उल्हासनगर में गर्ददुल्लो का गुंडाराज !
परिवार के साथ बाइक सवार को बीच रोड़ पर की पिटाई का वीडियो शोसल मीडिया में हुआ वायरल !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में कल रात हुए एक परिवार पर कुछ नशेड़ियों हमला बोल दिया ऐसा एक सीसीटीवी! वीडियो शोसल मीडिया पर वायर हुआ है जिसमें 26 सितम्बर की तारीख दिखाई दे रहा है रात के 11.15 मिनट का यह वीडियो भगत कवराम चौक की बताया जा रहा है वीडियो दिख रहा है कि एक ब्यक्ति अपने परिवार के साथ बाइक से जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक बाइक पर तीन नशेड़ी सवार थे उन्होंने परिवार के साथ जा रहे ब्यक्ति की गाड़ी को टक्कर मारता है जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते दिनों नशेड़ियों ने परिवार वालो पर हमला बोल दिया स्थानीय लोगो के बीचबचाव के बाद मामला शांत किया गया ऐसा सी सी टीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है !
शोसल मीडिया पर लिखी जानकारी के मुताबिक एक ब्यक्ति अपने परिवार के साथ अपनी बाइस से भगत कवराम चौक से उल्हासनगर स्टेशन जा रहे थे तभी तीन नशेडी एक बाइक पर सवार थे उन्होंने पीछे से आकर इनकी बाइक में टक्कर मारी फिर आकर परिवार के साथ जा रहे युवक को मारना शुरू कर दिया गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगो के बीच बचाव के चलते परिवार के लोगो को बचाया जा सका था, उल्हासनगर में पिछले कुछ समय नशेड़ियों का आतंक देखने में आ रहा अभी कुछ दिनों पहले ही बारबालाओं रोड़ पर हुई आपस मारा मारी का वीडियो भी ऐसे ही सामने आया था आये दिन नशेड़ियों के कारनामें सामने आते रहते है दस दिन पहले रात में युवा भाजपा नेता के साथ भी ऐसे ही नशेड़ियों ने मारपीट किया था जिसका मामला एक नम्बर पुलिस स्टेशन में दर्ज भी हुआ था पुलिस ने उसमें तीन लोगों को पकड़ा था परंतु बाद में छोड़ दिया था दरअसल ऐसे लोगो पर ठोस कार्यवाई नही होने का फायदा ये नशेड़ी उठाते है इस लिए आये दिन इनकी वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है,शहर में कई ठिकानों पर अवैध तरीको से खुलेआम नशे का सामान बेचा जाता है ये लोग वही से अपने नशे का सामान सस्ते में मिल जाता है और फिर नशे में आम लोगो को अपना शिकार बनाते है ,पुलिस को अवैध नशे के अड्डे और इन दोनों पर एक साथ कोई ठोस कार्यवाई करने पड़ेगी तभी जाकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी !
परिवार के साथ बाइक सवार को बीच रोड़ पर की पिटाई का वीडियो शोसल मीडिया में हुआ वायरल !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में कल रात हुए एक परिवार पर कुछ नशेड़ियों हमला बोल दिया ऐसा एक सीसीटीवी! वीडियो शोसल मीडिया पर वायर हुआ है जिसमें 26 सितम्बर की तारीख दिखाई दे रहा है रात के 11.15 मिनट का यह वीडियो भगत कवराम चौक की बताया जा रहा है वीडियो दिख रहा है कि एक ब्यक्ति अपने परिवार के साथ बाइक से जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक बाइक पर तीन नशेड़ी सवार थे उन्होंने परिवार के साथ जा रहे ब्यक्ति की गाड़ी को टक्कर मारता है जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते दिनों नशेड़ियों ने परिवार वालो पर हमला बोल दिया स्थानीय लोगो के बीचबचाव के बाद मामला शांत किया गया ऐसा सी सी टीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है !
शोसल मीडिया पर लिखी जानकारी के मुताबिक एक ब्यक्ति अपने परिवार के साथ अपनी बाइस से भगत कवराम चौक से उल्हासनगर स्टेशन जा रहे थे तभी तीन नशेडी एक बाइक पर सवार थे उन्होंने पीछे से आकर इनकी बाइक में टक्कर मारी फिर आकर परिवार के साथ जा रहे युवक को मारना शुरू कर दिया गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगो के बीच बचाव के चलते परिवार के लोगो को बचाया जा सका था, उल्हासनगर में पिछले कुछ समय नशेड़ियों का आतंक देखने में आ रहा अभी कुछ दिनों पहले ही बारबालाओं रोड़ पर हुई आपस मारा मारी का वीडियो भी ऐसे ही सामने आया था आये दिन नशेड़ियों के कारनामें सामने आते रहते है दस दिन पहले रात में युवा भाजपा नेता के साथ भी ऐसे ही नशेड़ियों ने मारपीट किया था जिसका मामला एक नम्बर पुलिस स्टेशन में दर्ज भी हुआ था पुलिस ने उसमें तीन लोगों को पकड़ा था परंतु बाद में छोड़ दिया था दरअसल ऐसे लोगो पर ठोस कार्यवाई नही होने का फायदा ये नशेड़ी उठाते है इस लिए आये दिन इनकी वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है,शहर में कई ठिकानों पर अवैध तरीको से खुलेआम नशे का सामान बेचा जाता है ये लोग वही से अपने नशे का सामान सस्ते में मिल जाता है और फिर नशे में आम लोगो को अपना शिकार बनाते है ,पुलिस को अवैध नशे के अड्डे और इन दोनों पर एक साथ कोई ठोस कार्यवाई करने पड़ेगी तभी जाकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी !
No Comment to " उल्हासनगर में गर्ददुल्लो का गुंडाराज ! कुछ दिन पहले भाजपा नेता को भी रात में बनाया था अपना शिकार ! "