रमेश गोल्ड दुकान के मालिक हुई फायरिंग !
दुकान मालिक बालबाल बचे हमलावर पब्लिक ने पकड़ की जमकर धुनाई !
पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार !
डोंबिवली - डोंबिवली के मानपाड़ा रोड़ पर गांव देवी मंदिर के पास रमेश गोल्ड नामक ज्वेलरी शॉप की दुकान है कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान के मालिक फायरिंग किया गया इस फायरिंग बाल बाल बच गए फायरिंग की आवाज सुनकर अगलबगल से सभी लोग जमा हो गए इसे देखर हमलावर भागने लगे तभी भीड़ ने उसे दबोच लिया उसके बाद भिड़ जम हमलावर को पिटाई करने का मामला सामने आया है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक रमेश अपनी दुकान बैठे थे तभी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा उनपर फायरिंग किया गया जिसमें वो बाल बाल बच गए फायरिंग की आवाज सुनकर अगलबगल दुकानदार स्थानीय जनता जमा हो गई उनको जमा होते देकह हमलावर भागने लगा उसे पब्लिक ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई किया गनीमत यह रहा कि तभी मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के लोग पहुँच गए उन्होंने हमलावर को पब्लिक से छुड़ाकर अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गए इससे हमलावर की जान बच गई पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है !
दुकान मालिक बालबाल बचे हमलावर पब्लिक ने पकड़ की जमकर धुनाई !
पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार !
डोंबिवली - डोंबिवली के मानपाड़ा रोड़ पर गांव देवी मंदिर के पास रमेश गोल्ड नामक ज्वेलरी शॉप की दुकान है कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान के मालिक फायरिंग किया गया इस फायरिंग बाल बाल बच गए फायरिंग की आवाज सुनकर अगलबगल से सभी लोग जमा हो गए इसे देखर हमलावर भागने लगे तभी भीड़ ने उसे दबोच लिया उसके बाद भिड़ जम हमलावर को पिटाई करने का मामला सामने आया है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक रमेश अपनी दुकान बैठे थे तभी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा उनपर फायरिंग किया गया जिसमें वो बाल बाल बच गए फायरिंग की आवाज सुनकर अगलबगल दुकानदार स्थानीय जनता जमा हो गई उनको जमा होते देकह हमलावर भागने लगा उसे पब्लिक ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई किया गनीमत यह रहा कि तभी मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के लोग पहुँच गए उन्होंने हमलावर को पब्लिक से छुड़ाकर अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गए इससे हमलावर की जान बच गई पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है !
Nice... Hat's off to Dombivilikars... Great...
ReplyDelete