सलमान खान के साथ इमरान को किया गिरफ्तार !
वसई-वसई मुंबई शहर से 60 किलो मीटर दूर विरार पुलिस ने सलमान खान के साथ इमरान खान को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने एक हत्या के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है .
वसई के एडीशन एस.पी राज तिलक रोसन ने बताया की इन दोनों पर अपने साथी की हत्या करने का आरोप है .रोशन ने बताया की 28 फरवरी की सुबह विरार पुलिस को हाईवे के निकट कोपरी गाव में 30 से 35 वर्षीय व्यक्ति की शव बरामद किया था .जिसकी निर्मम हत्या की गई थी . पुलिस ने बताया कि मृतक को 1.40 लाख रुपये के लिए उसकी हत्या की गई . रोहन ने बताया कि पार्टनरशिप में ओला कुल कैब का बिजनेस करने के लिए सलमान और इमरान से रुपये लिए थे लेकिन मृतक ने दोनों से धोखाधड़ी की और गाड़ी अपने नाम कर लिया.जिससे नाराज सलमान और इमरान ने उसकी हत्या कर दी. जांच में पुलिस ने सलमान के साथ इमरान को पायधुनी इलाके से गिरफ्तार किया है .दोनों को 16 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है .बतादे की इन दोनो की गिरफ्तारी से विरार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है .जिसकी सराहना क्षेत्र के समाजसेवक और आलाधिकारी कर रहे है .
No Comment to " मर्डर के मामले सलमान खान के साथ इमरान को किया गिरफ्तार ! "