दो सहेलियों ने एक साथ लगाई फांसी !
डोंबिवली-डोंबिवली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है दो सहेलियों ने एक साथ गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । आत्महत्या का कारण अभी तक अस्पष्ट नही हुआ है आगे जांच स्थानीय पुलिस कर रही हैं।
गौरतलब हो कि ऋतुजा साहेबराव कोल्हे (14) और वर्षा चिंतामण पाटिल (27) दोनों सहेलियों का नाम है। ऋतुजा स्कूल में पढ़ती थी और वर्षा तलाकशुदा थी। वह अपने पिता के घर रहती थी । ऋतुजा और वर्षा दोनों में घनिष्ठ मित्रता थी. दिनभर एकदूसरे के साथ रहती थी और रात में बगल के खाली रूम में एकसाथ सो जाती थी । सोमवार रात दोनों और ऋतुजा का 10 वर्षीय भाई तीनो साथ मे बगल के घर मे सोए हुए थे । सुबह ऋतुजा के भाई स्कूल को जाना होता इसलिए सुबह 5 बजे उसकी मां उठाने के लिए घर मे आई मगर दोनों बगल में नही मिली। रसोईघर में जाकर देखा तो सीलिंग फंखे के हुक से दोनों एकसाथ गले मे फांसी लगाए हुई थी। ऋतुजा की मां ने तुरंत चिल्लाना शुरू किया । उनकी चिल्लाहट सुनकर परिसर सभी लोग दौड़कर आए। इस घटना में पुलिसों ने पंचनामा करके एडीआर दाखिल किया है। लेकिन दोनों ने आत्महत्या करने का कदम क्यो उठाया यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। आगे की जांच मानपाड़ा पुलिस थाने की पुलिस कर रही हैं।
डोंबिवली-डोंबिवली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है दो सहेलियों ने एक साथ गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । आत्महत्या का कारण अभी तक अस्पष्ट नही हुआ है आगे जांच स्थानीय पुलिस कर रही हैं।
गौरतलब हो कि ऋतुजा साहेबराव कोल्हे (14) और वर्षा चिंतामण पाटिल (27) दोनों सहेलियों का नाम है। ऋतुजा स्कूल में पढ़ती थी और वर्षा तलाकशुदा थी। वह अपने पिता के घर रहती थी । ऋतुजा और वर्षा दोनों में घनिष्ठ मित्रता थी. दिनभर एकदूसरे के साथ रहती थी और रात में बगल के खाली रूम में एकसाथ सो जाती थी । सोमवार रात दोनों और ऋतुजा का 10 वर्षीय भाई तीनो साथ मे बगल के घर मे सोए हुए थे । सुबह ऋतुजा के भाई स्कूल को जाना होता इसलिए सुबह 5 बजे उसकी मां उठाने के लिए घर मे आई मगर दोनों बगल में नही मिली। रसोईघर में जाकर देखा तो सीलिंग फंखे के हुक से दोनों एकसाथ गले मे फांसी लगाए हुई थी। ऋतुजा की मां ने तुरंत चिल्लाना शुरू किया । उनकी चिल्लाहट सुनकर परिसर सभी लोग दौड़कर आए। इस घटना में पुलिसों ने पंचनामा करके एडीआर दाखिल किया है। लेकिन दोनों ने आत्महत्या करने का कदम क्यो उठाया यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। आगे की जांच मानपाड़ा पुलिस थाने की पुलिस कर रही हैं।
No Comment to " दो सहेलियों ने एक साथ लगाई फांसी ! "