वहसी ससुर ने अपनी बहू की बहन का किया बलात्कार !
बहु की नहाते समय निकाली तस्वीर, वही फोटो दिखाकर बहु की बहन को करता था ब्लैकमेल !
अंबरनाथ-अंबरनाथ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी हवस मिटाने के लिए पहले अपनी बहू की नहाते वक्त न्यूड तस्वीर ली औऱ बाद में उस तस्वीर के जरिए बहू की छोटी बहन को ब्लैकमेलकरके उसका बलात्कार करता था। वो बार बार छोटी बहन को धमकी देता था कि अगर उसने उसे सेक्स करने नहीं दिया तो वो उन तस्वीरों को सबके सामने रख देगा जिससे उसकी बहन की बदनामी होगी।
25 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि बड़ी बहन और जीजा की आपत्तिजनक तस्वीरों द्वारा ब्लैकमेल कर आरोपी उसके साथ पिछले आठ महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था। उसने इस घटना की शिकायत पुलिस में इसलिए नहीं की थी क्योंकि वह अपनी बहन की शादी खतरे में नहीं डालना चाहती थी। फिलहाल इस मामले की शिकायत अंबरनाथ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस में दर्ज कराई गई पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
बहु की नहाते समय निकाली तस्वीर, वही फोटो दिखाकर बहु की बहन को करता था ब्लैकमेल !
अंबरनाथ-अंबरनाथ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी हवस मिटाने के लिए पहले अपनी बहू की नहाते वक्त न्यूड तस्वीर ली औऱ बाद में उस तस्वीर के जरिए बहू की छोटी बहन को ब्लैकमेलकरके उसका बलात्कार करता था। वो बार बार छोटी बहन को धमकी देता था कि अगर उसने उसे सेक्स करने नहीं दिया तो वो उन तस्वीरों को सबके सामने रख देगा जिससे उसकी बहन की बदनामी होगी।
25 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि बड़ी बहन और जीजा की आपत्तिजनक तस्वीरों द्वारा ब्लैकमेल कर आरोपी उसके साथ पिछले आठ महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था। उसने इस घटना की शिकायत पुलिस में इसलिए नहीं की थी क्योंकि वह अपनी बहन की शादी खतरे में नहीं डालना चाहती थी। फिलहाल इस मामले की शिकायत अंबरनाथ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस में दर्ज कराई गई पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
Nimbalker khud Kabul Kiya ki usne galti se shabda bola aur Mafi bhi manga Hai. To ab acp ne unko bari kaise ker diya.mahaj witness nahin Hai aur Nimbalker need Jo Mafi manga tab ke witness to Hain na?
ReplyDelete