मामूली विवाद में छोटे भाई ने की अपने ही बड़े भाई पेचकस गोदकर की हत्या !
क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के आरोपी भाई को किया गिरफ्तार !
हत्या के बाद आर्डनेंस फैक्ट्री के जंगल मे छुपा था आरोपी !
अम्बरनाथ-अंबरनाथ में दिल दहला देने वाली घटना घटी है,खून का रिश्ता ही जब खून का प्यासा हो गया और आपसी विवाद के चलते कल देर रात 11.30 बजे के दरम्यान छोटे भाई वीरेन हरिजन ने अपने बड़े भाई गणेश हरिजन की पेचकस से गोद-गोद कर हत्या कर फरार हो गया था।गणेश की पत्नी की शिकायत पर अम्बरनाथ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।हत्या के आरोपी वीरेन हरिजन को पकड़ने के लिए अम्बरनाथ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम दोनो जुटी हुई थी और 24 घंटे के अंतराल कराई ब्रांच के सीनियर पीआय महेश तरडे की अगुवाई वाली टीम ने हत्या के आरोपी वीरेन हरिजन को अम्बरनाथ के आर्डनेंस फैक्ट्री के जंगलों की झाड़ियों से ढूढ़ कर दबोच लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बरनाथ के लेबर कालोनी,पेरुमल के घर के समीप रहने वाले गणेश हरिजन का उसके छोटे भाई वीरेन से दो दिन पहले आपसी वाद-विवाद हो गया था,इसी नाराजगी के चलते कल देर रात वीरेन अपने बड़े भाई के घर आया और दोनो के बीच वापस झगड़ा शुरू हो गया इसी से नाराज वीरेन से "स्क्रू ड्राईवर " से गणेश के गले पर सपासप कई वार किया जिससे गणेश की घर मे ही दर्दनाक मौत हो गयी,बड़े भाई को मृत देख छोटा भाई वीरेन फरार हो गया।पत्नी भुवनेश्वरी गणेश हरिजन की शिकायत पर अम्बरनाथ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई थी।हत्या के इस मामले के आरोपी वीरेन को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच प्रमुख सीनियर पीआय महेश तरडे ने दो टीम गठित की एक टीम को रेलवे स्टेशन परिसर में तैनात किया तो दूसरी टीम को शहर के संदिग्ध इलाको में तैनात किया।इसी बीच मुखबिर के जरिये सीनियर पीआय महेश तरडे को सूचना मिली कि हत्या का आरोपी वीरेन "आर्डनेंस फैक्ट्री" के जंगल की झाड़ियों में छुपा हुआ है।महेश तरडे के साथ एपीआई युवराज सालगुडे,श्री कृष्ण नवले,गणेश तोरगल व अन्य मातहत पुलिस कर्मियों ने रात के समय टार्च की मदद से जंगल की झाड़ियां खंगालने में जुट गए ,पुलिस की आहट मिलते ही वीरेन भागने का प्रयास किया और पुलिस की टीम ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।हत्या के 24 घंटे के अंतराल आरोपी पकड़े जाने से अम्बरनाथ पुलिस को राहत मिली है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के आरोपी भाई को किया गिरफ्तार !
हत्या के बाद आर्डनेंस फैक्ट्री के जंगल मे छुपा था आरोपी !
अम्बरनाथ-अंबरनाथ में दिल दहला देने वाली घटना घटी है,खून का रिश्ता ही जब खून का प्यासा हो गया और आपसी विवाद के चलते कल देर रात 11.30 बजे के दरम्यान छोटे भाई वीरेन हरिजन ने अपने बड़े भाई गणेश हरिजन की पेचकस से गोद-गोद कर हत्या कर फरार हो गया था।गणेश की पत्नी की शिकायत पर अम्बरनाथ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।हत्या के आरोपी वीरेन हरिजन को पकड़ने के लिए अम्बरनाथ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम दोनो जुटी हुई थी और 24 घंटे के अंतराल कराई ब्रांच के सीनियर पीआय महेश तरडे की अगुवाई वाली टीम ने हत्या के आरोपी वीरेन हरिजन को अम्बरनाथ के आर्डनेंस फैक्ट्री के जंगलों की झाड़ियों से ढूढ़ कर दबोच लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बरनाथ के लेबर कालोनी,पेरुमल के घर के समीप रहने वाले गणेश हरिजन का उसके छोटे भाई वीरेन से दो दिन पहले आपसी वाद-विवाद हो गया था,इसी नाराजगी के चलते कल देर रात वीरेन अपने बड़े भाई के घर आया और दोनो के बीच वापस झगड़ा शुरू हो गया इसी से नाराज वीरेन से "स्क्रू ड्राईवर " से गणेश के गले पर सपासप कई वार किया जिससे गणेश की घर मे ही दर्दनाक मौत हो गयी,बड़े भाई को मृत देख छोटा भाई वीरेन फरार हो गया।पत्नी भुवनेश्वरी गणेश हरिजन की शिकायत पर अम्बरनाथ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई थी।हत्या के इस मामले के आरोपी वीरेन को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच प्रमुख सीनियर पीआय महेश तरडे ने दो टीम गठित की एक टीम को रेलवे स्टेशन परिसर में तैनात किया तो दूसरी टीम को शहर के संदिग्ध इलाको में तैनात किया।इसी बीच मुखबिर के जरिये सीनियर पीआय महेश तरडे को सूचना मिली कि हत्या का आरोपी वीरेन "आर्डनेंस फैक्ट्री" के जंगल की झाड़ियों में छुपा हुआ है।महेश तरडे के साथ एपीआई युवराज सालगुडे,श्री कृष्ण नवले,गणेश तोरगल व अन्य मातहत पुलिस कर्मियों ने रात के समय टार्च की मदद से जंगल की झाड़ियां खंगालने में जुट गए ,पुलिस की आहट मिलते ही वीरेन भागने का प्रयास किया और पुलिस की टीम ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।हत्या के 24 घंटे के अंतराल आरोपी पकड़े जाने से अम्बरनाथ पुलिस को राहत मिली है।
No Comment to " मामूली विवाद में छोटे भाई ने की अपने ही बड़े भाई पेचकस गोदकर की हत्या ! "