कैंसर जनजागृती के लिये मँरेथान दौड का आयोजन 5 नवम्बर को !
उल्हासनगर - मातोश्री सावित्रीबाई फुले सामाजिक संस्था के द्वारा नशामुक्ति व कैंसर की बीमारी की जनजागृती करने के लिए मँरेथान दौड़ का आयोजन करके इस माध्यम के जरिये जनजागृती किया जा रहा है . मातोश्री सावित्रीबाई फुले सामाजिक संस्था यह पिछले 13 सालो से समाज के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर रही है संस्था में लगभग ३५० से ४०० सदस्य ठाणे जिल्हा में काम कर रहे है. एम.एस.पी .कैंसर केअर , एन. जी.ओ.संस्था प्रमुख कार्य है जिसमें नशामुक्ति और कैंसर जनजागृती इस पर काम करती है. इस संस्था के जरिये उल्हासनगर शहर में मैरेथान का आयोजन ५/११/२०१७ को रविवार को किया है. इस मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या १५०० से २००० रहेगी . इस प्रतियोगिता में ५ और १० किलोमीटर तक कि दौड़ है इसमें १७ साल के बच्चों के लिये अलग दौड़ है तो १८ से ४५ साल तक लोगो की अलग दौड़ होगी. इस मैराथन की शुरुआत सुबह छः बजे गोलमैदान निरंकारी हॉल से कैलाश कॉलनी , उल्हासनगर ५ से वापस उल्हासनगर १ के बस स्टॉप पर समापन होगा . इस कार्यक्रम के प्रमुख अथिती मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर , महापौर मिना आयलानी.,विरोधी पक्षनेता धनंजय बोडारे , शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी., सभागृह नेता जमनू पुरस्वानी आदी मान्यवर उपस्थित रहेंगे ऐसी जानकारी सस्था के अध्यक्ष विशाल मोरे., उपाध्यक्ष नारायण वाघ , सुनील पाटील , संतोष गायकवाड ने दिया है,
उल्हासनगर - मातोश्री सावित्रीबाई फुले सामाजिक संस्था के द्वारा नशामुक्ति व कैंसर की बीमारी की जनजागृती करने के लिए मँरेथान दौड़ का आयोजन करके इस माध्यम के जरिये जनजागृती किया जा रहा है . मातोश्री सावित्रीबाई फुले सामाजिक संस्था यह पिछले 13 सालो से समाज के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर रही है संस्था में लगभग ३५० से ४०० सदस्य ठाणे जिल्हा में काम कर रहे है. एम.एस.पी .कैंसर केअर , एन. जी.ओ.संस्था प्रमुख कार्य है जिसमें नशामुक्ति और कैंसर जनजागृती इस पर काम करती है. इस संस्था के जरिये उल्हासनगर शहर में मैरेथान का आयोजन ५/११/२०१७ को रविवार को किया है. इस मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या १५०० से २००० रहेगी . इस प्रतियोगिता में ५ और १० किलोमीटर तक कि दौड़ है इसमें १७ साल के बच्चों के लिये अलग दौड़ है तो १८ से ४५ साल तक लोगो की अलग दौड़ होगी. इस मैराथन की शुरुआत सुबह छः बजे गोलमैदान निरंकारी हॉल से कैलाश कॉलनी , उल्हासनगर ५ से वापस उल्हासनगर १ के बस स्टॉप पर समापन होगा . इस कार्यक्रम के प्रमुख अथिती मनपा आयुक्त राजेंद्र निबांळकर , महापौर मिना आयलानी.,विरोधी पक्षनेता धनंजय बोडारे , शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी., सभागृह नेता जमनू पुरस्वानी आदी मान्यवर उपस्थित रहेंगे ऐसी जानकारी सस्था के अध्यक्ष विशाल मोरे., उपाध्यक्ष नारायण वाघ , सुनील पाटील , संतोष गायकवाड ने दिया है,
No Comment to " कैंसर जनजागृती के लिये मँरेथान दौड का आयोजन 5 नवम्बर को ! "