बोट क्लब, विटीसी मैदान को बीओटी पर देने के प्रस्ताव का मनसे किया विरोध !
आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर किया आंदोलन !
भाजपा ने बहुतमत किया पास !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका की सत्ता धारियों के द्वारा शुक्रवार को एक विशेष महासभा बुलाई गई थी जिसमें प्रमुख विषय सभी नगरसेवकों दिवाली बोनस दूसरा विषय सभी कर्मचारियों दिवाली बोनस देना तीसरा विषय था मनपा ने चार भूखण्ड को बीओटी पर देने का जैसे इस विषय पर सदन में चर्चा शुरू हुआ वैसे इस विषय के विरोध में मनसे के सभी पदाधिकारियों ने अपना विरोध जताते हुए मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन बैठकर अपना विरोध करते हुए नारे बाजी किया है !
बता दे कि शहर में हाल ही महापौर पंचम कलानी की पहल पर वी टी सी मैदान,बोट क्लब,इंदिरा गांधी मार्केट,आई डी आई कंपनी के पास के ये चार भूखंडों का मालिकाना हक मिला उसके बाद इन चारों भूखंडों के विकाश के लिए बीओटी पर देने को लेकर शुक्रवार को विशेष महासभा बुलाया गया था परंतु आज जैसे यह विषय सदन उठाया गया वैसे मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने मनसे पार्टी के शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख के साथ सचिन कदम जिल्हा अध्यक्ष प्रदीप गोडसे जिल्हा उपाध्यक्ष, संजय घुगे,मनोज सेलार शालिग्राम सोनवणे मैनुद्दीन शेख विक्रांत पाटिल सचिन बेडके समेत कई कार्यकर्ताओ ने इसका विरोध में शामिल थे ! पत्रकारों से बात करते समय मनसे अध्यक्ष ने कहा सत्ताधारियों के द्वारा इन सभी भूखंडों को बीओटी पर देकर श्रीखंड खाने की योजना है और गोरगरीब को इन जगहों पर खेलने व इस्तेमाल करने से रोकने का नायाब कारनामा है यह विकाश के नाम अपनी जेबें गरम किया जा रहे है ऐसा उन्होंने आरोप किया है ! वहीं इस विषय को लेकर सदन में भाजपा ने ओटिंग कराई और बहुमत से इस विषय को पास करा लिया है कुल मिलाकर देखा जाय तो यह चारो भूखंड अब बीओटी पर दिया जाएगा यह लगभग तय हो गया है !
आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर किया आंदोलन !
भाजपा ने बहुतमत किया पास !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका की सत्ता धारियों के द्वारा शुक्रवार को एक विशेष महासभा बुलाई गई थी जिसमें प्रमुख विषय सभी नगरसेवकों दिवाली बोनस दूसरा विषय सभी कर्मचारियों दिवाली बोनस देना तीसरा विषय था मनपा ने चार भूखण्ड को बीओटी पर देने का जैसे इस विषय पर सदन में चर्चा शुरू हुआ वैसे इस विषय के विरोध में मनसे के सभी पदाधिकारियों ने अपना विरोध जताते हुए मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन बैठकर अपना विरोध करते हुए नारे बाजी किया है !
बता दे कि शहर में हाल ही महापौर पंचम कलानी की पहल पर वी टी सी मैदान,बोट क्लब,इंदिरा गांधी मार्केट,आई डी आई कंपनी के पास के ये चार भूखंडों का मालिकाना हक मिला उसके बाद इन चारों भूखंडों के विकाश के लिए बीओटी पर देने को लेकर शुक्रवार को विशेष महासभा बुलाया गया था परंतु आज जैसे यह विषय सदन उठाया गया वैसे मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने मनसे पार्टी के शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख के साथ सचिन कदम जिल्हा अध्यक्ष प्रदीप गोडसे जिल्हा उपाध्यक्ष, संजय घुगे,मनोज सेलार शालिग्राम सोनवणे मैनुद्दीन शेख विक्रांत पाटिल सचिन बेडके समेत कई कार्यकर्ताओ ने इसका विरोध में शामिल थे ! पत्रकारों से बात करते समय मनसे अध्यक्ष ने कहा सत्ताधारियों के द्वारा इन सभी भूखंडों को बीओटी पर देकर श्रीखंड खाने की योजना है और गोरगरीब को इन जगहों पर खेलने व इस्तेमाल करने से रोकने का नायाब कारनामा है यह विकाश के नाम अपनी जेबें गरम किया जा रहे है ऐसा उन्होंने आरोप किया है ! वहीं इस विषय को लेकर सदन में भाजपा ने ओटिंग कराई और बहुमत से इस विषय को पास करा लिया है कुल मिलाकर देखा जाय तो यह चारो भूखंड अब बीओटी पर दिया जाएगा यह लगभग तय हो गया है !
No Comment to " बोट क्लब, विटीसी मैदान को बीओटी पर देने के प्रस्ताव का मनसे किया विरोध ! भाजपा ने बहुतमत किया पास ! "