हप्ता वसूली के मामले में मनपा सभागृह नेता हुये गिरफ्तार !
कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक सरदार ने बिल्डर से मांगे थे चार लाख !
मोबाईल क्लिप के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला !
मनपा अधिकारी रणखांब को पैसे देने की हुई है बात !
भिवंडी- भिवंडी मनपा सभागृह नेता व कांग्रेस नगरसेवक मतलूब अफजल सरदार को बिल्डर से हफ्ता मांगने के आरोप में शुक्रवार की रात शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मतलूब सरदार की गिरफ्तारी से कांग्रेस पार्टी व मनपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर स्थिति पीरानीपाड़ा में बिल्डर का व्यवसाय करने वाले सलीम अब्दुल हाफिज अंसारी ने शांतिनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह पीरानीपाड़ा में नूर अपार्टमेंट नामक बिल्डिंग का निर्माण कर रहे है, जिसे गैर कानूनी बता कर उसे चालू रखने के लिए कांग्रेस नगरसेवक मतलूब सरदार ने बिल्डर से मार्च 2017 से अक्टूबर 2018 के दरमियान हफ्ता मांग कर चार लाख रूपये लिए थे ।बिल्डिंग बचाने के नाम पर और पैसे की मांग करने के साथ रणखांब साहब को पैसा देने की बात कही। बार बार पैसे की मांग से परेशान होकर बिल्डर सलीम अब्दुल हफीज अंसारी ने मोबाइल का क्लिप सुना कर शुक्रवार की शाम शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शांतिनगर पुलिस के एपीआई दुर्गेश दुबे ने सभी शिकायत की सत्यता को जांच कर मनपा सुभागृह नेता मतलूब अफजल सरदार के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 384 व 385 के तहत मामला दर्ज कर रात में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को मतलूब सरदार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने नगरसेवक मतलूब सरदार को 26 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक सरदार ने बिल्डर से मांगे थे चार लाख !
मोबाईल क्लिप के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला !
मनपा अधिकारी रणखांब को पैसे देने की हुई है बात !
भिवंडी- भिवंडी मनपा सभागृह नेता व कांग्रेस नगरसेवक मतलूब अफजल सरदार को बिल्डर से हफ्ता मांगने के आरोप में शुक्रवार की रात शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मतलूब सरदार की गिरफ्तारी से कांग्रेस पार्टी व मनपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर स्थिति पीरानीपाड़ा में बिल्डर का व्यवसाय करने वाले सलीम अब्दुल हाफिज अंसारी ने शांतिनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह पीरानीपाड़ा में नूर अपार्टमेंट नामक बिल्डिंग का निर्माण कर रहे है, जिसे गैर कानूनी बता कर उसे चालू रखने के लिए कांग्रेस नगरसेवक मतलूब सरदार ने बिल्डर से मार्च 2017 से अक्टूबर 2018 के दरमियान हफ्ता मांग कर चार लाख रूपये लिए थे ।बिल्डिंग बचाने के नाम पर और पैसे की मांग करने के साथ रणखांब साहब को पैसा देने की बात कही। बार बार पैसे की मांग से परेशान होकर बिल्डर सलीम अब्दुल हफीज अंसारी ने मोबाइल का क्लिप सुना कर शुक्रवार की शाम शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शांतिनगर पुलिस के एपीआई दुर्गेश दुबे ने सभी शिकायत की सत्यता को जांच कर मनपा सुभागृह नेता मतलूब अफजल सरदार के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 384 व 385 के तहत मामला दर्ज कर रात में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को मतलूब सरदार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने नगरसेवक मतलूब सरदार को 26 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।
No Comment to " हप्ता वसूली के मामले में मनपा सभागृह नेता हुये गिरफ्तार ! "