टीओके अध्यक्ष ने अनाथ आश्रम को दो महीने का राशन किया दान !
उल्हासनगर-उल्हासनगर गणपति उत्सव की चारो तरफ धूम है,उल्हासनगर के गणपति के दर्शन करने हेतु नासिक के त्रयम्बकेश्वर आधार तीर्थ अनाथ आश्रम के अध्यक्ष अपने बच्चों के साथ यहाँ आये है, यह अनाथ आश्रम बिना सरकारी अनुदान के चलाया जा रहा है इसमें महाराष्ट्र के किसान जो आत्महत्या कर लेते है ज्यादा तर उनके बच्चे है जिन्हें संस्था के द्वारा पढ़ाने व रहने खाने की मुफ्त सेवा प्रदान किया जाता है,टीओके के अध्यक्ष ओमी कलानी व उनके परिवार के द्वारा इस अनाथ आश्रम को पूरे दो महीनों का राशन दान स्वरूप में भेंट किया है ! इससे पहले केरल के बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदत के लिए बड़ी धन राशी व खाने पीने की सामग्री का दान कर चुके है !
अनाथ आश्रम के अध्यक्ष ने कलानी परिवार आभार ब्यक्त किया इस कार्यक्रम के दौरान आश्रम के सभी बच्चों के अलावा विशेष रुप से उपस्थित रही रांकपा विधायिका ज्योती पप्पू कालानी, युथ आइकॉन ओमी कालानी, पंचम ओमी कालानी, सीमा कालानी, पितु राजवानी, संतोष पांडे, कमलेश निकम, सूंदर मुदलियार, सनी तेलकर, महेश आमेसर, हरदीप सिंग, सिंटू राय, सोनू शेख, कमल यादव, नरेश सालवे एवं टीओके सभी पदाधिकारी उपस्थित थे !
उल्हासनगर-उल्हासनगर गणपति उत्सव की चारो तरफ धूम है,उल्हासनगर के गणपति के दर्शन करने हेतु नासिक के त्रयम्बकेश्वर आधार तीर्थ अनाथ आश्रम के अध्यक्ष अपने बच्चों के साथ यहाँ आये है, यह अनाथ आश्रम बिना सरकारी अनुदान के चलाया जा रहा है इसमें महाराष्ट्र के किसान जो आत्महत्या कर लेते है ज्यादा तर उनके बच्चे है जिन्हें संस्था के द्वारा पढ़ाने व रहने खाने की मुफ्त सेवा प्रदान किया जाता है,टीओके के अध्यक्ष ओमी कलानी व उनके परिवार के द्वारा इस अनाथ आश्रम को पूरे दो महीनों का राशन दान स्वरूप में भेंट किया है ! इससे पहले केरल के बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदत के लिए बड़ी धन राशी व खाने पीने की सामग्री का दान कर चुके है !
अनाथ आश्रम के अध्यक्ष ने कलानी परिवार आभार ब्यक्त किया इस कार्यक्रम के दौरान आश्रम के सभी बच्चों के अलावा विशेष रुप से उपस्थित रही रांकपा विधायिका ज्योती पप्पू कालानी, युथ आइकॉन ओमी कालानी, पंचम ओमी कालानी, सीमा कालानी, पितु राजवानी, संतोष पांडे, कमलेश निकम, सूंदर मुदलियार, सनी तेलकर, महेश आमेसर, हरदीप सिंग, सिंटू राय, सोनू शेख, कमल यादव, नरेश सालवे एवं टीओके सभी पदाधिकारी उपस्थित थे !
No Comment to " टीओके अध्यक्ष ने अनाथ आश्रम को दो महीने का राशन किया दान ! "