महासभा में अपना निलंबन रुकवाने सहायक आयुक्त लाड हुए सक्रिय !
मनपा पदाधिकारी,नगरसेवकों से मेलजोल सुरु !
पहले भी लाड सहित कई अधिकारी निलंबित होकर फिर आ गये ड्यूटी पर !
कल्याण-कल्याण में दो कंपनियों के संचालक मंडल में होने के चलते तत्तकालीन आयुक्त द्वारा निलंबित किए गए मनपा के सहायक आयुक्त एवं करनिर्धारक अधिकारी अनिल लाड के सक्रिय होकर नगरसेवक, पदाधिकारियों से संपर्क कर मेलजोल बढ़ाने और उनके आश्वासन से आज शुक्रवार की महासभा में निलंबन रद्द हो जाएगा ऐसी चर्चा मनपा गलियारों में जोर-शोर से चल रही है, जिसके चलते लाड के निलंबन को महासभा की मंजूरी मिलने पर आशंका व्यक्त की जारही है, इससे पहले भी अनिल लाड सहित कई मनपा अधिकारी दो-दो बार निलंबित हो कर फिर से ड्यूटी पर आगये है, जिससे मनपा में भ्रष्टाचार रुकने की बजाय और बढ़ता ही जारहा है,
गौरतलब है कि कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के सहायक आयुक्त तथा करनिर्धारक अनिल लाड को दो कंपनियों के संचालक मंडल में होने के चलते तत्कालीन आयुक्त ई रवीन्द्रन द्वारा निलंबित कर दिया गया था, उनके निलंबन का प्रस्ताव हाल ही में लाखों की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत के निलंबन के प्रस्ताव के साथ ही पिछली महासभा में रखा गया था, मगर पिछली सभा स्थगित होने के कारण अब आज शुक्रवार को होने वाली महासभा में महासभा की मंजूरी के लिए लाया जाने वाला है, जिसके चलते निलंबित अनिल लाड मनपा पदाधिकारी,नगरसेवकों से मिलभेंट कर अपने पक्ष में पटाने की कोशिश में लगे दिखाई दे रहे है,इस मामले में कई नगरसेवकों, पदाधिकारियों द्वारा अनिल लाड को वचन भी दिया गया बताया जा रहा है कि तुम्हारा निलंबन नही होने दिया जायेगा, ऐसा आश्वासन दिए जाने से अनिल लाड का निलंबन रद्द हो जायेगा ऐसी जोरदार चर्चा मनपा गलियारों में चल रही है, बतादें कि इससे पहले कडोमपा के कार्यकारी अभियंता सुनील जोशी को भी रिश्वत लेने के मामले में दो बार गिरफ्तार किया गया था और उनको फिर ड्यूटी पर लेने का प्रस्ताव महासभा के सामने आया था उस समय सुनील जोशी द्वारा बड़े पैमाने पर पैसे बांटे गए ऐसा कहा जाता है, अब सहायक आयुक्त द्वारा नगरसेवक, पदाधिकारियों से भेंट कर पैसे का वितरण किया जा सकता है ऐसी भी चर्चा मनपा परिसर में जोरों पर चल रही है, इससे पहले भी सहायक आयुक्त अनिल लाड, उपायुक्त सुरेश पवार, अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत, सुनील जोशी सहित करीब 3 दर्जन मनपा के अधिकारी,कर्मचारी निलंबवित हो चुके है जिनमें कई तो दो-दो बार निलंबित होकर फिर बहाल कर ड्यूटी पर लिए जा चुके है जिससे मनपा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की बजाय भ्रष्टाचार औऱ बढ़ता ही जा रहा है, अब इस बार महासभा मनपा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और कानून का राज चलाने के लिए अनिल लाड और संजय घरत के निलंबन पर अपनी मुहर लगाएगी या फिर भ्रष्टाचार और गैरकानूनी कार्यों को बढ़ावा देते हुए उनके निलंबन को रद्द कर लाड को फिर ड्यूटी पर बहाल कर देगी यह तो आज शुक्रवार को होने वाली महासभा में ही स्पस्ट होगा जिसपर सभी नागरिकों की निगाह लगी हुई है,
मनपा पदाधिकारी,नगरसेवकों से मेलजोल सुरु !
पहले भी लाड सहित कई अधिकारी निलंबित होकर फिर आ गये ड्यूटी पर !
कल्याण-कल्याण में दो कंपनियों के संचालक मंडल में होने के चलते तत्तकालीन आयुक्त द्वारा निलंबित किए गए मनपा के सहायक आयुक्त एवं करनिर्धारक अधिकारी अनिल लाड के सक्रिय होकर नगरसेवक, पदाधिकारियों से संपर्क कर मेलजोल बढ़ाने और उनके आश्वासन से आज शुक्रवार की महासभा में निलंबन रद्द हो जाएगा ऐसी चर्चा मनपा गलियारों में जोर-शोर से चल रही है, जिसके चलते लाड के निलंबन को महासभा की मंजूरी मिलने पर आशंका व्यक्त की जारही है, इससे पहले भी अनिल लाड सहित कई मनपा अधिकारी दो-दो बार निलंबित हो कर फिर से ड्यूटी पर आगये है, जिससे मनपा में भ्रष्टाचार रुकने की बजाय और बढ़ता ही जारहा है,
गौरतलब है कि कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के सहायक आयुक्त तथा करनिर्धारक अनिल लाड को दो कंपनियों के संचालक मंडल में होने के चलते तत्कालीन आयुक्त ई रवीन्द्रन द्वारा निलंबित कर दिया गया था, उनके निलंबन का प्रस्ताव हाल ही में लाखों की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत के निलंबन के प्रस्ताव के साथ ही पिछली महासभा में रखा गया था, मगर पिछली सभा स्थगित होने के कारण अब आज शुक्रवार को होने वाली महासभा में महासभा की मंजूरी के लिए लाया जाने वाला है, जिसके चलते निलंबित अनिल लाड मनपा पदाधिकारी,नगरसेवकों से मिलभेंट कर अपने पक्ष में पटाने की कोशिश में लगे दिखाई दे रहे है,इस मामले में कई नगरसेवकों, पदाधिकारियों द्वारा अनिल लाड को वचन भी दिया गया बताया जा रहा है कि तुम्हारा निलंबन नही होने दिया जायेगा, ऐसा आश्वासन दिए जाने से अनिल लाड का निलंबन रद्द हो जायेगा ऐसी जोरदार चर्चा मनपा गलियारों में चल रही है, बतादें कि इससे पहले कडोमपा के कार्यकारी अभियंता सुनील जोशी को भी रिश्वत लेने के मामले में दो बार गिरफ्तार किया गया था और उनको फिर ड्यूटी पर लेने का प्रस्ताव महासभा के सामने आया था उस समय सुनील जोशी द्वारा बड़े पैमाने पर पैसे बांटे गए ऐसा कहा जाता है, अब सहायक आयुक्त द्वारा नगरसेवक, पदाधिकारियों से भेंट कर पैसे का वितरण किया जा सकता है ऐसी भी चर्चा मनपा परिसर में जोरों पर चल रही है, इससे पहले भी सहायक आयुक्त अनिल लाड, उपायुक्त सुरेश पवार, अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत, सुनील जोशी सहित करीब 3 दर्जन मनपा के अधिकारी,कर्मचारी निलंबवित हो चुके है जिनमें कई तो दो-दो बार निलंबित होकर फिर बहाल कर ड्यूटी पर लिए जा चुके है जिससे मनपा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की बजाय भ्रष्टाचार औऱ बढ़ता ही जा रहा है, अब इस बार महासभा मनपा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और कानून का राज चलाने के लिए अनिल लाड और संजय घरत के निलंबन पर अपनी मुहर लगाएगी या फिर भ्रष्टाचार और गैरकानूनी कार्यों को बढ़ावा देते हुए उनके निलंबन को रद्द कर लाड को फिर ड्यूटी पर बहाल कर देगी यह तो आज शुक्रवार को होने वाली महासभा में ही स्पस्ट होगा जिसपर सभी नागरिकों की निगाह लगी हुई है,
No Comment to " महासभा में अपना निलंबन रुकवाने सहायक आयुक्त लाड हुए सक्रिय ! "