उल्हासनगर में नशेड़ियों का कहर !
एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या दो घायल !
उल्हासनगर- उल्हासनगर में पिछले कुछ समय से बढ़ रही वारदातों से शहर के लोग अब दहशत में जीने को मजबूर हो गए है, दिनदहाड़े हो रही हत्या , बढ़ती चोरियां, चैन स्नेचिंग, और बढ़ती गुंडागर्दी का मुख्य कारण युवाओं में बढ़ती नशे की लत को माना जा रहा है, इसी नशे के कारण हभी हाल ही में गोल मैदान में दिन दहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या हुई थी वह मामल अभी ठंडा भी नही हुआ की तबतक सेंट्रल पुलिस स्टेशन की हद में सी ब्लॉक परिसर के केम्प नम्बर तीन में रहने वाले विशाल रमापति मिश्रा की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है इस मामलों दो युवक घायल भी हुये, घायल युवकों की बिगड़ती स्थिति के चलते उनको कलवा हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया है,बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके दो लोगो को गिरफ्तार किया है !
गौरतलब हो उल्हासनगर इन दिनों मर्डर सिटी में तदबिल हो गया है जिस तरह से पिछले कुछ समय में हुई मर्डर की वारदात सामने आई है उसको देखते हुए जिसमें प्रमुख घटनाएं में चोपडा कोर्ट परिसर में एक व्यापारी की ऐसे ही निर्मम हत्या हुयी थी, कुछ दिन पहले ही गोल मैदान में हुई निर्मम हत्या की गई थी,ऐसे में सुरक्षित उल्हासनगर का नारा धरा का धरा रहत दिखाई दे रहा है,इन हत्याओं के पीछे की वजह जो सामने आ रही है वह है नशे में लिप्त लोगो की करतूत है, युवाओं में बढ़ती नशे की लत ने घर परिवार समाज शहर और देश को बर्बाद किया हुआ है, ऐसे यदि अपराध पर लगाम लगाना है तो पुलिस प्रशासन को शहर में चल रहे अवैध नशे के अड्डे पर कार्यवाई करके उनको पूरी तरह से बंद करना होगा उसके बाद इस तरह के अपराधों पर लगाम लग पायेगा ! इस तरह के अपराध करने वालो को कानून के द्वारा कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि दोबारा कोई इस तरह से हत्या करने से पहले दस बार सोचे !
एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या दो घायल !
उल्हासनगर- उल्हासनगर में पिछले कुछ समय से बढ़ रही वारदातों से शहर के लोग अब दहशत में जीने को मजबूर हो गए है, दिनदहाड़े हो रही हत्या , बढ़ती चोरियां, चैन स्नेचिंग, और बढ़ती गुंडागर्दी का मुख्य कारण युवाओं में बढ़ती नशे की लत को माना जा रहा है, इसी नशे के कारण हभी हाल ही में गोल मैदान में दिन दहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या हुई थी वह मामल अभी ठंडा भी नही हुआ की तबतक सेंट्रल पुलिस स्टेशन की हद में सी ब्लॉक परिसर के केम्प नम्बर तीन में रहने वाले विशाल रमापति मिश्रा की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है इस मामलों दो युवक घायल भी हुये, घायल युवकों की बिगड़ती स्थिति के चलते उनको कलवा हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया है,बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके दो लोगो को गिरफ्तार किया है !
गौरतलब हो उल्हासनगर इन दिनों मर्डर सिटी में तदबिल हो गया है जिस तरह से पिछले कुछ समय में हुई मर्डर की वारदात सामने आई है उसको देखते हुए जिसमें प्रमुख घटनाएं में चोपडा कोर्ट परिसर में एक व्यापारी की ऐसे ही निर्मम हत्या हुयी थी, कुछ दिन पहले ही गोल मैदान में हुई निर्मम हत्या की गई थी,ऐसे में सुरक्षित उल्हासनगर का नारा धरा का धरा रहत दिखाई दे रहा है,इन हत्याओं के पीछे की वजह जो सामने आ रही है वह है नशे में लिप्त लोगो की करतूत है, युवाओं में बढ़ती नशे की लत ने घर परिवार समाज शहर और देश को बर्बाद किया हुआ है, ऐसे यदि अपराध पर लगाम लगाना है तो पुलिस प्रशासन को शहर में चल रहे अवैध नशे के अड्डे पर कार्यवाई करके उनको पूरी तरह से बंद करना होगा उसके बाद इस तरह के अपराधों पर लगाम लग पायेगा ! इस तरह के अपराध करने वालो को कानून के द्वारा कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि दोबारा कोई इस तरह से हत्या करने से पहले दस बार सोचे !
No Comment to " उल्हासनगर में नशेड़ियों का कहर ! दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी एक मौत दो घायल ! "