उल्हासनगर के पुलिस वाले कि कल्याण में गुंडागर्दी !
अपनी सोसायटी में रहने वाले युवक व उसके दोस्त को पीटा,कल्याण पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला !
कल्याण-कल्याण में एक हाउसिंग सोसायटी में बिना किसी कारण के दो युवकों को पीटने के मामले पुलिस कांस्टेबल पर गैर इरादतन हमले का केश दर्ज किया गया है ! आरोपी कांस्टेबल उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत है बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पार्किंग में दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान वहां यह पुलिस कांस्टेबल अपनी बाइक को पार्क करने के लिए पहुचे बिना किसी कारण के दोनों को कांस्टेबल ने कई थप्पड़ जड़ दिए ! कांस्टेबल के मुताबिक लड़के उसके रास्ते में खड़े थे !
खड़कपाड़ा पुलिस के मुताबिक नशे में धुत कांस्टेबल रविन्द्र तायड़े उर्फ ने ढोल बजाने वाले महेश खायरे और उसके दोस्त चेतन ये दोनों कल्याण पश्चिम के गौरीपाड़ा श्रीलक्ष्मी सोसायटी के पार्किंग में खड़े होकर बात कर रहे तभी यह घटना उनके साथ हुआ है यह मामला 8 जुलाई की रात 10 बजे की बताई जा रही है ! खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि इमारत की पहले महले पर रहने वाले तायड़े काम पर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल निकाल रहे थे ! वहा पर खड़े दोनो युवको ने उन्हें जाने के लिए रास्ता दिया लेकिन उसके बादजूद उन लड़कों से वो उलझ गए यहां तक एक युवक ने बोला कि वह उसी बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर पर रहता है इसके बादजूद उनको गाली गलौज करते हुए उन दोनों से मारपीट किया बता दे कि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में देखा जा सकता कि तायड़े दोनो युवको का कॉलर पकड़ कर दोनो को अपने फस्ट फ्लोर की तरफ घसीटते हुए दिखाई दे रहे है वीडियो में दोनों के चेहरे पर हमला करते भी दिखाई दे रहे है ! पुलिस कांस्टेबल की पत्नी भी यह कहती रही कि दूसरा लड़का अपनी ही बिल्डिंग के दूसरे महले पर रहता है इसके बाद भी कांस्टेबल ने दोनों को पिटता रहता ऐसा ही नही दोनो बच्चे बात करने की विनती भी कर रहे यह वीडियो में दिखाई दे रहा है लेकिन उसका कोई असर तायड़े पर नही है ! खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर बाला साहेब कदम ने बताया कि यह पूरा मामला एक बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है इस लिए हमने गैर इरादतन हमले का मामला दर्ज किया है, तायड़े अभी उल्हासनगर एक नम्बर पुलिस स्टेशन में कार्यरत है ! बता दे कि इस हमले के शिकार बने ढोल वादक महेश रिपब्लिक डे की परेड में भी बेंड बजा चुके है इसके अलावा और कई कार्यक्रमों में बेंड बजा चुके है !
अपनी सोसायटी में रहने वाले युवक व उसके दोस्त को पीटा,कल्याण पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला !
कल्याण-कल्याण में एक हाउसिंग सोसायटी में बिना किसी कारण के दो युवकों को पीटने के मामले पुलिस कांस्टेबल पर गैर इरादतन हमले का केश दर्ज किया गया है ! आरोपी कांस्टेबल उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत है बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पार्किंग में दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान वहां यह पुलिस कांस्टेबल अपनी बाइक को पार्क करने के लिए पहुचे बिना किसी कारण के दोनों को कांस्टेबल ने कई थप्पड़ जड़ दिए ! कांस्टेबल के मुताबिक लड़के उसके रास्ते में खड़े थे !
खड़कपाड़ा पुलिस के मुताबिक नशे में धुत कांस्टेबल रविन्द्र तायड़े उर्फ ने ढोल बजाने वाले महेश खायरे और उसके दोस्त चेतन ये दोनों कल्याण पश्चिम के गौरीपाड़ा श्रीलक्ष्मी सोसायटी के पार्किंग में खड़े होकर बात कर रहे तभी यह घटना उनके साथ हुआ है यह मामला 8 जुलाई की रात 10 बजे की बताई जा रही है ! खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि इमारत की पहले महले पर रहने वाले तायड़े काम पर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल निकाल रहे थे ! वहा पर खड़े दोनो युवको ने उन्हें जाने के लिए रास्ता दिया लेकिन उसके बादजूद उन लड़कों से वो उलझ गए यहां तक एक युवक ने बोला कि वह उसी बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर पर रहता है इसके बादजूद उनको गाली गलौज करते हुए उन दोनों से मारपीट किया बता दे कि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में देखा जा सकता कि तायड़े दोनो युवको का कॉलर पकड़ कर दोनो को अपने फस्ट फ्लोर की तरफ घसीटते हुए दिखाई दे रहे है वीडियो में दोनों के चेहरे पर हमला करते भी दिखाई दे रहे है ! पुलिस कांस्टेबल की पत्नी भी यह कहती रही कि दूसरा लड़का अपनी ही बिल्डिंग के दूसरे महले पर रहता है इसके बाद भी कांस्टेबल ने दोनों को पिटता रहता ऐसा ही नही दोनो बच्चे बात करने की विनती भी कर रहे यह वीडियो में दिखाई दे रहा है लेकिन उसका कोई असर तायड़े पर नही है ! खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर बाला साहेब कदम ने बताया कि यह पूरा मामला एक बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है इस लिए हमने गैर इरादतन हमले का मामला दर्ज किया है, तायड़े अभी उल्हासनगर एक नम्बर पुलिस स्टेशन में कार्यरत है ! बता दे कि इस हमले के शिकार बने ढोल वादक महेश रिपब्लिक डे की परेड में भी बेंड बजा चुके है इसके अलावा और कई कार्यक्रमों में बेंड बजा चुके है !
No Comment to " उल्हासनगर के पुलिस वाले कि कल्याण में गुंडागर्दी ! अपनी ही बिल्डिंग में रहने वाले युवक को पीटा ! "