स्थाई सभापति की बदौलत कमर्शियल पानी बिल पर मिली अभय योजना !
मनपा ने कमर्शियल पानी बिल वसुली के लिए 16 मार्च अभय योजना की होगी शुरुआत!
उल्हासनगर-उल्हासनगर में जिस प्रकार से संपति कर वसुली के अभय योजना के तहत कर में भारी छूट दिया गया था .उसी प्रकार से शहर वालो को पानी बिल में छूट देने के लिए अभय योजना जैसी योजना लाकर भारी छूट देने स्थायी समिती सभापती कांचन लुंड और अन्य नगरसेवको की मांग पर मनपा आयुक्त राजेन्द्र निंबाळकर कमर्शियल पानी बिल पर छूट देने का निर्णय लिया. सोमवार मनपा मुख्यालय में हुए महासभा में संपति कर के बाद अब मनपा आयुक्त ने पानी बिल पर छूट देने के लिए आनेवाले 16 मार्च 2018 से 1 महीने तक पानी बिल 100 प्रतिशत व्याज माफ करेगी उसके बाद दूसरे महीने के लिए 75 प्रतिशत आखिरी तिसरे महीने के लिए 50 प्रतिशत तक बिल में व्याज माफ़ किया जाएगा. इस महासभा के दौरान सत्ताधारी और विरोधी पक्ष के नगरसेवको ने शहर में लिकेज के कारण लाखो लीटर पानी रोजाना नाले में व्यर्थ बह जाने का मुद्दे पर > ध्यान दे बात कही.कई स्थानों पर इस लिकेज से सड़क पर काफी जलजमाव की समस्या हो रही है.पानी विभाग को लिकेज की जानकारी देने के बाद भी किसी प्रकार कोई कार्यवाही नही किये जाने का आरोप शिवसेना , भाजपा ,रिपाई नगरसेवको ने महासभा में लगाया।
मनपा ने कमर्शियल पानी बिल वसुली के लिए 16 मार्च अभय योजना की होगी शुरुआत!
उल्हासनगर-उल्हासनगर में जिस प्रकार से संपति कर वसुली के अभय योजना के तहत कर में भारी छूट दिया गया था .उसी प्रकार से शहर वालो को पानी बिल में छूट देने के लिए अभय योजना जैसी योजना लाकर भारी छूट देने स्थायी समिती सभापती कांचन लुंड और अन्य नगरसेवको की मांग पर मनपा आयुक्त राजेन्द्र निंबाळकर कमर्शियल पानी बिल पर छूट देने का निर्णय लिया. सोमवार मनपा मुख्यालय में हुए महासभा में संपति कर के बाद अब मनपा आयुक्त ने पानी बिल पर छूट देने के लिए आनेवाले 16 मार्च 2018 से 1 महीने तक पानी बिल 100 प्रतिशत व्याज माफ करेगी उसके बाद दूसरे महीने के लिए 75 प्रतिशत आखिरी तिसरे महीने के लिए 50 प्रतिशत तक बिल में व्याज माफ़ किया जाएगा. इस महासभा के दौरान सत्ताधारी और विरोधी पक्ष के नगरसेवको ने शहर में लिकेज के कारण लाखो लीटर पानी रोजाना नाले में व्यर्थ बह जाने का मुद्दे पर > ध्यान दे बात कही.कई स्थानों पर इस लिकेज से सड़क पर काफी जलजमाव की समस्या हो रही है.पानी विभाग को लिकेज की जानकारी देने के बाद भी किसी प्रकार कोई कार्यवाही नही किये जाने का आरोप शिवसेना , भाजपा ,रिपाई नगरसेवको ने महासभा में लगाया।
No Comment to " स्थाई सभापति की बदौलत कमर्शियल पानी बिल पर मिली अभय योजना ! "