पानी के लिए हुए खूनी संघर्ष में घायल युवक की हुई मौत !
उल्हासनगर-उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन की हद में आने वाला डावल पाड़ा गांव में पानी को लेकर दो गुटों में हुुयेे खूनी संघर्ष में जख्मी युवक की इलाज के दरम्यान मौत होने से पूरा माहौल तनाव पूर्ण बन गया है।
प्राप्त जानकारी के आनुसार हाजी मलंग ग्रामीण इलाके में स्थित डावल पाड़ा गांव में रास्ते मे पानी गिराने को लेकर आपस मे दो पड़ोसी राणे और म्हात्रे परिवार में जमकर मार पीट हुई. जिसमें कोयता,कुलाड़ी ,लोहे की छड़, लकड़ी, इस्तेमाल किया गया, म्हात्रे परिवार ने राणे परिवार के सबी लोगो की पिटाई कर दिया जिसमे बीचबचाव करने आये ज्ञान देव को कोयता और रॉड से हमला बोल दिया गया यह लड़ाई घंटो चलती रही ग्रामीण इलाका होने से पुलिस थोड़ी देर से पहुंची पहुंचने के बाद पूरा मामला शांत हुवा जख्मी युवक को इलाज के लिए हस्स्पिटल भेजा गया इलाज के दरम्यान युवक की मौत हो गई है हिल लाईन पुलिस मामले दर्ज कर सभी पहेलुवों की जांच कर रही है।
उल्हासनगर-उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन की हद में आने वाला डावल पाड़ा गांव में पानी को लेकर दो गुटों में हुुयेे खूनी संघर्ष में जख्मी युवक की इलाज के दरम्यान मौत होने से पूरा माहौल तनाव पूर्ण बन गया है।
प्राप्त जानकारी के आनुसार हाजी मलंग ग्रामीण इलाके में स्थित डावल पाड़ा गांव में रास्ते मे पानी गिराने को लेकर आपस मे दो पड़ोसी राणे और म्हात्रे परिवार में जमकर मार पीट हुई. जिसमें कोयता,कुलाड़ी ,लोहे की छड़, लकड़ी, इस्तेमाल किया गया, म्हात्रे परिवार ने राणे परिवार के सबी लोगो की पिटाई कर दिया जिसमे बीचबचाव करने आये ज्ञान देव को कोयता और रॉड से हमला बोल दिया गया यह लड़ाई घंटो चलती रही ग्रामीण इलाका होने से पुलिस थोड़ी देर से पहुंची पहुंचने के बाद पूरा मामला शांत हुवा जख्मी युवक को इलाज के लिए हस्स्पिटल भेजा गया इलाज के दरम्यान युवक की मौत हो गई है हिल लाईन पुलिस मामले दर्ज कर सभी पहेलुवों की जांच कर रही है।
पानी के लिए युवक की मौत kya joga is Desh ka kabtak?
ReplyDelete