75 अवैध नल कनेक्शन पर मनपा ने किया कार्यवाई !
हप्ते के बुधवार और शुक्रवार को चारों प्रभागों में चलाया जा रहा है अवैध नल कनेक्शन काटने की मुहिम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा बुधवार को चारों प्रभागों द्वारा चलाये अवैध नल कनेक्शन पर कार्यवाई करते हुए कुल 75 अवैध कनेक्शन को काटा गया है , प्रभाग क्रमांक 1 के सहायक आयुक्त नंदलाल समतानी की टीम के द्वारा 21 अवैध नल कनेक्शन काटे गए प्रभाग समिति 2 के सहायक आयुक्त भगवान कुमावत की टीम ने 15 कनेक्शन काटे तो प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त गणेश शिंम्पी ने 30 कनेक्शन काटे तो चार नम्बर प्रभाग के सहायक आयुक्त अजित गवारी ने 9 अवैध नल कनेक्शन काटे है ऐसे कुल 75 कनेक्शन पर मनपा ने कार्यवाई किया है 1 अगस्त से शुरू मुहिम में हप्ते के हर बुधवार और शुक्रवार को यह कार्यवाई किया जा रहा है !
बता दे कि इसके लिए चारो ही प्रभाग में स्वतंत्र पथक की स्थापना किया गया है. ये लोगो ये जिम्मेदारी दी गई है सभी घरों के नल कनेक्शन को चेक करे जिस घर में एक से ज्यादा कनेक्शन है उसे कट करना है . इसके अलावा नल कनेक्शन का परमिशन सामने वाले ने लिया है कि नही अगर नही लिया तो उस पर दंडात्मक कार्यवाई करना है यही नही उस समय मनपा की लगाई पेनल्टी भरकर लोग अपने इंलीगल कनेक्शन को लीगल भी करवा सकते है , बता दे कि अगर रेसिडेंशियल नल कनेक्शन 15 मीटर तक है उसके लिए नल कनेक्शन का डिपाजिट रकम 1 हजार नल जोड़ने फीस सौ रुपया खड्डा खोदने फीस या दंड 1 हजार ऐसे कुल मिलाकर 2100 रुपये भरना है अगर कमर्सिअल यूज करने के लिए कनेक्शन 15 मीटर तक है तो नल कनेक्शन की डिपाजिट 8 हजार रुपये नल जोड़ने की फीस 200 रुपए खड्डा खोदने या दंड 1 हजारत रुपये कुल मिलाकर 9200 देना होगा इससे अधिक दूरी होगी तो डिपाजिट की रकम व नल कनेक्शन जोड़ने के चार्ज बढेंगे परन्तु खड्डा खोदने या दंड की रकम 1 हजार ही देना होगा . यदि लोग पकड़े जाते है वो दंड भरकर अपने अवैध कनेक्शन को लीगल कनेक्शन करवा सकते है !
हप्ते के बुधवार और शुक्रवार को चारों प्रभागों में चलाया जा रहा है अवैध नल कनेक्शन काटने की मुहिम !
फाइल फोटो
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा बुधवार को चारों प्रभागों द्वारा चलाये अवैध नल कनेक्शन पर कार्यवाई करते हुए कुल 75 अवैध कनेक्शन को काटा गया है , प्रभाग क्रमांक 1 के सहायक आयुक्त नंदलाल समतानी की टीम के द्वारा 21 अवैध नल कनेक्शन काटे गए प्रभाग समिति 2 के सहायक आयुक्त भगवान कुमावत की टीम ने 15 कनेक्शन काटे तो प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त गणेश शिंम्पी ने 30 कनेक्शन काटे तो चार नम्बर प्रभाग के सहायक आयुक्त अजित गवारी ने 9 अवैध नल कनेक्शन काटे है ऐसे कुल 75 कनेक्शन पर मनपा ने कार्यवाई किया है 1 अगस्त से शुरू मुहिम में हप्ते के हर बुधवार और शुक्रवार को यह कार्यवाई किया जा रहा है !
बता दे कि इसके लिए चारो ही प्रभाग में स्वतंत्र पथक की स्थापना किया गया है. ये लोगो ये जिम्मेदारी दी गई है सभी घरों के नल कनेक्शन को चेक करे जिस घर में एक से ज्यादा कनेक्शन है उसे कट करना है . इसके अलावा नल कनेक्शन का परमिशन सामने वाले ने लिया है कि नही अगर नही लिया तो उस पर दंडात्मक कार्यवाई करना है यही नही उस समय मनपा की लगाई पेनल्टी भरकर लोग अपने इंलीगल कनेक्शन को लीगल भी करवा सकते है , बता दे कि अगर रेसिडेंशियल नल कनेक्शन 15 मीटर तक है उसके लिए नल कनेक्शन का डिपाजिट रकम 1 हजार नल जोड़ने फीस सौ रुपया खड्डा खोदने फीस या दंड 1 हजार ऐसे कुल मिलाकर 2100 रुपये भरना है अगर कमर्सिअल यूज करने के लिए कनेक्शन 15 मीटर तक है तो नल कनेक्शन की डिपाजिट 8 हजार रुपये नल जोड़ने की फीस 200 रुपए खड्डा खोदने या दंड 1 हजारत रुपये कुल मिलाकर 9200 देना होगा इससे अधिक दूरी होगी तो डिपाजिट की रकम व नल कनेक्शन जोड़ने के चार्ज बढेंगे परन्तु खड्डा खोदने या दंड की रकम 1 हजार ही देना होगा . यदि लोग पकड़े जाते है वो दंड भरकर अपने अवैध कनेक्शन को लीगल कनेक्शन करवा सकते है !
No Comment to " 75 अवैध नल कनेक्शन पर मनपा ने किया कार्यवाई ! "