूंगा और नगरसेवकों,टैक्स कर्मियों के साथ मिलकर वार्ड वाशियो से इस अभय योजना का लाभ उठाने का निवेदन करूंगा।आयुक्त ने कहा कि इस दो माह की अभय योजना में कम से कम 100 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा गया है,इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगरसेवक निधि निर्धारित की गई है,आयुक्त ने स्पस्ट कहा कि जिन-जिन पैनल में सबसे ज्यादा टैक्स वसूली होगी उस पैनलो को वसूली परसेंट के आधार पर नगरसेवक निधि उपलब्ध की जायेगी और जिन पैनलों से वसूली नही हो पाई उस पैनल के नगरसेवकों को निधि मांगने का कोई अधिकार भी नही होगा।आयुक्त निम्बाल्कर ने अभय योजना को प्राधन्य देते हुए 8 नवंबर बुधवार को शाम 5 बजे से अभय योजना जनजागृती के लिए महारैली निकालने की घोषणा की इस रैली में उमनपा अधिकारियों,कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों,एजीओ,किन्नर समाज सहित पत्रकारों को भी शामिल किया गया है। 8 नवंबर की शाम 5 बजे गोलमैदान से निकलने वाली इस महा जनजागृती रैली भारत चौक,शिरू चौक,नेहरू चौक,17 सेक्सन, हिराघाट,ओटी नम्बर-4,मैन बाजार,वीनस चौक,39 सेक्शन,दूध नाका,माता मंदिर चौक,व दसहरा मैदान चौक तक निकाली जायेगी।
No Comment to " अभय योजना का 1 नवम्बर से हुआ शुभारंभ! गहने बेचकर किन्नर ने भरा सवा लाख रुपये का प्रोपर्टी टैक्स ! "