मेमसाहब बिल्डिंग का स्लैब गिरने से तीन की मौत तीन घायल !
मलबा में हटाने में जुटे फायर ब्रिगेड की टीम !
मनपा के बैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर राजा रिजवानी के भाई की क्लिनिक पर गिरा था स्लैब !
उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के शिवाजी चौक से थोड़ी दूर पर दोपहर 2:30 बजे के करीब इंदिरा गांधी मार्केट, महाराजा हाल के पास की मेमसाहब बिल्डिंग का स्लैब गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत व 3 लोगों की जख्मी होने की खबर आई है सभी घायलों का सेंट्रल अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है ! मलबा हटाने में जुटे फायर ब्रिगेड की टीम !
बता दे कि उल्हासनगर मनपा के बैद्यकीय अधिकारी राजा रिजवानी के भाई की साई आशीर्वाद क्लिनिक था उस बिल्डिंग का नाम मेमसाहब बिल्डिंग है क्लिनिक के ऊपर के महले पर कोई रिपेरिंग का काम चल रहा था तभी उस महले का स्लैब क्लिनिक के मरीजों के ऊपर आ गिरा इसमें डॉक्टर समेत आठ लोग फस गए थे इसकी सूचना मिलते ही मनपा की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच कर बचाव में जुटी उन्होंने कुछ को बाहर निकाला जिसमें तीन लोगों की मौत हों गई तो बाकी घायलों का ईलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल भेजा गया है जहाँ पर उनका इलाज किया जा रहा है अभी कोई दबे है तो नही है उनको बचाने के लिए फायर ब्रिगेड के लोग मलबा हटाने में जुटे है खबर लिखे जाने तक कार्यवाई चालू है इस लिए घटना के पीछे की सही वजह जांच होने के बाद ही स्पष्ट होगा पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है !
मलबा में हटाने में जुटे फायर ब्रिगेड की टीम !
मनपा के बैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर राजा रिजवानी के भाई की क्लिनिक पर गिरा था स्लैब !
उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के शिवाजी चौक से थोड़ी दूर पर दोपहर 2:30 बजे के करीब इंदिरा गांधी मार्केट, महाराजा हाल के पास की मेमसाहब बिल्डिंग का स्लैब गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत व 3 लोगों की जख्मी होने की खबर आई है सभी घायलों का सेंट्रल अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है ! मलबा हटाने में जुटे फायर ब्रिगेड की टीम !
बता दे कि उल्हासनगर मनपा के बैद्यकीय अधिकारी राजा रिजवानी के भाई की साई आशीर्वाद क्लिनिक था उस बिल्डिंग का नाम मेमसाहब बिल्डिंग है क्लिनिक के ऊपर के महले पर कोई रिपेरिंग का काम चल रहा था तभी उस महले का स्लैब क्लिनिक के मरीजों के ऊपर आ गिरा इसमें डॉक्टर समेत आठ लोग फस गए थे इसकी सूचना मिलते ही मनपा की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच कर बचाव में जुटी उन्होंने कुछ को बाहर निकाला जिसमें तीन लोगों की मौत हों गई तो बाकी घायलों का ईलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल भेजा गया है जहाँ पर उनका इलाज किया जा रहा है अभी कोई दबे है तो नही है उनको बचाने के लिए फायर ब्रिगेड के लोग मलबा हटाने में जुटे है खबर लिखे जाने तक कार्यवाई चालू है इस लिए घटना के पीछे की सही वजह जांच होने के बाद ही स्पष्ट होगा पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है !
No Comment to " मेमसाहब बिल्डिंग का स्लैब गिरने से तीन की मौत तीन घायल ! "