गोल मैदान के अंदर दिनदहाड़े हुई एक ब्यक्ति हत्या !
सर पर पेवर ब्लाक पटक की गई हत्या है !
गजेडीयो के द्वारा दिया गया हत्या को अंजाम स्थानीय चश्मदीद ने पुलिस को बताया !
उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के बीचों बीच गोलमैदान के अंदर प्रभाग समिति एक कार्यालय के सामने दोपहर 2 बजे किरकोल विवाद में तीन लोगों के द्वारा दिनदहाड़े राजु लोंडे नामक ब्यक्ति के सर पर पेवर ब्लाक पटक कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,घटना स्थल पर पुलिस ने पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है !
स्थानीय चश्मदीदो से मिली जानकारी के अनुसार चारो लोग एक साथ गांजा पीने गए थे किसी कारण के चलते इनके बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद तीनो गजेड़ी ने इस राजा नामक ब्यक्ति को मारना चालू किया गोलमैदान के बाहर से मारते हुए मैदान के अंदर लाये वहा पर प्रभाग समिति कार्यालय एक के सामने ही तीनो ने इसके सर पर पेवर ब्लाक का एक बड़ा पत्थर इसके सर पर दे मारा जिससे उसका सर बुरी तहस कुचलकर उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई और तीनों लोग वहा से फरार हो गए एक चश्मदीद ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,चश्मदीदो ने मरने वाले का नाम राजु लोंडे बताया है और हत्या करने वाले तीन गजेडीयो में से एक नाम चडूं बताया जा रहा है ये तीनो लोग बाल्मिकी नगर के निवासी बताए जा रहे है पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, वही इस घटना से आसपास के लोगो में दहशत देखने को मिल रहा है जिस तरह से शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े एक ब्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया गया उसको लेकर पुलिस प्रशासन पर उंगली उठना लाजमी है ,
सर पर पेवर ब्लाक पटक की गई हत्या है !
गजेडीयो के द्वारा दिया गया हत्या को अंजाम स्थानीय चश्मदीद ने पुलिस को बताया !
उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के बीचों बीच गोलमैदान के अंदर प्रभाग समिति एक कार्यालय के सामने दोपहर 2 बजे किरकोल विवाद में तीन लोगों के द्वारा दिनदहाड़े राजु लोंडे नामक ब्यक्ति के सर पर पेवर ब्लाक पटक कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,घटना स्थल पर पुलिस ने पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है !
स्थानीय चश्मदीदो से मिली जानकारी के अनुसार चारो लोग एक साथ गांजा पीने गए थे किसी कारण के चलते इनके बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद तीनो गजेड़ी ने इस राजा नामक ब्यक्ति को मारना चालू किया गोलमैदान के बाहर से मारते हुए मैदान के अंदर लाये वहा पर प्रभाग समिति कार्यालय एक के सामने ही तीनो ने इसके सर पर पेवर ब्लाक का एक बड़ा पत्थर इसके सर पर दे मारा जिससे उसका सर बुरी तहस कुचलकर उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई और तीनों लोग वहा से फरार हो गए एक चश्मदीद ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,चश्मदीदो ने मरने वाले का नाम राजु लोंडे बताया है और हत्या करने वाले तीन गजेडीयो में से एक नाम चडूं बताया जा रहा है ये तीनो लोग बाल्मिकी नगर के निवासी बताए जा रहे है पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, वही इस घटना से आसपास के लोगो में दहशत देखने को मिल रहा है जिस तरह से शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े एक ब्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया गया उसको लेकर पुलिस प्रशासन पर उंगली उठना लाजमी है ,
No Comment to " गोल मैदान के अंदर दिनदहाड़े हुई एक ब्यक्ति हत्या ! सर पर पेवर ब्लाक पटक की गई हत्या है ! "