भाजपा नगरसेवक व ढेकेदार को मनपा पी.डब्लू.डी.आफिस में शिवसेना के टी.पी,डी चेयरमैन के पति ने पीटा !
वार्ड के टेंडर भरने को लेकर हुई जूतमपैजार !
उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा में ई- टेंडरिंग को लेकर शिवसेना के पूर्व नगरसेवक ने भाजपा मनोनीत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी को मनपा मुख्यलाय के सार्वजनिक बांधकाम विभाग में मारपीट करने की घटना सामने आयी हैं.इस घटना से मनपा मुख्यालय में खलबली मच गई है इसके पहले भी कई बार प्रदीप रामचंदानी के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। उल्हासनगर महापालिका में प्रभाग 13 के काम को लेकर ई-टेंडरिंग निविदा भरने की प्रक्रिया चालू थी.इस काम को लेकर शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव के लड़के ने और भाजपा के मनोनित नगरसेवक प्रदिप रामचंदानी के लड़के ने ई टेंडरिंग द्वारा निविदा भारी है.जिसे लेकर बुधवार 4 बजे के दरम्यान महापालिका सार्वजनिक बांधकाम विभाग में निविदा को लेकर पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव और भाजपा के नगरसेवक प्रदिप रामचंदानी के बीच नोकझोक हुई .जो मारपीट के रूप में तब्दील हो गयी. सुरेश जाधव ने प्रदिप रामचंदानी को कार्यालय के भीतर ही पिटाई कर दी .पिटाई से आहत रामचंदानी ने सर्वप्रथम आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर के पास गए और पुलिस शिकायत करने की इजाजत मांगी. मनपा आयुक्त निम्बलकर ने मारामारी के सी सी फुटेज रामचंदानी को देने का आदेश संबधित विभाग के लिपीक नागदेव को दिया. प्रदिप रामचंदानी नगसेवक होते हुए भी महापालिका में ठेकेदारी करते हैं.इसके पहले इस ठेकेदार की स्थायी समिती के दालन में पिटाई हो चुकी है.प्रदिप रामचंदानी नगरसेवक होते हुए भी महापालिका के बड़े बड़े टेंडर लेकर नगरसेवक पद का फायदा लेता है.जिसे लेकर शहर में चर्चा है कि नगरसेवक पद आयुक्त रद्द क्यों नही करते सवाल उपस्थित किया है।
वार्ड के टेंडर भरने को लेकर हुई जूतमपैजार !
उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा में ई- टेंडरिंग को लेकर शिवसेना के पूर्व नगरसेवक ने भाजपा मनोनीत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी को मनपा मुख्यलाय के सार्वजनिक बांधकाम विभाग में मारपीट करने की घटना सामने आयी हैं.इस घटना से मनपा मुख्यालय में खलबली मच गई है इसके पहले भी कई बार प्रदीप रामचंदानी के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। उल्हासनगर महापालिका में प्रभाग 13 के काम को लेकर ई-टेंडरिंग निविदा भरने की प्रक्रिया चालू थी.इस काम को लेकर शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव के लड़के ने और भाजपा के मनोनित नगरसेवक प्रदिप रामचंदानी के लड़के ने ई टेंडरिंग द्वारा निविदा भारी है.जिसे लेकर बुधवार 4 बजे के दरम्यान महापालिका सार्वजनिक बांधकाम विभाग में निविदा को लेकर पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव और भाजपा के नगरसेवक प्रदिप रामचंदानी के बीच नोकझोक हुई .जो मारपीट के रूप में तब्दील हो गयी. सुरेश जाधव ने प्रदिप रामचंदानी को कार्यालय के भीतर ही पिटाई कर दी .पिटाई से आहत रामचंदानी ने सर्वप्रथम आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर के पास गए और पुलिस शिकायत करने की इजाजत मांगी. मनपा आयुक्त निम्बलकर ने मारामारी के सी सी फुटेज रामचंदानी को देने का आदेश संबधित विभाग के लिपीक नागदेव को दिया. प्रदिप रामचंदानी नगसेवक होते हुए भी महापालिका में ठेकेदारी करते हैं.इसके पहले इस ठेकेदार की स्थायी समिती के दालन में पिटाई हो चुकी है.प्रदिप रामचंदानी नगरसेवक होते हुए भी महापालिका के बड़े बड़े टेंडर लेकर नगरसेवक पद का फायदा लेता है.जिसे लेकर शहर में चर्चा है कि नगरसेवक पद आयुक्त रद्द क्यों नही करते सवाल उपस्थित किया है।
No Comment to " भाजपा नगरसेवक व ढेकेदार को मनपा में शिवसेना के टी.पी,डी चेयरमैन के पति ने पीटा ! "