अतिरिक्त उपायुक्त का विवादित वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल !
अवैध निर्माण को बचाने के लिए पैसे मांगने का लग रहा आरोप !
किसी का षड्यंत्र या साजिस की शिकार बनाया गया !
उल्हासनगर -उल्हासनगर महानगर पालिका की अतिरिक्त उपायुक्त विजया कंठे की एक वीडियो क्लिप शोशल मीडिया ग्रुपो पर वायरल हुआ वीडियो में विजया कंठे किसी निर्माण को लेकर पैसो की बात करते हुए दिखाया गया है वीडियो कब का है और ये किसने बनाया है इसकी पुष्टि नही हो पाया है,
सूत्रों से मिली जानकारी की मुताबिक यह वीडियो पांच छ महीने पहले का है इस बारे विजया कंठे से संपर्क करने की कोशिश किया गया परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया बता दे कि कंठे को इससे पहले एक दिन का प्रभारी आयुक्त का पदभार मिला था तब भी उनपर कई आरोप लगे थे जिसकी वजह से उनको वो पद तुरंत छोड़ना पड़ा था अब ऐसे में ये वायरल वीडियो से कंठे की मुसीबत बढ़ सकती है ! सवाल उठता है कि क्या मनपा प्रशासन इस वीडियो की जांच करा कर कोई ठोस कार्यवाई करेगी ? दूसरा क्या मनपा का कोई अधिकारी ही इस वीडियो को वायरल करवा कर अपना हित साधने की कोशिश तो नही कर रहा है ! क्या कोई जानबूझकर कंठे की छबि खराब करने चाहता है ? इस लिये ये जरूरी है कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकि इस वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई जनता के सामने आए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाइ हो ताकि भविष्य में इस तरह का वीडियो किसी का वायरल करने के पहले दस बार सोचे इस लिए ये जरूरी है !
No Comment to " अतिरिक्त उपायुक्त का विवादित वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल ! "