उल्हासनगर विधानसभा के वरप गाव में मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव की किया शुरुआत !
13 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प की मुख्यमंत्री फडणवीस ने पेड़ लगाकर किया शुभ आरंभ !
आज के कार्यक्रम से पंचम ओमी कलानी के महापौर की राह हुई आसान ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्यस्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान 13 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को उल्हासनगर विधानसभा अंतर्गत आने वाले मुरवाड रोड़ स्थित वरप गाव के राधास्वामी सत्संग मैदान के पीछे दस एकड़ जमीन पर वृक्षारोपड़ की शुरुआत की, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानिक विधायक ज्योति पप्पू कालांनी, राज्यमंत्री रविन्द्र चव्हाण, सांसद कपिल पाटील, फ़िल्म निर्माता सुभाष घई, बाबा रामदेव के पतंजलि के बालकृष्ण शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, ठाणे पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, मुरवाड के विधायक किशन कथोरे, राज्य सरकार में वनमंत्री सुधीर मुगटीयार, पूर्व भाजपा विधायक कुमार आयलानी, ओमी कालांनी, उल्हासनगर की भावी महापौर पंचम कालांनी समेत भारी संख्या में भाजपा नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे, प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे के दरम्यान मुख्यमंत्री का काफिला मुरवाड रोड स्थित पप्पू कालांनी के सीमा हॉलिडे स्थित रुका जहा उल्हासनगर की विधायक ज्योति पप्पू कालांनी ओमी कालांनी पंचम कालानी हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया जिसके बाद काफिला आगे बढ़ गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री राधास्वामी सत्संग पहुचे जहा उनका स्वागत के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत फडणवीस के हाथों किया गया,इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा की सिर्फ 13 करोड़ वृक्ष लगाने ही उनकी जिम्मेदारी नही है, लगाये गये वृक्ष को जीवित रखने और उसका पालन पोषण करने की भी जिम्मेदारी वन विभाग के साथ मिलकर वो पूरी करेंगे, बता दे की वन महोत्सव 2018 की शुरुआत कल्याण तालुका अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर विधानसभा के वरप गाव से मुख्यमंत्री के हाथों शुभारंभ किया गया, ध्यान देने की बात है उल्हासनगर विधानसभा के वरप गाव में मुख्यमंत्री ने जहा वृक्षारोपण का शुभारंभ किया वही जाते समय रास्ते मे शहाड़ स्थित सेंचुरी रेयान कम्पनी के रोड पर उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने नियमो का उलंघन का सैकड़ो पेड़ो को काट कर गिरा दिया है,
13 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प की मुख्यमंत्री फडणवीस ने पेड़ लगाकर किया शुभ आरंभ !
आज के कार्यक्रम से पंचम ओमी कलानी के महापौर की राह हुई आसान ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्यस्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान 13 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को उल्हासनगर विधानसभा अंतर्गत आने वाले मुरवाड रोड़ स्थित वरप गाव के राधास्वामी सत्संग मैदान के पीछे दस एकड़ जमीन पर वृक्षारोपड़ की शुरुआत की, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानिक विधायक ज्योति पप्पू कालांनी, राज्यमंत्री रविन्द्र चव्हाण, सांसद कपिल पाटील, फ़िल्म निर्माता सुभाष घई, बाबा रामदेव के पतंजलि के बालकृष्ण शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, ठाणे पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, मुरवाड के विधायक किशन कथोरे, राज्य सरकार में वनमंत्री सुधीर मुगटीयार, पूर्व भाजपा विधायक कुमार आयलानी, ओमी कालांनी, उल्हासनगर की भावी महापौर पंचम कालांनी समेत भारी संख्या में भाजपा नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे, प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे के दरम्यान मुख्यमंत्री का काफिला मुरवाड रोड स्थित पप्पू कालांनी के सीमा हॉलिडे स्थित रुका जहा उल्हासनगर की विधायक ज्योति पप्पू कालांनी ओमी कालांनी पंचम कालानी हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया जिसके बाद काफिला आगे बढ़ गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री राधास्वामी सत्संग पहुचे जहा उनका स्वागत के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत फडणवीस के हाथों किया गया,इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा की सिर्फ 13 करोड़ वृक्ष लगाने ही उनकी जिम्मेदारी नही है, लगाये गये वृक्ष को जीवित रखने और उसका पालन पोषण करने की भी जिम्मेदारी वन विभाग के साथ मिलकर वो पूरी करेंगे, बता दे की वन महोत्सव 2018 की शुरुआत कल्याण तालुका अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर विधानसभा के वरप गाव से मुख्यमंत्री के हाथों शुभारंभ किया गया, ध्यान देने की बात है उल्हासनगर विधानसभा के वरप गाव में मुख्यमंत्री ने जहा वृक्षारोपण का शुभारंभ किया वही जाते समय रास्ते मे शहाड़ स्थित सेंचुरी रेयान कम्पनी के रोड पर उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने नियमो का उलंघन का सैकड़ो पेड़ो को काट कर गिरा दिया है,
No Comment to " उल्हासनगर विधानसभा के वरप गाव में मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव की किया शुरुआत ! 13 करोड़ वृक्ष के राज्यस्तरीय संकल्प की हुई शुरुआत ! "