अभय योजना में 6 दिनों में 3 करोड़ 98 लाख की रिकार्ड वसूली !
सोमवार को 1 करोड़ 3 लाख की रिकार्ड वसूली से आयुक्त संतुष्ट!
8 नवंबर को अभय योजना के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली जाएगी महारैली !
उल्हासनगर-प्रोपर्टी टैक्स भरवाने के लिए 1 नवंबर से शुरू की गई अभय योजना का पहली बार अभूतपूर्व प्रतिशाद मिलने से आयुक्त राजेन्द्र निम्बाल्कर ने संतुष्टि दिखाई है।अभय योजना के 6 ठे दिन तक 3 करोड़ 98 लाख 782 हजार की रिकार्ड वसूली हुई है, सोमवार को 1 करोड़ 3 लाख की वसूली की गई। अभय योजना के विषय मे जानकारी अवगत करवाते हुए आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने बताया कि 1 नवंबर से शुरू हुई अभय योजना में पहले दिन 67 लाख,दूसरे दिन 83 लाख,तीसरे दिन 98 लाख,चौथे दिन 28 लाख (गुरुनानक जयंती छुट्टी का दिन),पाँचवे दिन 6 लाख (रविवार), और 6 ठे दिन 1 करोड़ 3 लाख 46 हजार अब तक कुल 3 करोड़ 98 लाख रूपये की रिकार्ड वसूली की गई है।
आयुक्त ने बताया की यह अंतिम अभय योजना को मान्यता दी गयी है। इसके बाद सीधे पाँच वर्षों बाद ही अभय योजना लागू की जाएगी इसलिए आयुक्त ने शहर वाशियो से अभय योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया है। आयुक्त निम्बाल्कर ने बताया कि 1 तारीख से 15 तारीख तक व्याज दर में 75 प्रतिशत , 15 से 30 तारीख तक 50 प्रतिशत और 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 25 प्रतिशत की रियायत दी गयी है।इसी कालावधी में शहर वाशी अपना प्रोपर्टी टैक्स यदि अदा करते है तो कम से कम 100 करोड़ रुपये अभय योजना के तहत वसूल किया जा सकता है,अभय योजना की जनजागृती करने के लिए 8 नवंबर की शाम 5 बजे गोलमैदान से कैम्प 5 के दसहरा मैदान तक महारैली का आयोजन किया गया है,इस जनजागृती महारैली में अधिकारी,कर्मचारी ,नगरसेवक,एजीओ मौजूद रहेंगे।
सोमवार को 1 करोड़ 3 लाख की रिकार्ड वसूली से आयुक्त संतुष्ट!
8 नवंबर को अभय योजना के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली जाएगी महारैली !
उल्हासनगर-प्रोपर्टी टैक्स भरवाने के लिए 1 नवंबर से शुरू की गई अभय योजना का पहली बार अभूतपूर्व प्रतिशाद मिलने से आयुक्त राजेन्द्र निम्बाल्कर ने संतुष्टि दिखाई है।अभय योजना के 6 ठे दिन तक 3 करोड़ 98 लाख 782 हजार की रिकार्ड वसूली हुई है, सोमवार को 1 करोड़ 3 लाख की वसूली की गई। अभय योजना के विषय मे जानकारी अवगत करवाते हुए आयुक्त राजेन्द्र निम्बालकर ने बताया कि 1 नवंबर से शुरू हुई अभय योजना में पहले दिन 67 लाख,दूसरे दिन 83 लाख,तीसरे दिन 98 लाख,चौथे दिन 28 लाख (गुरुनानक जयंती छुट्टी का दिन),पाँचवे दिन 6 लाख (रविवार), और 6 ठे दिन 1 करोड़ 3 लाख 46 हजार अब तक कुल 3 करोड़ 98 लाख रूपये की रिकार्ड वसूली की गई है।
आयुक्त ने बताया की यह अंतिम अभय योजना को मान्यता दी गयी है। इसके बाद सीधे पाँच वर्षों बाद ही अभय योजना लागू की जाएगी इसलिए आयुक्त ने शहर वाशियो से अभय योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया है। आयुक्त निम्बाल्कर ने बताया कि 1 तारीख से 15 तारीख तक व्याज दर में 75 प्रतिशत , 15 से 30 तारीख तक 50 प्रतिशत और 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 25 प्रतिशत की रियायत दी गयी है।इसी कालावधी में शहर वाशी अपना प्रोपर्टी टैक्स यदि अदा करते है तो कम से कम 100 करोड़ रुपये अभय योजना के तहत वसूल किया जा सकता है,अभय योजना की जनजागृती करने के लिए 8 नवंबर की शाम 5 बजे गोलमैदान से कैम्प 5 के दसहरा मैदान तक महारैली का आयोजन किया गया है,इस जनजागृती महारैली में अधिकारी,कर्मचारी ,नगरसेवक,एजीओ मौजूद रहेंगे।
No Comment to " अभय योजना में 6 दिनों में 3 करोड़ 98 लाख की रिकार्ड वसूली ! "