प्रभाग तीन में 21 अवैध नल कनेक्शन पर हुई कार्यवाई !
मनपा आयुक्त के द्वारा बनाये गए स्वतंत्र पथक के द्वारा शुरु हुई कार्यवाई !
उल्हासनगर -उल्हासनगर महानगर पालिका के प्रभाग तीन के हद में बुधवार सुबह अवैध नल कनेक्शन तोड़ने की मुहिम को मनपा ने जोरदार शुरुआत किया नेताजी चौक से व्हिनस चौक के दरम्यान २१ दुकानदारो के अवैध नल कनेक्शन को मनपा ने तोड़ा है, मनपा आयुक्त गणेश पाटिल के आदेश के बाद यह मुहिम की शुरुआत किया गया है !
बता दे कि प्रभाग तीन के सहायक आयुक्त, गणेश शिंपी और पानी पुरवठा विभाग उप अभियंता, सोनवाने शाखा अभियंता वानखेड़े मनपा के मुकदमा की टीम के जरिये 1 अगस्त से यह अवैध नल कनेक्शन पर कार्यवाई की शुरुआत किया गया है. आज जितने कनेक्शन तोड़े गए है सब कमर्शियल अवैध कनेक्शन थे !गौरतलब हो कि इसके लिए चारो ही प्रभाग में स्वतंत्र पथक की स्थापना किया गया है. ये लोगो ये जिम्मेदारी दी गई है सभी घरों के नल कनेक्शन को चेक करे जिस घर में एक से ज्यादा कनेक्शन है उसे कट करना है . इसके अलावा नल कनेक्शन का परमिशन सामने वाले ने लिया है कि नही अगर नही लिया तो उस पर दंडात्मक कार्यवाई करना है यही नही उस समय मनपा की लगाई पेनल्टी भरकर लोग अपने इंलीगल कनेक्शन को लीगल भी करवा सकते है , बता दे कि अगर रेसिडेंशियल नल कनेक्शन 15 मीटर तक है उसके लिए नल कनेक्शन का डिपाजिट रकम 1 हजार नल जोड़ने फीस सौ रुपया खड्डा खोदने फीस या दंड 1 हजार ऐसे कुल मिलाकर 2100 रुपये भरना है अगर कमर्सिअल यूज करने के लिए कनेक्शन 15 मीटर तक है तो नल कनेक्शन की डिपाजिट 8 हजार रुपये नल जोड़ने की फीस 200 रुपए खड्डा खोदने या दंड 1 हजारत रुपये कुल मिलाकर 9200 देना होगा इससे अधिक दूरी होगी तो डिपाजिट की रकम व नल कनेक्शन जोड़ने के चार्ज बढेंगे परन्तु खड्डा खोदने या दंड की रकम 1 हजार ही देना होगा . यह मोहीम १ अगस्त से मनपा अपने चारों प्रभागो में शुरू करने वाली है ऐसी जानकारी मनपा वर्तमान जनसंपर्क अधिकारी विनोद केणे इन्होंने दिया है .
मनपा आयुक्त के द्वारा बनाये गए स्वतंत्र पथक के द्वारा शुरु हुई कार्यवाई !
उल्हासनगर -उल्हासनगर महानगर पालिका के प्रभाग तीन के हद में बुधवार सुबह अवैध नल कनेक्शन तोड़ने की मुहिम को मनपा ने जोरदार शुरुआत किया नेताजी चौक से व्हिनस चौक के दरम्यान २१ दुकानदारो के अवैध नल कनेक्शन को मनपा ने तोड़ा है, मनपा आयुक्त गणेश पाटिल के आदेश के बाद यह मुहिम की शुरुआत किया गया है !
बता दे कि प्रभाग तीन के सहायक आयुक्त, गणेश शिंपी और पानी पुरवठा विभाग उप अभियंता, सोनवाने शाखा अभियंता वानखेड़े मनपा के मुकदमा की टीम के जरिये 1 अगस्त से यह अवैध नल कनेक्शन पर कार्यवाई की शुरुआत किया गया है. आज जितने कनेक्शन तोड़े गए है सब कमर्शियल अवैध कनेक्शन थे !गौरतलब हो कि इसके लिए चारो ही प्रभाग में स्वतंत्र पथक की स्थापना किया गया है. ये लोगो ये जिम्मेदारी दी गई है सभी घरों के नल कनेक्शन को चेक करे जिस घर में एक से ज्यादा कनेक्शन है उसे कट करना है . इसके अलावा नल कनेक्शन का परमिशन सामने वाले ने लिया है कि नही अगर नही लिया तो उस पर दंडात्मक कार्यवाई करना है यही नही उस समय मनपा की लगाई पेनल्टी भरकर लोग अपने इंलीगल कनेक्शन को लीगल भी करवा सकते है , बता दे कि अगर रेसिडेंशियल नल कनेक्शन 15 मीटर तक है उसके लिए नल कनेक्शन का डिपाजिट रकम 1 हजार नल जोड़ने फीस सौ रुपया खड्डा खोदने फीस या दंड 1 हजार ऐसे कुल मिलाकर 2100 रुपये भरना है अगर कमर्सिअल यूज करने के लिए कनेक्शन 15 मीटर तक है तो नल कनेक्शन की डिपाजिट 8 हजार रुपये नल जोड़ने की फीस 200 रुपए खड्डा खोदने या दंड 1 हजारत रुपये कुल मिलाकर 9200 देना होगा इससे अधिक दूरी होगी तो डिपाजिट की रकम व नल कनेक्शन जोड़ने के चार्ज बढेंगे परन्तु खड्डा खोदने या दंड की रकम 1 हजार ही देना होगा . यह मोहीम १ अगस्त से मनपा अपने चारों प्रभागो में शुरू करने वाली है ऐसी जानकारी मनपा वर्तमान जनसंपर्क अधिकारी विनोद केणे इन्होंने दिया है .
Nagar sewak ke ghar se shuru Karo dum he to??
ReplyDelete