कपड़ा ब्यापारी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया !
आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार !
उल्हासनगर-उल्हासनगर के चोपड़ा कोर्ट परिसर हरि ओम अपार्टमेंट के तीसरे महले के फ्लैट नम्बर 301 में एक 55 वर्षीय ब्यक्ति की कपड़ा धोने वांले पीटने से उसके बेड रूम में सर पर पीट पीट कर बड़ी ही क्रूरता हत्या कर दिया था!उसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी,पुलिस ने आखिरकार हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को मुंबई से पुलिस न गिरफ्तार किया था,आज शाम को पुलिस ने पत्रकार परिषद रखकर इसकी जानकारी दी है पुलिस के अनुसार हत्या को अंजाम देने वाला पेशे से पेंटर उसका नाम संजय प्रसादी शर्मा है यह मुंबई के खार पूर्व से निर्मलनगर पुलिस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है !पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी करने के उद्देश्य से घर में आया था उसने 9हजार रुपया और एक मोबाइल चुरा लिया था तभी ब्यापारी प्रकाश जाग गया पकड़े जाने के डर की वजह से इसने कपड़े धोने वांले पीटने आरोपी ने सर पर कई वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई और यह चोरी का सामान लेकर फरार हो गया था ! इस मामले की आगे की जांच क्राइम पुलिस निरक्षक कालदाते कर रहे है !
बता दे कि प्रकाश तोलाराम कछानी जो कि पेशे से एक कपड़ा ब्यवसाई थे इनकी अमन टाकीज के पास प्रकाश कलेक्शन नामक कपड़े का शो रूम है वह रहने के 17 सेक्सन बैरेक नम्बर 832 रूम 24 के उल्हासनगर तीन में रहते थे इन्ही की बीबी के नाम पर चोपड़ा कोर्ट के पास हरि ओम अपार्टमेंट बैरेक नम्बर 765,1-2 नियर ग्रीनपार्क में उल्हासनगर तीन के तीसरे महले पर 301 फ्लैट था परंतु यहा कोई रहता नही था यह पर कभी कभार घर के लोग आते थे , प्रकाश हर दिन की तरह बुधवार की रात 10,30 बजे अपनी दुकान बंद बच्चों को बोले कि चालिया मंदिर में माथा टेक कर घर पर आता हूं उसके बाद वो चले गए जब देर रात तक घर नही लौटे तो उनके घर वाले उनकी तलाश करने लगे सुबह उनको ढूढते हुए उनके बेटे राजा व पप्पन ये लोग सुबह 11 बजे के करीब हरि ओम अपार्टमेंट के अपने फ्लैट पर आये तो उन्होंने दरवाजा थोड़ा खुला दिखा तो वी लोग दरवाजे को खोलकर अंदर घुसे तो उन्होंने बेड़रूम में अपने पिता की खून से लतफ़त लाश देखा उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिया उसके बाद सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर विजय डोलस एसीपी जगताप समेत बड़ी संख्या में पुलिस दल घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुट गए है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी मे पुलिस जुटी हुई हत्या के पीछे की वजह में जुट हुई है !
आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार !
उल्हासनगर-उल्हासनगर के चोपड़ा कोर्ट परिसर हरि ओम अपार्टमेंट के तीसरे महले के फ्लैट नम्बर 301 में एक 55 वर्षीय ब्यक्ति की कपड़ा धोने वांले पीटने से उसके बेड रूम में सर पर पीट पीट कर बड़ी ही क्रूरता हत्या कर दिया था!उसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी,पुलिस ने आखिरकार हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को मुंबई से पुलिस न गिरफ्तार किया था,आज शाम को पुलिस ने पत्रकार परिषद रखकर इसकी जानकारी दी है पुलिस के अनुसार हत्या को अंजाम देने वाला पेशे से पेंटर उसका नाम संजय प्रसादी शर्मा है यह मुंबई के खार पूर्व से निर्मलनगर पुलिस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है !पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी करने के उद्देश्य से घर में आया था उसने 9हजार रुपया और एक मोबाइल चुरा लिया था तभी ब्यापारी प्रकाश जाग गया पकड़े जाने के डर की वजह से इसने कपड़े धोने वांले पीटने आरोपी ने सर पर कई वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई और यह चोरी का सामान लेकर फरार हो गया था ! इस मामले की आगे की जांच क्राइम पुलिस निरक्षक कालदाते कर रहे है !
बता दे कि प्रकाश तोलाराम कछानी जो कि पेशे से एक कपड़ा ब्यवसाई थे इनकी अमन टाकीज के पास प्रकाश कलेक्शन नामक कपड़े का शो रूम है वह रहने के 17 सेक्सन बैरेक नम्बर 832 रूम 24 के उल्हासनगर तीन में रहते थे इन्ही की बीबी के नाम पर चोपड़ा कोर्ट के पास हरि ओम अपार्टमेंट बैरेक नम्बर 765,1-2 नियर ग्रीनपार्क में उल्हासनगर तीन के तीसरे महले पर 301 फ्लैट था परंतु यहा कोई रहता नही था यह पर कभी कभार घर के लोग आते थे , प्रकाश हर दिन की तरह बुधवार की रात 10,30 बजे अपनी दुकान बंद बच्चों को बोले कि चालिया मंदिर में माथा टेक कर घर पर आता हूं उसके बाद वो चले गए जब देर रात तक घर नही लौटे तो उनके घर वाले उनकी तलाश करने लगे सुबह उनको ढूढते हुए उनके बेटे राजा व पप्पन ये लोग सुबह 11 बजे के करीब हरि ओम अपार्टमेंट के अपने फ्लैट पर आये तो उन्होंने दरवाजा थोड़ा खुला दिखा तो वी लोग दरवाजे को खोलकर अंदर घुसे तो उन्होंने बेड़रूम में अपने पिता की खून से लतफ़त लाश देखा उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिया उसके बाद सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर विजय डोलस एसीपी जगताप समेत बड़ी संख्या में पुलिस दल घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुट गए है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी मे पुलिस जुटी हुई हत्या के पीछे की वजह में जुट हुई है !
No Comment to " कपड़ा ब्यापारी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया ! मुंबई से हत्यारे को किया गिरफ्तार ! "