मनपा मुख्यालय मनसे दो पदा अधिकारी आपस में भिड़े !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका के मुख्यालय में किसी अज्ञात कारणों की वजह से मनसे के दो पदा अधिकारी आपस में भिड़े मनपा के सुरक्षा रक्षको के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनसे के जिल्हा सचिव संजय घुगे व शहर उपाध्यक्ष सचिन बेडके के बीच मनपा के मुख्यालय में लगे शिवजी महाराज के पुतले के सामने दोपहर 2,30 बजे के करीब किसी विषय पर बहस हो गई उसी को सचिन बेडके ने संजय घुगे दोनों में हाता पाई शुरू हो गया इसको देकर लोगो की भीड़ जमा हो गया मनपा के सुरक्षा रक्षको ने बीच बचाव करके मामले को किसी तरह से शांत किया ! बहर हाल झगड़े की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका के मुख्यालय में किसी अज्ञात कारणों की वजह से मनसे के दो पदा अधिकारी आपस में भिड़े मनपा के सुरक्षा रक्षको के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनसे के जिल्हा सचिव संजय घुगे व शहर उपाध्यक्ष सचिन बेडके के बीच मनपा के मुख्यालय में लगे शिवजी महाराज के पुतले के सामने दोपहर 2,30 बजे के करीब किसी विषय पर बहस हो गई उसी को सचिन बेडके ने संजय घुगे दोनों में हाता पाई शुरू हो गया इसको देकर लोगो की भीड़ जमा हो गया मनपा के सुरक्षा रक्षको ने बीच बचाव करके मामले को किसी तरह से शांत किया ! बहर हाल झगड़े की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है !
No Comment to " मनपा मुख्यालय मनसे दो पदा अधिकारी आपस में भिड़े ! "