बॉबी डार्लिंग के पति को हुई जेल !

नई दिल्ली- बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में गे का रोल कर फेमस होने वाली `बॉबी डार्लिंग` लंबे समय बाद फिर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने पिछले साल फरवरी में भोपाल के एक बिजनेसमैन रमणिक से शादी की थी। उन्होंने हाल ही में दिल्ली पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, अप्राकृतिक सेक्स और दहेज के लिए जोर जबरदस्ती करने का मामला दर्ज कराया था।
साथ ही रमणीक के लिए फांसी की सजा मांगी थी। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी के पति पिछले 2 दिन से जेल में हैं। बॉबी ने बताया- दिल्ली पुलिस ने रमणिक को 11 मई को गिरफ्तार किया था। बॉबी ने सेक्स चेंज करवाकर बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से फरवरी 2017 में शादी की थी। बता दें कि रमणीक का पहले से ही क्रिमिनल रिकॉर्ड था। जिसके बारे में बॉबी को शादी से पहले बिल्कुल नहीं पता था। बॉबी ने बताया था, `शादी से पहले रणणीक ने खुद को भोपाल के रंग महल सिनेमा का मालिक बताया था। शादी के बाद मुझे पता चला कि वो दो नंबर का काम करता है।` बॉबी ने कहा था कि रमणिक ने मुझे अपने मुंबई वाले फ्लैट में को-ऑनरशिप देने और भोपाल वाले पेंटहाउस में हिस्सा देने के लिए फोर्स किया। उसने शादी के ठीक बाद मेरे पैसे से जबरदस्ती एक SUV कार खरीद ली। अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। बॉबी ने बताया था कि उनका पति उनकी बिल्डिंग के गार्ड्स को पैसे देता है ताकि वह बॉबी पर नजर रख सके। आगे बॉबी ने आरोप लगाते हुए कहा था, `रमणीक उसे अक्सर ब्लैकमेल करता रहता था कि अगर उसकी मर्जीसे काम नहीं करेंगी तो वो किसी और लड़की के साथ एक्ट्ररा मैरिटल अफेयर चलाएगा।
नई दिल्ली- बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में गे का रोल कर फेमस होने वाली `बॉबी डार्लिंग` लंबे समय बाद फिर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने पिछले साल फरवरी में भोपाल के एक बिजनेसमैन रमणिक से शादी की थी। उन्होंने हाल ही में दिल्ली पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, अप्राकृतिक सेक्स और दहेज के लिए जोर जबरदस्ती करने का मामला दर्ज कराया था।
साथ ही रमणीक के लिए फांसी की सजा मांगी थी। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी के पति पिछले 2 दिन से जेल में हैं। बॉबी ने बताया- दिल्ली पुलिस ने रमणिक को 11 मई को गिरफ्तार किया था। बॉबी ने सेक्स चेंज करवाकर बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से फरवरी 2017 में शादी की थी। बता दें कि रमणीक का पहले से ही क्रिमिनल रिकॉर्ड था। जिसके बारे में बॉबी को शादी से पहले बिल्कुल नहीं पता था। बॉबी ने बताया था, `शादी से पहले रणणीक ने खुद को भोपाल के रंग महल सिनेमा का मालिक बताया था। शादी के बाद मुझे पता चला कि वो दो नंबर का काम करता है।` बॉबी ने कहा था कि रमणिक ने मुझे अपने मुंबई वाले फ्लैट में को-ऑनरशिप देने और भोपाल वाले पेंटहाउस में हिस्सा देने के लिए फोर्स किया। उसने शादी के ठीक बाद मेरे पैसे से जबरदस्ती एक SUV कार खरीद ली। अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। बॉबी ने बताया था कि उनका पति उनकी बिल्डिंग के गार्ड्स को पैसे देता है ताकि वह बॉबी पर नजर रख सके। आगे बॉबी ने आरोप लगाते हुए कहा था, `रमणीक उसे अक्सर ब्लैकमेल करता रहता था कि अगर उसकी मर्जीसे काम नहीं करेंगी तो वो किसी और लड़की के साथ एक्ट्ररा मैरिटल अफेयर चलाएगा।
No Comment to " बॉबी डार्लिंग के पति को हुई जेल !  "