रेलवे टीसी पर दर्ज हुआ हप्ता वसूली का एफआईआर !
रेलयात्री ने तीन रेलवे टीसी पर जबरन पैसा वसूलने का लगाया था आरोप !
मुंबई-मुंबई के बांद्रा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक रेलयात्री की शिकायत पर तीन रेलवे टीसी के खिलाफ हप्ता वसूली का एफआईआर दर्ज़ किया है। यह एफआईआर रेलयात्री से टिकट होने के बावज़ूद ज़बरन की गयी धन उगाही एवं दुर्व्यवहार को लेकर दर्ज़ किया गया है । इससे पहले भी इनके इस तरह के कई कारनामें सामने आते रहे परन्तु पहली बार किसी रेलयात्री ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है !
बांद्रा जीआरपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्री अखीरा सियारके ने लोवर परेल से पहली श्रेणी में बांद्रा पहुंचे.जहां प्लेटफार्म पर मौज़ूद रेलवेटीसी ने उनसे टिकट दिखाने को कहा. टिकट दिखाने के बाद भी यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया गया और 4000 रुपये वसूले गये। ऐसा आरोप यात्री ने जीआरपी को दिये स्टेटमेंट में दर्ज़ कराया है। वसूले गये 4000रुपये में से यात्री को 2080 रुपये की पावती दी गयी। बाकी के पैसे तीन टीसी ने आपस में बंदरबाट कर लिया। बांद्रा जीआरपी ने आइपीसी की धारा 384,341,504,34 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज़ कर मामले की छानबीन में जूट गयी है। जिन टीसी के नाम एफआईआर में दर्ज़ है उनके बांद्रा टीसी की सूची में नाम होने की पुष्टि होने के बाद ही आगे की कार्रवाई सम्भव हो पायेगी। यात्री की शिकायत पर दर्ज़ एफआईआर के बारे में जब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार जाधव से बात की गयी तो उंहोंने बताया की मामले की जांच गम्भीरता पूर्वक की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जायेगी । इसके बाद जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। स्टेशन अधीक्षक से इस मामले पर फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। बता दे रेलवे टीसी का एक ऐसा पोस्ट है जो हमेशा किसी न किसी तरह से हमेशा सुर्खियों में रहता है इनकी हमेशा अलग अलग शिकायते भी सामने आते रहता है लेकिन इस बार की शिकायत ऐसी है कि जो हप्ता वसूली जैसा मामला है इस लिए ऐसे लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिय ताकि दोबारा इस तरह से किसी दूसरे रेलयात्री के साथ ऐसा करने की हिम्मत कोई न करे !
रेलयात्री ने तीन रेलवे टीसी पर जबरन पैसा वसूलने का लगाया था आरोप !
मुंबई-मुंबई के बांद्रा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक रेलयात्री की शिकायत पर तीन रेलवे टीसी के खिलाफ हप्ता वसूली का एफआईआर दर्ज़ किया है। यह एफआईआर रेलयात्री से टिकट होने के बावज़ूद ज़बरन की गयी धन उगाही एवं दुर्व्यवहार को लेकर दर्ज़ किया गया है । इससे पहले भी इनके इस तरह के कई कारनामें सामने आते रहे परन्तु पहली बार किसी रेलयात्री ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है !
बांद्रा जीआरपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्री अखीरा सियारके ने लोवर परेल से पहली श्रेणी में बांद्रा पहुंचे.जहां प्लेटफार्म पर मौज़ूद रेलवेटीसी ने उनसे टिकट दिखाने को कहा. टिकट दिखाने के बाद भी यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया गया और 4000 रुपये वसूले गये। ऐसा आरोप यात्री ने जीआरपी को दिये स्टेटमेंट में दर्ज़ कराया है। वसूले गये 4000रुपये में से यात्री को 2080 रुपये की पावती दी गयी। बाकी के पैसे तीन टीसी ने आपस में बंदरबाट कर लिया। बांद्रा जीआरपी ने आइपीसी की धारा 384,341,504,34 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज़ कर मामले की छानबीन में जूट गयी है। जिन टीसी के नाम एफआईआर में दर्ज़ है उनके बांद्रा टीसी की सूची में नाम होने की पुष्टि होने के बाद ही आगे की कार्रवाई सम्भव हो पायेगी। यात्री की शिकायत पर दर्ज़ एफआईआर के बारे में जब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार जाधव से बात की गयी तो उंहोंने बताया की मामले की जांच गम्भीरता पूर्वक की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जायेगी । इसके बाद जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। स्टेशन अधीक्षक से इस मामले पर फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। बता दे रेलवे टीसी का एक ऐसा पोस्ट है जो हमेशा किसी न किसी तरह से हमेशा सुर्खियों में रहता है इनकी हमेशा अलग अलग शिकायते भी सामने आते रहता है लेकिन इस बार की शिकायत ऐसी है कि जो हप्ता वसूली जैसा मामला है इस लिए ऐसे लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिय ताकि दोबारा इस तरह से किसी दूसरे रेलयात्री के साथ ऐसा करने की हिम्मत कोई न करे !
No Comment to " रेलवे टीसी पर दर्ज हुआ हप्ता वसूली का एफआईआर ! तीन टीसी ने एक रेलयात्री से वसूले चार हजार ! "