भाजपा नगरसेविका का जाति प्रमाणपत्र हुआ रद्द !
नगरसेवक पद पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर महापालिका चुनाव में भाजपा पक्ष की तरफ पॅनल 1में अनुसूचित जाति की सीट पर चुनाव जीतकर आयी पुजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र जांच के बाद समिती ने रद्द करने का आदेश पालिका आयुक्त को दिया है.इस आदेश पर पालिका प्रशासन ने पूजा भोईर नगरसेवक रद्द करने की प्रक्रिया सुरू कर दिया है और जल्द ही उपचुनाव की धोषणा की प्रक्रिया करने की तैयारी में जुट गई है।
उल्हासनगर महापालिका चुनाव २०१७ फरवरी में सम्पन हुआ था.इस चुनाव में भाजपा के तिकीट पर प्रभाग १ से पूजा सचिन भोईर अनुसूचित जमाती के आरक्षित सीट से विजयी हुई थी. शिवसेना के केशव ओवळेकर ने पुजा भोईर के जाति प्रणामपत्र पर उंगली उठाते हुए कोकण भवन में जाति जांच की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुजा भोईर जाति हिंदू कोळी समाज से जुड़े होने पर महादेव कोळी न होने की बात पूजा भोईर के पिता किशोर भोकरे,चाचा विजय भोकरे और बहन के विद्यालय प्रमाण पत्र से जाहिर हुआ.जाति जांच समिति के सामने पूजा भोईर ने कोळी महादेव समाज से जुड़े होने का सिद्ध नही कर पाने पर पुजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र बनवाती होने का सामने आया. समिती द्वारा पूजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र रद्द करने का आदेश पालिका आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर को गुरुवारी प्राप्त हुआ.आदेश मिलते ही पालिका आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर ने मनपा सचिव प्राजक्ता कुलकर्णी को महाराष्ट्र महापालिका अधिनियम के तहत कलम 10 अंतर्गत पूजा भोईर का नगरसेवक पद रद्द करने का आदेश देने की जानकारी दी. इस विषय मे जांच समिती के आदेश के विरोध में वकील आर.के.मेंडाळकर ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने तक निर्णय रोकने की विनंती पत्र द्वारा की है।
नगरसेवक पद पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर महापालिका चुनाव में भाजपा पक्ष की तरफ पॅनल 1में अनुसूचित जाति की सीट पर चुनाव जीतकर आयी पुजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र जांच के बाद समिती ने रद्द करने का आदेश पालिका आयुक्त को दिया है.इस आदेश पर पालिका प्रशासन ने पूजा भोईर नगरसेवक रद्द करने की प्रक्रिया सुरू कर दिया है और जल्द ही उपचुनाव की धोषणा की प्रक्रिया करने की तैयारी में जुट गई है।
उल्हासनगर महापालिका चुनाव २०१७ फरवरी में सम्पन हुआ था.इस चुनाव में भाजपा के तिकीट पर प्रभाग १ से पूजा सचिन भोईर अनुसूचित जमाती के आरक्षित सीट से विजयी हुई थी. शिवसेना के केशव ओवळेकर ने पुजा भोईर के जाति प्रणामपत्र पर उंगली उठाते हुए कोकण भवन में जाति जांच की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुजा भोईर जाति हिंदू कोळी समाज से जुड़े होने पर महादेव कोळी न होने की बात पूजा भोईर के पिता किशोर भोकरे,चाचा विजय भोकरे और बहन के विद्यालय प्रमाण पत्र से जाहिर हुआ.जाति जांच समिति के सामने पूजा भोईर ने कोळी महादेव समाज से जुड़े होने का सिद्ध नही कर पाने पर पुजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र बनवाती होने का सामने आया. समिती द्वारा पूजा भोईर का जाति प्रमाणपत्र रद्द करने का आदेश पालिका आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर को गुरुवारी प्राप्त हुआ.आदेश मिलते ही पालिका आयुक्त राजेंद्र निंबाळकर ने मनपा सचिव प्राजक्ता कुलकर्णी को महाराष्ट्र महापालिका अधिनियम के तहत कलम 10 अंतर्गत पूजा भोईर का नगरसेवक पद रद्द करने का आदेश देने की जानकारी दी. इस विषय मे जांच समिती के आदेश के विरोध में वकील आर.के.मेंडाळकर ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने तक निर्णय रोकने की विनंती पत्र द्वारा की है।
No Comment to " भाजपा नगरसेविका का जाति प्रमाणपत्र हुआ रद्द ! पद पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार ? "