उमपा ने किया सभी प्रभाग अधिकारियो की बदली !
प्रभाग एक में समतानी प्रभाग दो में कुमावत प्रभाग तीन शिंपी प्रभाग चार का गवारी को चार्ज दिया गया !
प्रभाग एक में समतानी प्रभाग दो में कुमावत प्रभाग तीन शिंपी प्रभाग चार का गवारी को चार्ज दिया गया !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिक के उपायुक्त मुख्यालय संतोष देयरकर ने आज चारो प्रभाग में चार प्रभाग अधिकारियों को नियुक्त करने की जानकारी पत्रकारों को दिया है एक और तीन प्रभाग के अधिकारी की बदली महाराष्ट्र शासन के द्वारा कुछ दिनों पहले किया था उनके रिक्त पदों को भरते हुए आज एक नम्बर प्रभागअधिकारी पद पर नंदलाल समतानी को दो नम्बर प्रभाग पर भगवान कुमावत व तीन नम्बर प्रभाग की जिम्मेदारी गणेश शिंपी और चार नम्बर प्रभाग में अजित गोवारी को नियुक्त करने का आदेश दिया गया है ऐसा पत्रकारों से बात करते समय उपायुक्त मुख्यालय सन्तोष देयरकर ने दी है,
बता दे कि काफी दिनों से ये कयास लगाया जा रहा था कि चारो प्रभाग अधिकारियों की बदली होने वाली है उस पर मनपा ने आज मोहर लगा दी और चारो प्रभागों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश आज दे दिया गया है ! देयरकर ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र शासन से 6 अधिकारी की मांग किया गया जैसे ही शासन उनको भेजेगी तो उनमें से ही चार नए प्रभाग अधिकारी बनाये जायेगे जबतक वह नही आते तबतक ये लोग प्रभाग का काम देखेगे ऐसा भी कहा है और मनपा प्रशासन जल्द प्रभाग अधिकारियों का काम का दायरा बढ़ाने के भी संकेत दिए है !
No Comment to " उमपा ने किया सभी प्रभाग अधिकारियो की बदली ! "