सिंधी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सिंधी मनोरंज एक है बड़ा साधन- अध्यक्ष कारी मखीजा
विश्व सिंधी सेवा संगम के उल्हासनगर के अध्यक्ष ने किया नई कार्यकारिणी गठन !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में सम्पूर्ण विश्व मे बसे सिंधी समुदाय के लोगों की समस्याएं और उनके विकास कार्य को लेकर योजनाएं बनाने का कार्य कर रही संस्था जो दुनिया भर में प्रसिद्ध " विश्व सिंधी सेवा संगम " संस्था के उल्हासनगर अध्यक्ष समाजसेवक व उमपा के पूर्व नगरसेवक लखी कारी माखीजा को बनाया गया है।उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान कहा कि सिंधी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सिंधी मनोरंज एक है बड़ा साधन है !,इंटरनेशनल प्रेसीडेंट राजू मनवानी ने
कार्यक्रम के सूत्र संचालन करते चार चांद लगा दिया था !
गौरतलब हो कि अध्यक्ष पद स्वीकार करने के बाद उल्हासनगर शहर के सिंधी भाई बहनों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को देखते हुये सोमवार १ अक्तूबर के दिन कैलाश पर्बत हॉल, रोटरी मिडटाऊन के सामने, उल्हासनगर -१ में शाम ६ बजे संस्था एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मे प्रमुख उपस्थिती झूलेलाल मन्दिर के भाऊ लीलाराम जी, और सन्त मधुसूदन बापू ने आकर आशीर्वाद दिया, सिंन्धी सेवा संगम के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल सजनानी ,इंटरनेशनल प्रेसीडेंट राजू मनवानी,लायन्स क्लब सक्रिय मेंम्बर ,भारतीय छाबरिया नेशल महिला विंग प्रेसिडेंट ,दिया बजाज इंटरनेशनल महिला विंग प्रेसिडेंट, उसा साजनानी इंटरनेशनल कैशियर,अनूप ठारवानी को, फाउंडर
नरेश टिन्ना चेम्बुर जिल्हा अध्यक्ष,संजय क्रिप्लाना (PRO) महाराष्ट्र,कमल पंजाबी उपाध्यक्ष महाराष्ट्र,पवन भटीजा ठाणे जिल्हा अध्यक्ष समेत इत्यादि पदाधिकारी की मौजूद रहे, शहर के अन्य गणमान्य लोग, भाजपा उमपा सभागृह नेता जमनु पुरुस्वानी व स्टैंडिंग चेयरमैन पति प्रकाश मखीजा, मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख,प्रदीप गोडसे पक्ष के पदाधिकारी, पत्रकार और व्यापारी कोणार्क के कर्ताधर्ता अन्नू मनवानी,और गई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे, आयोजक और विश्व सिंधी सेवा संगम के उल्हासनगर अध्यक्ष लखी कारी माखीजा, विनीता शिवनानी महिला विंग प्रेसिडेंट उल्हासनगरऔर महासचिव राजू पंजवानी ,सुनील शर्मा, ज्वाइन सेकरेट्री, दीपू लालवानी डारेक्टर, विनोद पंजवानी वाइस प्रेसिडेंट उल्हासनगर ,,प्रदीप दुर्गाया डारेक्टर,दीपक मगतानी वाइस प्रेसीडेंट,सतीश खिलानी खानु मखीजा डारेक्टर, हीरो केवल रहमानी,राहुल भटिजा,पवन छापरु ,सुरेंद्र हिरानी, अमित,महेश मिरानी,गुलशन कटारिया,इत्यादि सभी मान्यवर को सम्मान चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को पदग्रहण करने के बाद सिन्धियत की ज्योत जगाये रखने की शपथ दिलाई गयी, बैठक में सिंधी बोली, बच्चों में सिंधी एकता, भाषा का प्रसार करना, सिंधी स्कुल पुनर्जीवित करना, धर्म परिवर्तन आदि गम्भीर विषयों पर चर्चा भी हुई, उपस्थित सभी ने इस विषयों पर अपने विचार भी प्रकट किये, कार्यक्रम का सुत्र संचालन पत्रकार रमेश नानकानी के द्वारा किया गया, तथा गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम के साथ सामाजिक व सिंधी फिल्म के कलाकार दीपक वाटवानी के द्वारा किया गया। सिंधी समुदाय को और आगे ले जाने को लोकर सभी साथ मे हुंकार भरी है,
विश्व सिंधी सेवा संगम के उल्हासनगर के अध्यक्ष ने किया नई कार्यकारिणी गठन !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में सम्पूर्ण विश्व मे बसे सिंधी समुदाय के लोगों की समस्याएं और उनके विकास कार्य को लेकर योजनाएं बनाने का कार्य कर रही संस्था जो दुनिया भर में प्रसिद्ध " विश्व सिंधी सेवा संगम " संस्था के उल्हासनगर अध्यक्ष समाजसेवक व उमपा के पूर्व नगरसेवक लखी कारी माखीजा को बनाया गया है।उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान कहा कि सिंधी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सिंधी मनोरंज एक है बड़ा साधन है !,इंटरनेशनल प्रेसीडेंट राजू मनवानी ने
कार्यक्रम के सूत्र संचालन करते चार चांद लगा दिया था !
गौरतलब हो कि अध्यक्ष पद स्वीकार करने के बाद उल्हासनगर शहर के सिंधी भाई बहनों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को देखते हुये सोमवार १ अक्तूबर के दिन कैलाश पर्बत हॉल, रोटरी मिडटाऊन के सामने, उल्हासनगर -१ में शाम ६ बजे संस्था एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मे प्रमुख उपस्थिती झूलेलाल मन्दिर के भाऊ लीलाराम जी, और सन्त मधुसूदन बापू ने आकर आशीर्वाद दिया, सिंन्धी सेवा संगम के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल सजनानी ,इंटरनेशनल प्रेसीडेंट राजू मनवानी,लायन्स क्लब सक्रिय मेंम्बर ,भारतीय छाबरिया नेशल महिला विंग प्रेसिडेंट ,दिया बजाज इंटरनेशनल महिला विंग प्रेसिडेंट, उसा साजनानी इंटरनेशनल कैशियर,अनूप ठारवानी को, फाउंडर
नरेश टिन्ना चेम्बुर जिल्हा अध्यक्ष,संजय क्रिप्लाना (PRO) महाराष्ट्र,कमल पंजाबी उपाध्यक्ष महाराष्ट्र,पवन भटीजा ठाणे जिल्हा अध्यक्ष समेत इत्यादि पदाधिकारी की मौजूद रहे, शहर के अन्य गणमान्य लोग, भाजपा उमपा सभागृह नेता जमनु पुरुस्वानी व स्टैंडिंग चेयरमैन पति प्रकाश मखीजा, मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख,प्रदीप गोडसे पक्ष के पदाधिकारी, पत्रकार और व्यापारी कोणार्क के कर्ताधर्ता अन्नू मनवानी,और गई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे, आयोजक और विश्व सिंधी सेवा संगम के उल्हासनगर अध्यक्ष लखी कारी माखीजा, विनीता शिवनानी महिला विंग प्रेसिडेंट उल्हासनगरऔर महासचिव राजू पंजवानी ,सुनील शर्मा, ज्वाइन सेकरेट्री, दीपू लालवानी डारेक्टर, विनोद पंजवानी वाइस प्रेसिडेंट उल्हासनगर ,,प्रदीप दुर्गाया डारेक्टर,दीपक मगतानी वाइस प्रेसीडेंट,सतीश खिलानी खानु मखीजा डारेक्टर, हीरो केवल रहमानी,राहुल भटिजा,पवन छापरु ,सुरेंद्र हिरानी, अमित,महेश मिरानी,गुलशन कटारिया,इत्यादि सभी मान्यवर को सम्मान चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को पदग्रहण करने के बाद सिन्धियत की ज्योत जगाये रखने की शपथ दिलाई गयी, बैठक में सिंधी बोली, बच्चों में सिंधी एकता, भाषा का प्रसार करना, सिंधी स्कुल पुनर्जीवित करना, धर्म परिवर्तन आदि गम्भीर विषयों पर चर्चा भी हुई, उपस्थित सभी ने इस विषयों पर अपने विचार भी प्रकट किये, कार्यक्रम का सुत्र संचालन पत्रकार रमेश नानकानी के द्वारा किया गया, तथा गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम के साथ सामाजिक व सिंधी फिल्म के कलाकार दीपक वाटवानी के द्वारा किया गया। सिंधी समुदाय को और आगे ले जाने को लोकर सभी साथ मे हुंकार भरी है,
No Comment to " सिंधी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सिंधी मनोरंज एक है बड़ा साधन- अध्यक्ष कारी मखीजा "