मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रभाग क्र २० के रहिवासीयो ने किया मनपा गेट के सामने आंदोलन !
उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका के प्रभाग क्र, 20 के खडी मशिन परिसर में कई सालों से पानी आ नही रहा है इसी नाराज महिलाओं ने मनपा मख्यालय के गेट के सामने आंदोलन करके अपना विरोध दर्शाया है.इन लोगो ने कहा कि जल्द हमारी समस्या का समाधान नही किया गया तो आने वाले समय और बड़ा आंदोलन करने की बात कही है !
गौरतलब हो कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यहाँ पर पानी की सबसे बड़ी समस्या है इसका समाधान महापालिका ने अभी नही कर पाई है यही कारण है कि प्रभाग क्र.२० खडी मशीन परिसर में पिछले तीन से चार सालों से पानी समस्या , गटर ,सार्वजनिक शौचालय भी नही होने की वजह महिलाओं को बहुत ही बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.स्थानीय लोगो ने इस समस्याओं को लेकर कई बार मनपा प्रशासन व स्थानिक नगरसेवक आकाश पाटील ,कविता गायकवाड औरविकास पाटील इनसे शिकायत भी किया परंतु एक भी समस्या का समाधान नही हुआ इस लिए वहाँ के लोगों ने इस समस्या को लेकर मंगलवार को महापालिका गेट के सामने आंदोलन करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया.इन सभी लोगो ने निर्णय लिया कि जबतक पानी व मूलभूत सुविधाए मिलता नही तब तक हम लोग उठने वाले नही है.उनका कहना है कि पानी की इतनी बिकट समस्या बारिश के मौसम में गर्मी के महीने क्या होगा,मनपा के आश्वासन के बाद महिलाओं आंदोलन खत्म किया गया है ,
उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका के प्रभाग क्र, 20 के खडी मशिन परिसर में कई सालों से पानी आ नही रहा है इसी नाराज महिलाओं ने मनपा मख्यालय के गेट के सामने आंदोलन करके अपना विरोध दर्शाया है.इन लोगो ने कहा कि जल्द हमारी समस्या का समाधान नही किया गया तो आने वाले समय और बड़ा आंदोलन करने की बात कही है !
गौरतलब हो कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यहाँ पर पानी की सबसे बड़ी समस्या है इसका समाधान महापालिका ने अभी नही कर पाई है यही कारण है कि प्रभाग क्र.२० खडी मशीन परिसर में पिछले तीन से चार सालों से पानी समस्या , गटर ,सार्वजनिक शौचालय भी नही होने की वजह महिलाओं को बहुत ही बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.स्थानीय लोगो ने इस समस्याओं को लेकर कई बार मनपा प्रशासन व स्थानिक नगरसेवक आकाश पाटील ,कविता गायकवाड औरविकास पाटील इनसे शिकायत भी किया परंतु एक भी समस्या का समाधान नही हुआ इस लिए वहाँ के लोगों ने इस समस्या को लेकर मंगलवार को महापालिका गेट के सामने आंदोलन करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया.इन सभी लोगो ने निर्णय लिया कि जबतक पानी व मूलभूत सुविधाए मिलता नही तब तक हम लोग उठने वाले नही है.उनका कहना है कि पानी की इतनी बिकट समस्या बारिश के मौसम में गर्मी के महीने क्या होगा,मनपा के आश्वासन के बाद महिलाओं आंदोलन खत्म किया गया है ,
No Comment to " मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रभाग क्र २० के रहिवासीयो ने किया मनपा गेट के सामने आंदोलन ! "