रिक्सा चालक बना डकैत ! पुलिस वाले की पहले की पिटाई फिर लिया लूट !
पुलिस ने मामला दर्ज दो को किया गिरफ्तार दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी !
उल्हासनगर -उल्हासनगर में आये दिन बढ़ती ट्रैफिक समस्या से आम जनता परेशान रहती है ऐसे में इसी ट्रैफिक को लेकर हुए विवाद में रिक्सा चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पुलिस जवान को पिटाई किया और उसका मोबाईल फोन व कैश लेकर फरार होने का नायाब कारनामा सामने आया है लोगो में चर्चा है कि जब कानून के रक्षक ही अपराधियों के शिकार बन रहे थे तो आमजनता की रखवाली आखिरकार करेगा कौन ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में कार्यरत पुलिस.हवलदार.सुदाम चौधरी ये अपने दोस्त के साथ अपनी मोटरसाइकिल से कैम्प नं.४ से सेक्शन २६ परिसर के सतरामदास अस्पताल के पास से रात ९ बजे जा रहे थे. उस समय रोड़ पर ट्रैफिक जाम होने की वजह से पुलीस हवलदार चौधरी यह अपनी मोटरसाइकिल पर वही खड़े थे. तभी पीछे से आये रिक्सा चालक ने हॉर्न बजाना चालू किया और चौधरी को गाडी आगे लेने को कहने लगा . चौधरी ने उससे कहा आगे ट्रैफिक जाम है. एक मीनट रूको नही तो आगे जाओ ऐसा बोलते ही रिक्सा चालक ने अंदर बैठे दो अन्य लोगो को लेकर रिक्से उतरकर चौधरी को गाली गलौज करते हुए मरना चालू कर दिया एक ने मिट्टी से भरी कुंडी से उनके सर पर दे मारा जिससे पूरा सर लहूलुहान हो गया. रिक्सा चालक ने चौधरी के साथ वांले दोस्त को पकड़ कर रखा इतने में एक और ब्यक्ति पैदल आया और उसने चौधरी और उनके दोस्त से गाली गलौज करते हुए मारपीट किया और उनके पास से उनका मोबाईल फोन व कैश ऐसे कुल मिलाकर १२ हजार रूपये का माल लेकर चंपत हो. बाद में घायल चौधरी इन्होंने इस घटना की शिकायत विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में दिया पुलिस ने रिक्सा चालक व तीन और लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है,पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले की आगे की जांच पुलिस उप.नि.साळूंखे कर रहे है .
पुलिस ने मामला दर्ज दो को किया गिरफ्तार दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी !
उल्हासनगर -उल्हासनगर में आये दिन बढ़ती ट्रैफिक समस्या से आम जनता परेशान रहती है ऐसे में इसी ट्रैफिक को लेकर हुए विवाद में रिक्सा चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पुलिस जवान को पिटाई किया और उसका मोबाईल फोन व कैश लेकर फरार होने का नायाब कारनामा सामने आया है लोगो में चर्चा है कि जब कानून के रक्षक ही अपराधियों के शिकार बन रहे थे तो आमजनता की रखवाली आखिरकार करेगा कौन ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विठ्ठलवाडी पुलिस ठाणे में कार्यरत पुलिस.हवलदार.सुदाम चौधरी ये अपने दोस्त के साथ अपनी मोटरसाइकिल से कैम्प नं.४ से सेक्शन २६ परिसर के सतरामदास अस्पताल के पास से रात ९ बजे जा रहे थे. उस समय रोड़ पर ट्रैफिक जाम होने की वजह से पुलीस हवलदार चौधरी यह अपनी मोटरसाइकिल पर वही खड़े थे. तभी पीछे से आये रिक्सा चालक ने हॉर्न बजाना चालू किया और चौधरी को गाडी आगे लेने को कहने लगा . चौधरी ने उससे कहा आगे ट्रैफिक जाम है. एक मीनट रूको नही तो आगे जाओ ऐसा बोलते ही रिक्सा चालक ने अंदर बैठे दो अन्य लोगो को लेकर रिक्से उतरकर चौधरी को गाली गलौज करते हुए मरना चालू कर दिया एक ने मिट्टी से भरी कुंडी से उनके सर पर दे मारा जिससे पूरा सर लहूलुहान हो गया. रिक्सा चालक ने चौधरी के साथ वांले दोस्त को पकड़ कर रखा इतने में एक और ब्यक्ति पैदल आया और उसने चौधरी और उनके दोस्त से गाली गलौज करते हुए मारपीट किया और उनके पास से उनका मोबाईल फोन व कैश ऐसे कुल मिलाकर १२ हजार रूपये का माल लेकर चंपत हो. बाद में घायल चौधरी इन्होंने इस घटना की शिकायत विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में दिया पुलिस ने रिक्सा चालक व तीन और लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है,पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले की आगे की जांच पुलिस उप.नि.साळूंखे कर रहे है .
No Comment to " रिक्सा चालक बना डकैत ! पुलिस वाले की पहले की पिटाई फिर लिया लूट ! "