पालतू कुत्ते को गाली देना एक आदमी को पड़ा भारी !
कुत्ते के मालिक ने गाली देने वाले कि धुलाई !
कल्याण-कल्याण पूर्व में एक व्यक्ति ने पालतू कुत्ते को गाली दी फिर क्या था ये गाली कुत्ते के मालिक को इतना नागवार गुजरा की मालिक ने उस व्यक्ति के मुंह पर मुक्का मारकर उसका मुंह सूजा दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुंझाराव नगर स्टेसन रोड कल्याण से होते हुवे आदिलशाह नामक 56 वर्षीय हमाल गेंहू के आटे की बोरी लेकर जा रहे थे तभी वही अपने पालतू कुत्ता घुमा रहे एक व्यक्ति का कुत्ता इस हमाल आदिलशाह पर घूम पड़ा और हमला करके पैर में काट लिया और उससे खून निकलने लगा,इसी गुस्से में हमाल आदिलशाह ने कुत्ते पर पत्थर उठाकर मारते हुवे गाली दे दिया,इसी बात से नाराज हुवे कुत्ते के मालिक ने उसके पास रहे किसी धार दार वस्तु से हमाल के मुह पर मार दिया. जिससे हमाल आदिलशाह घायल हो गया,एक तो कुत्ता काट खाया और ऊपर से उसपर हमले से घायल हुवे ,अपने ही दर्द से पीड़ित ,हमलाकरने वाला जो कि कुत्ता का मालिक था पहचान नही पाया,और उसने सरकारी अस्पताल में जा कर इलाज कराया उसके बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है
कुत्ते के मालिक ने गाली देने वाले कि धुलाई !
कल्याण-कल्याण पूर्व में एक व्यक्ति ने पालतू कुत्ते को गाली दी फिर क्या था ये गाली कुत्ते के मालिक को इतना नागवार गुजरा की मालिक ने उस व्यक्ति के मुंह पर मुक्का मारकर उसका मुंह सूजा दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुंझाराव नगर स्टेसन रोड कल्याण से होते हुवे आदिलशाह नामक 56 वर्षीय हमाल गेंहू के आटे की बोरी लेकर जा रहे थे तभी वही अपने पालतू कुत्ता घुमा रहे एक व्यक्ति का कुत्ता इस हमाल आदिलशाह पर घूम पड़ा और हमला करके पैर में काट लिया और उससे खून निकलने लगा,इसी गुस्से में हमाल आदिलशाह ने कुत्ते पर पत्थर उठाकर मारते हुवे गाली दे दिया,इसी बात से नाराज हुवे कुत्ते के मालिक ने उसके पास रहे किसी धार दार वस्तु से हमाल के मुह पर मार दिया. जिससे हमाल आदिलशाह घायल हो गया,एक तो कुत्ता काट खाया और ऊपर से उसपर हमले से घायल हुवे ,अपने ही दर्द से पीड़ित ,हमलाकरने वाला जो कि कुत्ता का मालिक था पहचान नही पाया,और उसने सरकारी अस्पताल में जा कर इलाज कराया उसके बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है
No Comment to " पालतू कुत्ते को गाली देना एक आदमी को पड़ा भारी ! "